Honda H’Ness CB 350 Dispatches: होंडा हाईनेस सीबी 350 का उत्पादन शुरू, जल्द पहुँचेगी डीलरशिप

होंडा हाईनेस सीबी 350 (Honda H'ness CB350) को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है, इस बाइक को 1.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। अब होंडा हाईनेस सीबी 350 का प्रोडक्शन शुरू कर दिया गया है, कंपनी ने इसकी पहली खेप डीलरशिप के लिए भेज दी है। आएं वाले दिनों में इसकी डिलीवरी शुरू हो सकती है।

Honda H’Ness CB 350 Dispatches: होंडा हाईनेस सीबी 350 का उत्पादन शुरू, जल्द पहुँचेगी डीलरशिप

होंडा हाईनेस सीबी 350 का उत्पादन कंपनी ने मानेसर, हरियाणा स्थित प्लांट में शुरू कर दिया गया है। कंपनी इस रेट्रो बाइक को अपने प्रीमियम सेल्स नेटवर्क बिगविंग के माध्यम से बेचीं जा रही है तथा इस पोर्टफोलियो की तीसरी बीएस6 बाइक है। होंडा हाईनेस सीबी 350 को दो वैरिएंट डीएलएक्स व डीएलएक्स प्रो में उतारा गया है, टॉप वैरिएंट की कीमत 1.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Honda H’Ness CB 350 Dispatches: होंडा हाईनेस सीबी 350 का उत्पादन शुरू, जल्द पहुँचेगी डीलरशिप

होंडा हाईनेस को कंपनी ने कई नए और आकर्षक फीचर्स के साथ लॉन्च किया है जिसके कारण यह 350 सीसी रेंज की अन्य बाइक से काफी अलग और अपडेटेड है। इस बाइक को कुल छह रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है, हाल ही में इस बाइक को हमनें रिव्यू किया है, पूरा रिव्यू पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Honda H’Ness CB 350 Dispatches: होंडा हाईनेस सीबी 350 का उत्पादन शुरू, जल्द पहुँचेगी डीलरशिप

होंडा हाईनेस के डिजाइन की बात करें तो यह एक क्रूजर बाइक है। इसमें डुअल टोन बॉडी पेंट, डुअल क्रोम फिनिश हॉर्न, स्प्लिट एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललैंप, क्रोम फिनिश फ्रंट व रियर मडगार्ड, क्रोम फिनिश साइलेंसर दिया गया है। बाइक के लिए एक विशेष मोबाइल एप्लीकेशन भी दिया गया है जिसे बाइक से कनेक्ट करने पर वॉइस असिस्टेंट की मदद से कंट्रोल किया जा सकता है।

Honda H’Ness CB 350 Dispatches: होंडा हाईनेस सीबी 350 का उत्पादन शुरू, जल्द पहुँचेगी डीलरशिप

ब्लूटूथ हेडसेट वाले हेलमेट को भी बाइक के ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जा सकता है। इस फीचर से म्यूजिक प्लेबैक, इनकमिंग कॉल, मैसेज और नेविगेशन जैसे फीचर्स का लाभ उठाया जा सकता है। अन्य टेक्निकल फीचर्स की बात करें तो इसमें एचएसटीसी (होंडा सलेक्टेबल टार्क कंट्रोल) सिस्टम दिया गया है।

Honda H’Ness CB 350 Dispatches: होंडा हाईनेस सीबी 350 का उत्पादन शुरू, जल्द पहुँचेगी डीलरशिप

होंडा हाईनेस सीबी 350 में 348.36 सीसी का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 20.8 बीएचपी की पॉवर और 30 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक में डुअल चैनल एबीएस के साथ डुअल डिस्क ब्रेक दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए इसमें 310 मिमी का डिस्क ब्रेक तथा पीछे 240 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है।

Honda H’Ness CB 350 Dispatches: होंडा हाईनेस सीबी 350 का उत्पादन शुरू, जल्द पहुँचेगी डीलरशिप

इस बाइक में सामने 19 इंच के तथा पीछे 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गये हैं, जिन्हें ब्लैक रंग में रखा गया है। होंडा हाईनेस सीबी 350 का वजन 181 किलोग्राम है। यह कंपनी की इस सेगमेंट में पहली बाइक है तथा बाजार में रॉयल एनफील्ड, जावा स्टैण्डर्ड तथा बेनेली इम्पीरियल 400 को टक्कर देती है।

Honda H’Ness CB 350 Dispatches: होंडा हाईनेस सीबी 350 का उत्पादन शुरू, जल्द पहुँचेगी डीलरशिप

अब जब होंडा हाईनेस सीबी 350 डीलरशिप के लिए निकल चुकी है तो माना जा सकता है कि इस त्योहारी सीजन में इसकी डिलीवरी शुरू हो सकती है। इसके साथ ही कंपनी ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह की फाइनेंस स्कीम पेश की है। इसमें 1,000 रुपये तक की बचत, 100 प्रतिशत फाइनेंस, 7।99 प्रतिशत तक कम ब्याज दर और 50 प्रतिशत ईएमआई के साथ-साथ डेबिट और क्रेडिट कार्ड के उपयोग पर 50,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर भी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda H’Ness CB 350 Dispatches. Read in Hindi.
Story first published: Monday, October 19, 2020, 20:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X