Honda CT 125 Moped Patent Filed In India: होंडा ने भारत में 125 सीसी मोपेड का पेटेंट कराया रजिस्टर

होंडा अपनी 125 cc मोपेड सीटी 125 क्लब हंटर को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। होंडा ने सीटी 125 मोपेड के लिए भारत में डिजाइन पेटेंट फाइल किया है। बता दें कि होंडा ने इस मोपेड को इसी साल मार्च में जापान में लॉन्च किया है। होंडा सीटी 125 क्लब हंटर एक प्रीमियम मोपेड है जिसमे कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।

Honda CT 125 Moped Patent Filed In India: होंडा ने भरत में 125 सीसी मोपेड का पेटेंट कराया रजिस्टर

होंडा सीटी 125 भारत में अन्य मोपेड के मुकाबले कुछ अधिक महंगी हो सकती है। जापान में इस मोपेड की कीमत भारतीय मुद्रा के हिसाब से करीब 3.13 लाख रुपये है। अगर यह मोपेड भारत में बनाई जाए तब भी इसकी कीमत में ज्यादा गिरावट नहीं की जाएगी, जिसके कारण यह भारतीय ग्राहकों की जेब पर काफी भारी पड़ेगी।

Honda CT 125 Moped Patent Filed In India: होंडा ने भरत में 125 सीसी मोपेड का पेटेंट कराया रजिस्टर

भारत में मोपेड सेगमेंट में लीडर टीवीएस एक्सएल 100 इस मोपेड को आसानी से बहार का रास्ता दिखा सकती है। टीवीएस एक्सएल 100 की कीमत लगभग 44,000 रुपये है। अगर होंडा सीटी 125 मोपेड की कीमत प्रतिस्पर्धी नहीं रखी गई तो भारत में इसे ग्राहक मिलने में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।

Honda CT 125 Moped Patent Filed In India: होंडा ने भरत में 125 सीसी मोपेड का पेटेंट कराया रजिस्टर

भारत में मोपेड का व्यावसायिक उपयोग किया जाता है, इस वजह से मोपेड किफायती दर पर उपलब्ध होती है। मोपेड रेंज में आने के कारण इसका बाजार काफी सिमित होगा।

Honda CT 125 Moped Patent Filed In India: होंडा ने भरत में 125 सीसी मोपेड का पेटेंट कराया रजिस्टर

होंडा सीटी 125 क्लब हंटर में 124 सीसी का एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगाया गया है जो 8.8 bhp पॉवर और 11 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। परफॉर्मेंस के मामले में यह टीवीएस एक्सएल मोपेड से ज्यादा पॉवरफुल है।

Honda CT 125 Moped Patent Filed In India: होंडा ने भरत में 125 सीसी मोपेड का पेटेंट कराया रजिस्टर

फीचर्स की बात की जाए तो होंडा सीटी 125 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, सामान रखने के लिए रैक और हाई सेट एग्जॉस्ट दिया गया है। इसमें सिंगल चैनल एबीएस भी दिया गया है। इसमें आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं।

Honda CT 125 Moped Patent Filed In India: होंडा ने भरत में 125 सीसी मोपेड का पेटेंट कराया रजिस्टर

सीटी 125 मोपेड में आगे टेसेस्कोपिक फोर्क जबकि पीछे ड्यूल शॉक एब्जार्बर लगाए गए हैं। इस मोपेड में ड्यूल पर्पस टायर लगाए गए हैं जो सामान्य सड़क पर चलने के साथ ऑफ रोड में भी अच्छी पकड़ देते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda CT 125 moped patent filed in India features performance details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X