Honda Expanding BigWing Topline Network: होंडा ने खोले दो नए बिग विंग टॉपलाइन शोरूम, जानें कहां

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज अपने 'बिग विंग' टॉपलाइन नेटवर्क का विस्तार मुंबई और बेंगलुरु में किया है। इस विस्तार के तहत हर एक शहर में एक नया शोरूम और एक नया सर्विस सेंटर खोला गया है। कंपनी ने अपना पहला बिग विंग टॉपलाइन डीलरशिप पिछले साल गुरुग्राम में शुरू किया था।

Honda Expending BigWing Topline Network: होंडा ने खोले दो नए बिग विंग टॉपलाइन शोरूम, जानें कहां

होंडा अपने बिग विंग और बिग विंग टॉपलाइन नेटवर्क के माध्यम से अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिलों को बेचती है। अब से होंडा मोटरसाइकिल इंडिया अपने बिगविंग डीलरशिप से मिड-साइज़ मोटरसाइकिल यानी 500 सीसी तक की बाइक्स को बेचेगी।

Honda Expending BigWing Topline Network: होंडा ने खोले दो नए बिग विंग टॉपलाइन शोरूम, जानें कहां

वहीं बिग विंग टॉपलाइन डीलरशिप के माध्यम से हाइनेस सीबी 350, 2020 सीबीआर1000आरआर-आर फायरब्लेड, 2020 सीबीआर1000आरआर-आर फायरब्लेड एसपी और 2020 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स सहित संपूर्ण प्रीमियम रेंज की बिक्री करेगी।

MOST READ: महिंद्रा थार को डीसी ने किया रिडिजाइन, देखें तस्वीरेंMOST READ: महिंद्रा थार को डीसी ने किया रिडिजाइन, देखें तस्वीरें

Honda Expending BigWing Topline Network: होंडा ने खोले दो नए बिग विंग टॉपलाइन शोरूम, जानें कहां

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भी आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी में फाइनेंस योजनाओं की शुरुआत की है। ग्राहक सीमित अवधि के लिए मोटरसाइकिल की ऑन-रोड कीमत पर 100 प्रतिशत फाइनेंस का लाभ उठा सकते हैं।

Honda Expending BigWing Topline Network: होंडा ने खोले दो नए बिग विंग टॉपलाइन शोरूम, जानें कहां

कंपनी द्वारा हाल ही में लॉन्च हुई होंडा हाइनेस सीबी350 को 5.6 प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया की ब्याज दर प्रचलित बाजार दरों की लगभग आधी है, जिसके परिणामस्वरूप 43,000 रुपये तक की बचत होती है।

MOST READ: एमजी जेडएस पेट्रोल टेस्टिंग के दौरान आई नजर, नई जानकारियाँ आई सामनेMOST READ: एमजी जेडएस पेट्रोल टेस्टिंग के दौरान आई नजर, नई जानकारियाँ आई सामने

Honda Expending BigWing Topline Network: होंडा ने खोले दो नए बिग विंग टॉपलाइन शोरूम, जानें कहां

ग्राहक 4,999 रुपये की सस्ती ईएमआई योजना का विकल्प भी चुन सकते हैं। आपको बता दें कि नई होंडा हाईनेस सीबी350 को भारत में 8 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इस बाइक को दो वैरिएंट डीएलएक्स और डीएलएक्स प्रो वेरिएंट में उपलब्ध कराया है।

Honda Expending BigWing Topline Network: होंडा ने खोले दो नए बिग विंग टॉपलाइन शोरूम, जानें कहां

जहां इसके डीएलएक्स वैरिएंट को 1.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है, वहीं इसके डीएलएक्स प्रो वैरिएंट की कीमत 1.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। होंडा हाईनेस सीबी350 में 348.36 सीसी, 4-स्ट्रोक, ओएचसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, आई इंजन लगाया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Expanding Its Bigwing Topline Network Opened Two New Showroom Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X