होंडा की फ्लैगशिप स्कूटर फोर्जा 300 को भारत में पहली बार किया डिलीवर

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी फ्लैगशिप स्कूटर फोर्जा 300 का पहला बैच मंगलवार को भारत में डिलिवर कर दिया है। आपको बता दें कि होंजा फोर्जा इंडिया का पहला मिड साइज स्कूटर है। इस स्कूटर को भारत में लॉन्च किया जाना सुनिश्चित कर दिया गया है।

होंडा की फ्लैगशिप स्कूटर फोर्जा 300 को भारत में पहली बार किया डिलीवर

फोर्जा 300 स्कूटर के स्टाइलिंग की बात करें तो इसके अगले, नोज और साइड के कुछ हिस्सों में सिल्वर रंग का इस्तेमाल किया गया है। होंडा ने इस स्कूटर में 279 सीसी का इंजन लगाया है।

होंडा की फ्लैगशिप स्कूटर फोर्जा 300 को भारत में पहली बार किया डिलीवर

फोर्जा 300 का इंजन 7,000 आरपीएम पर 24.8 बीएचपी का पॉवर उत्पन्न करता है। इसका इंजन लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड एसओएचसी फोर वाल्व का इस्तेमाल किया गया है।

होंडा की फ्लैगशिप स्कूटर फोर्जा 300 को भारत में पहली बार किया डिलीवर

इसके साथ ही इसमें एक ऑटोमेटिक सेंट्रीफ्यूगल क्लच वी-मेटिक गियरबॉक्स एक बेल्ट फाइनल ड्राइव के साथ काम करता है। बता दें कि फोर्जा कंपनी की पहली स्कूटर है, जिसमें एचएसटीसी फिट किया गया है।

होंडा की फ्लैगशिप स्कूटर फोर्जा 300 को भारत में पहली बार किया डिलीवर

एचएसटीसी तकनीक की मदद से पिछले पहिये के ट्रैक्शन को दोबारा हासिल किया जाता है। यह ट्रैक्शन अगले और पिछले पहिये के बीच रफ्तार के अंतर को समझकर, स्लिप रेशिओ का आंकलन करके किया जाता है।

होंडा की फ्लैगशिप स्कूटर फोर्जा 300 को भारत में पहली बार किया डिलीवर

इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की बात करें तो इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर लगाए गए है और साथ ही एक डिजिटल डिस्प्ले भी दी गई है। डिजिटल डिस्प्ले में ऑडोमीटर, रेंज, करंट माइलेज, ट्रिप मीटर, एवरेज माइलेज, घड़ी, एम्बिएंट टेम्प्रेचर थर्मामीटर और बैटरी सेंसर जैसी जानकारी मिलती है।

होंडा की फ्लैगशिप स्कूटर फोर्जा 300 को भारत में पहली बार किया डिलीवर

फोर्जा 300 के लिए एक स्मार्ट-की दी गई है। इस चाभी के जरिए चालक स्कूटर के मेन इग्निशन स्विच नॉब को नियंत्रित कर सकता है, साथ ही फ्यूल लिड और सीट के नीचे स्टोरेज को भी खोल सकता है।

होंडा की फ्लैगशिप स्कूटर फोर्जा 300 को भारत में पहली बार किया डिलीवर

स्टोरेज की बात करें तो फोर्जा में भरपूर स्टोरेज स्पेस दिया गया है। इसके अंडर सीट स्टोरेज में 2 फुल फेस हेलमेट आराम से रखे जा सकते है। इसके साथ ही इसके स्टोरेज एरिया का पार्टिशन में किया जा सकता है।

होंडा की फ्लैगशिप स्कूटर फोर्जा 300 को भारत में पहली बार किया डिलीवर

स्कूटर के अगले बांए इनर पॉकेट को लॉक किया जा सकता है साथ ही इसके अंदर के स्टोरेज स्पेस को राइडर की सुविधा के अनुसार मैनेज किया जा सकता है। इसके अलावा इस स्कूटर में 12 वोल्ट चार्जिंग सॉकेट भी दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda delivers its flagship scooter forza 300 in India details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, February 19, 2020, 15:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X