होंडा सीबी होर्नेट सहित यह दो बाइक कंपनी ने वेबसाईट से हटाए, जाने

देश में बीएस6 मानक लागू कर दिए गये है, लेकिन अभी भी कई मॉडल बीएस6 अवतार में नहीं लाये गए है।

होंडा सीबी होर्नेट एक्सब्लेड तथा सीबीआर250आर बाइक कंपनी वेबसाईट से हटाए गये जानकारी

होंडा मोटरसाइकिल के कुछ मॉडल अभी भी बीएस6 अवतार में नहीं लाये गए है जिस वजह से उन्हें अभी वेबसाईट से हटा दिया गया है।

होंडा सीबी होर्नेट एक्सब्लेड तथा सीबीआर250आर बाइक कंपनी वेबसाईट से हटाए गये जानकारी

होंडा ने हाल ही में अपने वेबसाईट को अपडेट किया है तथा इसमें से सीबी हॉर्नेट, एक्सब्लेड तथा सीबीआर250आर को हटा लिया है। अब वेबसाईट में सिर्फ बीएस6 मॉडल ही उपलब्ध है।

होंडा सीबी होर्नेट एक्सब्लेड तथा सीबीआर250आर बाइक कंपनी वेबसाईट से हटाए गये जानकारी

कंपनी ने अभी तक सीबी हॉर्नेट 160आर को बीएस6 अवतार में नहीं लाया गया है तथा कंपनी इसे जल्द ही ला सकती है, लॉकडाउन की वजह से इसके लॉन्च में देरी हुई है।

होंडा सीबी होर्नेट एक्सब्लेड तथा सीबीआर250आर बाइक कंपनी वेबसाईट से हटाए गये जानकारी

होंडा सीबी हॉर्नेट को लॉकडाउन हटने के बाद बीएस6 अवतार में देश भर के शोरूम में पहुंचाने की शुरुआत की जा सकती है। भारत में यह बाइक खूब लोकप्रिय है ऐसे में इसे बंद करने का सवाल नहीं उठता है।

होंडा सीबी होर्नेट एक्सब्लेड तथा सीबीआर250आर बाइक कंपनी वेबसाईट से हटाए गये जानकारी

हालांकि एक्सब्लेड तथा सीबीआर250आर के साथ ऐसा होता हुआ नहीं दिखाई देता है, कंपनी इन मॉडलों को बीएस6 अवतार में शायद ही लाने वाली है। इनकी बिक्री कम होती है ऐसे में कंपनी इन्हें अपडेट नहीं करने वाली है।

होंडा सीबी होर्नेट एक्सब्लेड तथा सीबीआर250आर बाइक कंपनी वेबसाईट से हटाए गये जानकारी

अगर कंपनी एक्सब्लेड को लाने का विचार करती है तो इसे पहले से आकर्षक अवतार में फेस्टिव सीजन में उतार सकती है ताकि ग्राहकों का ध्यान खींचा जा सके।

होंडा सीबी होर्नेट एक्सब्लेड तथा सीबीआर250आर बाइक कंपनी वेबसाईट से हटाए गये जानकारी

होंडा एक्सब्लेड की बिक्री में कमी इसका डिजाईन तथा इसके साथ ही अन्य विकल्प जैसे सीबी हॉर्नेट 160आर व सीबी यूनीकॉर्न 150 का उपलब्ध होना है। कंपनी की यह बाइक उतनी भी लोकप्रिय नहीं है।

होंडा सीबी होर्नेट एक्सब्लेड तथा सीबीआर250आर बाइक कंपनी वेबसाईट से हटाए गये जानकारी

कंपनी ने हाल ही में एविएटर व ग्राजिया स्कूटर को वर्तमान में अपने आधिकारिक वेबसाईट से हटा दिया है। कंपनी ने अभी इनकी बिक्री बंद कर दी है। जिस वजह से इनके बीएस4 मॉडल को बंद कर दिया गया है।

होंडा सीबी होर्नेट एक्सब्लेड तथा सीबीआर250आर बाइक कंपनी वेबसाईट से हटाए गये जानकारी

बतातें चले कि देश में 1 अप्रैल से बीएस6 मानक लागू कर दिए गए है ऐसे में बीएस4 अनुसरित वाहनों को नहीं बेचा जा सकता है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कंपनियों को मौजूदा स्टॉक के सिर्फ 10 प्रतिशत बेचने की अनुमति दी है।

होंडा सीबी होर्नेट एक्सब्लेड तथा सीबीआर250आर बाइक कंपनी वेबसाईट से हटाए गये जानकारी

इस वजह से होंडा ने इन स्कूटर को अपने वेबसाईट से हटाना बेहतर समझा है, हालांकि कंपनी ने अभी यह जानकारी नहीं दी है कि एविएटर और ग्राजिया को बीएस6 अवतार में कब लाया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda CB Hornet, Xblade, CBR250R removed from official website.Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X