Honda Dio BS6 Prices Increased: होंडा डियो बीएस6 की कीमत में हुई तीसरी बार वृद्धि, जानें

होंडा डियो बीएस6 की कीमत में फिर से वृद्धि की गयी है, इसकी कीमत 473 रुपये बढ़ाई गयी है जिस वजह से अब इसकी शुरूआती कीमत 61,970 रुपये हो गयी है। लॉन्च किये जाने के बाद से तीसरी बार इसकी कीमत में वृद्धि की गयी है।

Honda Dio BS6 Prices Increased: होंडा डियो बीएस6 कीमत वृद्धि जानें

होंडा डियो बीएस6 को दो वैरिएंट में 'एसटीडी' व 'डीएलएक्स' में उपलब्ध कराया गया है और इसके डीएलएक्स ट्रिम की कीमत 65,320 रुपये हो गयी है। इसे बीएस6 अवतार में लाये जाने के समय भी बीएस4 मॉडल के मुकाबले कीमत में वृद्धि की गयी थी।

Honda Dio BS6 Prices Increased: होंडा डियो बीएस6 कीमत वृद्धि जानें

बीएस6 अवतार में होंडा डियो बीएस6 की कीमत 5749 रुपये, एसटीडी वैरिएंट के लिए तथा डीएलएक्स की कीमत 7099 रुपये बढ़ाई गयी थी। हालांकि इंजन अपडेट के साथ इसे ढेर सारे नए फीचर्स के साथ लाया गया था। कंपनी का दावा है कि इसे तैयार करने के दौरान 20 पेटेंट एप्लीकेशन का उपयोग किया गया।

Honda Dio BS6 Prices Increased: होंडा डियो बीएस6 कीमत वृद्धि जानें

इसके पहले मई में इसकी कीमत में वृद्धि की गयी थी। वैसे तो कंपनी ने इसका कारण नहीं बताया है लेकिन अनुमान लगाये जा रहे हैं कि बढ़ते इनपुट कास्ट की वजह से यह कदम उठाये गये हैं। स्कूटर की कीमत में वृद्धि इसकी बिक्री को भी सीधे तौर पर प्रभावित कर रही है।

Honda Dio BS6 Prices Increased: होंडा डियो बीएस6 कीमत वृद्धि जानें

इस स्कूटर के इंजन की बात करें तो नई होंडा डियो बीएस6 में 109.51 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है। इस इंजन में कंपनी ने फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का भी इस्तेमाल किया है, जिससे यह पहले से ज्यादा ईंधन किफायती हो गया है।

Honda Dio BS6 Prices Increased: होंडा डियो बीएस6 कीमत वृद्धि जानें

यह इंजन 7.7 बीएचपी की पॉवर और 9 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। आपको बता दें कि बीएस6 अपग्रेड के बाद बीएस4 मॉडल के मुकाबले इसकी पॉवर में 0.2 बीएचपी की कमी और 0.09 न्यूटन मीटर टॉर्क की बढ़ोत्तरी हुई है।

Honda Dio BS6 Prices Increased: होंडा डियो बीएस6 कीमत वृद्धि जानें

इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने नई होंडा डियो में एसीजी स्टार्टर जनरेटर का इस्तेमाल किया है, साथ ही एक एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग कैप दी गई है। इसमें साइड स्टैंड इंडिकेटर, इंजन कट ऑफ सिस्टम के साथ दिया गया है, जिस वजह से यह पहले से सुरक्षित हो गयी है।

Honda Dio BS6 Prices Increased: होंडा डियो बीएस6 कीमत वृद्धि जानें

इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी जोड़ा गया है जो कि रियल टाइम रेंज, माइलेज, ट्रिप मीटर, क्लॉक व सर्विस इंडिकेटर की भी जानकारी देती है। वर्तमान में डियो देश की युवाओं के बीच एक लोकप्रिय स्कूटर है, अब देखना होगा कि यह कीमत वृद्धि त्योहारी सीजन के बाद कैसे प्रभावित करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Dio BS6 Prices Increased For The Third Time Since Launch. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, November 24, 2020, 16:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X