Honda CB Hornet 200R Spotted At Dealership: होंडा सीबी हॉर्नेट 200आर डीलरशिप पर दिखी, जानें

हाल ही में लॉन्च हुई होंडा सीबी हॉर्नेट 200आर अब डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो चुकी है। बता दें कि इस बाइक को होंडा सीबी हॉर्नेट 160आर को बंद करने के बाद उतारा गया है। भारत में यह बाइक कंपनी की पहली 200cc बाइक है। होंडा सीबी हॉर्नेट 200आर में बीएस6 इंजन दिया गया है।

Honda CB Hornet 200R Spotted At Dealership: होंडा सीबी हॉर्नेट 200आर डीलरशिप पर दिखी, जानें

जानकारी के अनुसार यह होंडा सीबी हॉर्नेट 200आर का डिजाईन अन्य एशियाई देशों में बिक रहे होंडा सीबीएफ 190आर पर आधारित है। यह बाइक 1.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध की जाएगी। इस बाइक को कंपनी ने स्पोर्टी अवतार में उतारा है।

Honda CB Hornet 200R Spotted At Dealership: होंडा सीबी हॉर्नेट 200आर डीलरशिप पर दिखी, जानें

जानकारी के अनुसार इस बाइक में यूनिक दिखने वाला एलईडी हेडलाइट और टेललाइट दिया गया है, साथ ही बाइक का डिजाइन काफी शार्प और एयरोडायनामिक है। इंजन की बात करें तो इस बाइक में 184cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है।

MOST READ: ईवी मोटर्स करेगी रैपिड चार्जिंग ई-बाइक लाॅन्च, जानेंMOST READ: ईवी मोटर्स करेगी रैपिड चार्जिंग ई-बाइक लाॅन्च, जानें

Honda CB Hornet 200R Spotted At Dealership: होंडा सीबी हॉर्नेट 200आर डीलरशिप पर दिखी, जानें

बाइक को चार रंग विकल्प में पेश किया गया है जिसमे पर्ल इगनियस ब्लैक, मैट संगारिया रेड मैटेलिक, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक और मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक शामिल हैं। बाइक में नया ट्विन एग्जॉस्ट बैरल दिया गया है।

यह इंजन 8,500rpm पर 17 bhp पॉवर और 6000 rpm पर 16.1 Nm टॉर्क प्रदान करता है। बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। फ्यूल एफिशिएंसी की बात करें तो, सीबी होर्नेट 200आर 40-45 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज प्रदान कर सकती है।

MOST READ: सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 अब ब्लू रंग में हुई उपलब्ध, जानें कीमतMOST READ: सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 अब ब्लू रंग में हुई उपलब्ध, जानें कीमत

Honda CB Hornet 200R Spotted At Dealership: होंडा सीबी हॉर्नेट 200आर डीलरशिप पर दिखी, जानें

बाइक में आगे अप-साइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क जबकि पीछे मोनो शॉक सस्पेंशन दिया गया है। बाइक में स्प्लिट हेडलाइट और पीछे X आकर में टेललाइट दिया गया है।

Honda CB Hornet 200R Spotted At Dealership: होंडा सीबी हॉर्नेट 200आर डीलरशिप पर दिखी, जानें

बाइक में स्टैंडर्ड तौर पर 17 इंच के अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है। आगे के पहिये का प्रोफाइल 110/70 है जबकि पीछे के पहिये का प्रोफाइल 140/70 है। बाइक में आगे 276mm जबकि पीछे 220 mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है।होंडा सीबी हॉर्नेट 200आर सेगमेंट में पहले से मौजूद केटीएम 200 ड्यूक और टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी और बजाज पल्सर एनएस 200 से मुकाबला करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda CB Hornet 200R started reaching dealerships details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, September 3, 2020, 16:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X