Honda Goldwing New Feature: होंडा गोल्डविंग में दिया जाएगा राडार आधारित अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल

दुनिया भर में कार सेफ्टी लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन अभी भी बाइक में सुरक्षा फीचर्स अभी उस स्तर पर नहीं पहुंच पाए हैं। राडार आधारित अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर वर्तमान में सिर्फ कुछ ही बाइक में उपलब्ध है और बा जल्द ही इसे होंडा गोल्डविंग में लाया जा सकता है।

Honda Goldwing New Feature: होंडा गोल्डविंग में दिया जाएगा राडार आधारित अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल

नई होंडा गोल्डविंग की कई तस्वीरें सामने आई है जिसमें बाइक में राडार आधारित अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल पर काम करते हुए देखा जा सकता है। जैसे कि तस्वीरों में देखा जा सकता है कि राडार सेंसर को बाइक के बड़े हेडलैंप के बीच में रखा जाना है, इस जगह पर खाली जगह है जिस वजह से वहां आसानी से यह उपकरण लगाया जा सकता है।

Honda Goldwing New Feature: होंडा गोल्डविंग में दिया जाएगा राडार आधारित अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल

यहां पर आसानी से इसे छुपाया जा सकता है जिस वजह से यह बाइक का लुक बिगाड़े बिना काम कर सकता है। साथ ही यह भी जानकारी सामने आई है कि राडार सेंसर व बॉडीवर्क के बीच की जगह को भरने के लिए स्पोंज टाइप मटेरियल का उपयोग किया जाएगा, ताकि वाइब्रेशन को कम किया जा सके।

Honda Goldwing New Feature: होंडा गोल्डविंग में दिया जाएगा राडार आधारित अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल

यह राडार आधारित अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल फीचर वर्तमान में डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 व आगामी बीएमडब्ल्यू मोटरसाइकिल में उपलब्ध कराया जाएगा, जो कि कंपनी व बोश द्वारा बनाया गया था, इस वजह से नई होंडा गोल्डविंग में भी बोश का राडार सेंसर दिया जाएगा। कंपनी की कारों में वर्तमान में बोश का ही राडार सेंसर लगा है।

Honda Goldwing New Feature: होंडा गोल्डविंग में दिया जाएगा राडार आधारित अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल

हालांकि कंपनी ने इस बारें में कुछ जानकारी नहीं दी है, माना जा रहा है कि 2022 होंडा गोल्डविंग को नई हाई तकनीक दी जा सकती है। ऐसे में यह ट्रेंड बढ़ते हुए दिख रहा है और आने वाले समय में अधिक से अधिक बाइक में यह सुरक्षा फीचर देखा जा सकता है।

Honda Goldwing New Feature: होंडा गोल्डविंग में दिया जाएगा राडार आधारित अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल

हाल ही में खबर आई थी कि होंडा गोल्डविंग को एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ पेश करने वाली है। इसकी मदद से राइडर बाइक से ही अपने स्मार्टफोन के कई सारे फीचर्स को चला पाएगा। इन फीचर्स में म्यूजिक, फोन कॉल्स और मैसेजिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं, जो कि एक एंड्रॉयड फोन में मिलते हैं।

Honda Goldwing New Feature: होंडा गोल्डविंग में दिया जाएगा राडार आधारित अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल

ध्यान देने वाली बात यह है कि इस बाइक में पहले से ही एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी दे रखी है। कंपनी ने साल 2017 में ही इसमेंं एप्पल कारप्ले का फीचर दिया था। इसके साथ ही इस बाइक में चार अलग-अलग राइडिंग मोड दिए गए हैं, जिनमें नेमली टूर, स्पोर्ट, इकोनॉमी और रेन मोड शामिल हैं।

Honda Goldwing New Feature: होंडा गोल्डविंग में दिया जाएगा राडार आधारित अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल

होंडा मोटसाइकिल इंडिया अपनी गोल्ड विंग बाइक को भारतीय बाजार में 27.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेच रही है। गोल्ड विंग के इंजन की बात करें तो इस बाइक में 1,833 सीसी का ताकतवर फ्लैट-सिक्स इंजन दिया गया है। यह इंजन 5,500 आरपीएम पर 123 बीएचपी की पॉवर और 4,500 आरपीएम पर 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Source: Bennetts

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Goldwing to have radar-based adaptive cruise control. Read in India.
Story first published: Saturday, November 28, 2020, 16:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X