YouTube

Motorcycle Racing Championship: नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप में होंडा के रेसरों ने मारी बाजी

तमिल नाडु के त्रिची में चल रहे 2020 इंडियन नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप का रविवार को समापन हो गया। इस रेस में होंडा की रेसिंग टीम उम्दा प्रदर्शन करते हुए 7 पोडियम और 2 पदक हासिल किये हैं। इस रेस में 150 सीसी से 250 सीसी के बाइक को शामिल किया गया था। रेस के पहले दिन होंडा इरुला रेसिंग टीम के माहिर रेसर राजीव सेतु ने 165 सीसी रेस को जित कर टीम को पहला पदक दिलाया था।

Motorcycle Racing Championship: नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप में होंडा के रेसरों ने मारी बाजी

रविवार को रेस के आखिरी दिन त्रिची मथाना कुमार ने 165 सीसी सेगमेंट रेस को खत्म करते हुए 4 पोडियम अपने नाम कर लिया। इसके अलावा सात्विक चवण, केविन क्वींटल, वरुण एस लीडिंग एनएसएफ 250आर ओपन चैंपियनशिप में पहले तीन स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए।

Motorcycle Racing Championship: नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप में होंडा के रेसरों ने मारी बाजी

165 सीसी के लैप रेस में होंडा के मथाना कुमार ने काफी रोमांचक प्रदर्शन करते हुए रेस की शुरुआत से ही तीसरे स्थान पर अपनी बढ़त बरकरार रखी और रेस के अंत में अपने प्रतिद्वंदी से 0.955 सेकंड पहले रेस के फिनिश लाइन पर कर ली। हालांकि, रेस का आखिरी दिन राजीव सेतु के लिए अच्छा नहीं रहा। रेस शुरू करते हुए दूसरे पायदान पर बढ़त बनाने के साथ ही उनकी बाइक क्रैश हो गई जिसके कारण वह बहार हो गए।

Motorcycle Racing Championship: नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप में होंडा के रेसरों ने मारी बाजी

वहीं, होंडा इंडिया टैलेंट कप की रेस में सार्थक चवण, केविन क्विंटल और वरुण एस ने क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे पायदान पर जगह बनाते हुए रेस को समाप्त किया। इस रेस की शुरुआत से ही सार्थक ने बढ़त हासिल कर ली थी और लैप को 11.11.204 सेकंड में पूरा किया। वहीं केविन ने सार्थक को कड़ी चुनौती देते हुए लैप को सिर्फ 0.105 सेकंड के अंतर से खत्म किया।

Motorcycle Racing Championship: नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप में होंडा के रेसरों ने मारी बाजी

केविन के बाद वरुण ने 11:18.939 सेकंड में लैप को पूरा किया। चेन्नई के श्याम सुन्दर ने इस सीजन की रेस में दूसरा स्थान पाने में कामयाब रहे। श्याम सुन्दर ने 5 लैप की रेस को 13:40.109 सेकंड में पूरा करते हुए अपने प्रतिद्वंदी विवेक कपाड़िया से आगे निकल गए। हालांकि, विवेक की आखिरी लैप में क्रैश होने से रेस से बहार हो गए।

Motorcycle Racing Championship: नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप में होंडा के रेसरों ने मारी बाजी

साल 2020 का अंत होने वाला है और साल के इस आखिरी माह में वाहन निर्माता कंपनियां नए ग्राहकों के लिए कई तरह के ऑफर्स और लाभ दे रही है। इसी क्रम में दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर ने अपनी सबसे लोकप्रिय स्कूटर होंडा एक्टिवा 6जी और बाइक हॉर्नेट 2.0 पर कैशबैक का ऑफर दे रही है।

Motorcycle Racing Championship: नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप में होंडा के रेसरों ने मारी बाजी

जानकारी के अनुसार होंडा मोटरसाइकिल क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से ईएमआई पर 5 प्रतिशत कैशबैक यानी करीब 5,000 रुपये तक का कैशबैक दे रही है। कंपनी बिना किसी डाउन पेमेंट के बाइक उपलब्ध करा रही है, साथ ही डॉक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया को भी बहुत कम रखा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Erula racing team performs outstanding in Indian motorcycle racing championship. Read in Hindi.
Story first published: Monday, December 14, 2020, 19:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X