Honda Files Patent Of Electric Bike: होंडा ने इलेक्ट्रिक बाइक का पेटेंट किया फाइल, ऐसी दिखती है बाइक

होंडा मोटरसाइकिल सीबीआर 125आर पर आधारित इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को तैयार कर रही है। हाल ही में कंपनी ने एक नए बाइक के स्केच का पेटेंट करवाया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक के पेटेंट की तस्वीरें इंटरनेट रही हैं। पेटेंट की तस्वीरों से पता चलता है कि यह बाइक काफी हद तक होंडा सीबीआर 125आर से प्रेरित है। बाइक का चेसिस और डिजाइन सीबीआर 125 से काफी मिलता है।

Honda Files Patent Of Electric Bike: होंडा ने इलेक्ट्रिक बाइक का पेटेंट किया फाइल, ऐसी दिखती है बाइक

पेटेंट के डिजाइन से पता चलता है कि कंपनी ने इस बाइक के डिजाइन को अंतिम रूप दे दिया है। उम्मीद है कंपनी ने इस मॉडल पर काम करना भी शुरू कर दिया होगा। हालांकि पेटेंट से संबंधित कोई आधिकारिक जानकारी अभी नहीं मिली है इसलिए नाम और अन्य जानकारियों का खुलासा नहीं हुआ है।

Honda Files Patent Of Electric Bike: होंडा ने इलेक्ट्रिक बाइक का पेटेंट किया फाइल, ऐसी दिखती है बाइक

होंडा सीबीआर 125आर में 125 cc का इंजन लगाया गया है जो 13 bhp की पॉवर उत्पन्न करती है। इस बाइक की टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रतिघंटा है। हालांकि, इलेक्ट्रिक बाइक का पॉवरट्रेन क्या होगा, इसका खुलासा आने वाले समय में हो सकता है।

Honda Files Patent Of Electric Bike: होंडा ने इलेक्ट्रिक बाइक का पेटेंट किया फाइल, ऐसी दिखती है बाइक

बता दें कि कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही एक रेट्रो स्कूटर के भी डिजाइन का पेटेंट करवाया है। होंडा ने बताया है कि यह नियो रेट्रो स्कूटर है जो आने वाले नए स्कूटर का आधार है। इसी के डिजाइन पर कंपनी नया स्कूटर तैयार करेगी।

Honda Files Patent Of Electric Bike: होंडा ने इलेक्ट्रिक बाइक का पेटेंट किया फाइल, ऐसी दिखती है बाइक

स्कूटर में आगे और पीछे बड़े पहिये दिए गए हैं आगे के पहिये में डिस्क ब्रेक लगाया गया है जबकि पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन देखा जा सकता है। स्कूटर के अलॉय व्हील का डिजाइन काफी अलग है।

Honda Files Patent Of Electric Bike: होंडा ने इलेक्ट्रिक बाइक का पेटेंट किया फाइल, ऐसी दिखती है बाइक

इसके एग्जॉस्ट का डिजाइन स्लैशड आउट है जो काफी अलग है। स्कूटर में हेडलाइट नहीं दिया गया है, हेडलाइट के जगह बड़ा विंडस्क्रीन लगाया गया है। स्कूटर में इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है।

Honda Files Patent Of Electric Bike: होंडा ने इलेक्ट्रिक बाइक का पेटेंट किया फाइल, ऐसी दिखती है बाइक

हमारे अंदाज से स्कूटर में फ्लोटिंग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता जोकि आजकल महंगी कारों में देखने को मिलता है। स्कूटर के हैंडल बार पर दोनों तरफ कुछ कंट्रोल बटन देखे जा सकते हैं जो हेडलाइट, इंडिकेटर और फीचर्स को कंट्रोल करने के लिए दिए गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda files patent of CBR 250R based electric motorcycle details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, August 19, 2020, 19:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X