Honda Hornet 2.0 Launched: होंडा हॉर्नेट 2.0 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.26 लाख रुपये

होंडा मोटरसाइकिल (HONDA MOTORCYCLE) ने भारत में नई हॉर्नेट 2.0 को लॉन्च कर दिया है, इसे 1.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। होंडा हॉर्नेट 2.0 के साथ ही कंपनी 180 - 200 सीसी सेगमेंट में भी प्रवेश कर लिया है।

Honda Hornet 2.0 Launched: होंडा हॉर्नेट 2.0 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.26 लाख रुपये

होंडा हॉर्नेट 2.0 कंपनी की बिक्री सिंतबर के पहले हफ्ते से शुरू कर दी जायेगी। होंडा हॉर्नेट 2.0 को नया दमदार, स्पोर्टी वा आधुनिक लुक दिया गया है। होंडा हॉर्नेट 2.0 में सभी तरफ एलईडी लाइटिंग दी गयी है जिसमें नई एलईडी हेडलैंप, नए एलईडी विन्कर्स तथा एक्स आकार की एलईडी टेल लैंप दी गयी है।

Honda Hornet 2.0 Launched: होंडा हॉर्नेट 2.0 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.26 लाख रुपये

कंपनी का कहना है कि हॉर्नेट 2.0 में नई स्प्लिट सीट, नया की ऑन टैंक, नई डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो गियर पोजीशन इंडिकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, बैटरी वाल्टमीटर जैसी जानकारी देता है। इसके साथ ही इंजन स्टॉप स्विच, हजार्ड स्विच दिया गया है।

MOST READ: होंडा एक्टिवा, शाइन सहित नौ बाइक व स्कूटर की कीमत में हुई वृद्धिMOST READ: होंडा एक्टिवा, शाइन सहित नौ बाइक व स्कूटर की कीमत में हुई वृद्धि

Honda Hornet 2.0 Launched: होंडा हॉर्नेट 2.0 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.26 लाख रुपये

इसके स्पोर्टी डिजाईन को और निखारने के लिए छोटा मफलर व स्पोर्टी नया अलॉय व्हील डिजाईन दिया गया है। इसमें सील चेन भी दिया गया है जिस वजह से बार-बार एडजस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती तथा मेटेनेंस खर्च भी कम पड़ता है।

Honda Hornet 2.0 Launched: होंडा हॉर्नेट 2.0 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.26 लाख रुपये

हॉर्नेट 2.0 में बीएस6 अनुसरित 184 सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड, होंडा ईको तकनीक वाला इंजन लगाया गया है, जो 17 बीएचपी का पॉवर व 16।1 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 5 गियरबॉक्स क्गायाए गये गये हैं तथा शुरू करने के लिए इलेक्ट्रिक स्टार्ट तकनीक दी गयी है।

MOST READ: बेटे को परीक्षा दिलाने पिता ने साइकिल से तय किया 105 किमी का सफरMOST READ: बेटे को परीक्षा दिलाने पिता ने साइकिल से तय किया 105 किमी का सफर

Honda Hornet 2.0 Launched: होंडा हॉर्नेट 2.0 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.26 लाख रुपये

इसमें ब्रेकिंग के लिए डुअल पेटल डिस्क ब्रेक दिया गया है, इसके साथ सिंगल चैनल एबीएस भी जोड़ा गया है। संस्पेंसन के लिए सामने अपसाइड डाउन फोर्क दिया गया है जिसे गोल्डन रंग में रखा गया है, पीछे मोनोशॉक ओब्जर्बर लगाया गया है।

Honda Hornet 2.0 Launched: होंडा हॉर्नेट 2.0 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.26 लाख रुपये

नई हॉर्नेट 2.0 में सामने 110 मिमी का तथा पीछे 140 मिमी का टायर लगाया गया है। कंपनी इस बाइक में 6 साल की वारंटी प्रदान कर रही है जिसमें 3 साल स्टैण्डर्ड तथा 3 साल का वैकल्पिक एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है। इसका वजन 142 किलोग्राम रखा गया है तथा 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

MOST READ: अपनी पहली कार मारुति 800 फिर से वापस चाहते हैं सचिन तेंदुलकरMOST READ: अपनी पहली कार मारुति 800 फिर से वापस चाहते हैं सचिन तेंदुलकर

Honda Hornet 2.0 Launched: होंडा हॉर्नेट 2.0 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.26 लाख रुपये

हॉर्नेट 2.0 को कुल चार रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है जिसमें ब्लैक, रेड मेटैलिक, ग्रे मेटैलिक तथा ब्लू मेटैलिक शामिल है। हॉर्नेट 2.0 भारतीय बाजार में बजाज पल्सर एनएस200 तथा टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी को टक्कर देने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Hornet 2.0 Launched In India. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, August 27, 2020, 13:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X