Honda CB Hornet 200R: होंडा सीबी हाॅर्नेट 200आर कल होगी लाॅन्च, उससे पहले जानें सभी जानकारियां

होंडा 27 अगस्त को अपनी नई बाइक होंडा सीबी हॉर्नेट 200आर को लॉन्च करने वाली है। होंडा इस बाइक को एक ऑनलाइन लाइव शो के जरिये लॉन्च करेगी। बताया जाता है कि यह बाइक सीबी हॉर्नेट 160आर का बड़ा वैरिएंट है। 200 cc सेगमेंट में यह होंडा की पहली बाइक है। बता दें कि 100-150 cc में होंडा की सभी बाइक का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।

Honda CB Hornet 200R: होंडा सीबी हाॅर्नेट 200आर कल होगी लाॅन्च, उससे पहले जानें सभी जानकारियां

फिलहाल, कंपनी ने बाइक के फीचर और स्पेसिफिकेशन की जानकारी अभी साझा नहीं की है लेकिन इसका टीजर वीडियो पहले ही जारी कर दिया गया है। 200 cc में होंडा ने अभी तक कोई बाइक नहीं उतारी है, इस बाइक के लॉन्च के साथ कंपनी 200 cc बाइक सेगमेंट में कदम रखने वाली है।

Honda CB Hornet 200R: होंडा सीबी हाॅर्नेट 200आर कल होगी लाॅन्च, उससे पहले जानें सभी जानकारियां

जानकारी के अनुसार यह होंडा सीबी हॉर्नेट 200आर का डिजाईन अन्य एशियाई देशों में बिक रहे होंडा सीबीएफ 190आर पर आधारित होगा। हालांकि, कंपनी ने इस बाइक की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह बाइक 1.20-1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च हो सकती है।

MOST READ: होंडा एक्टिवा, शाइन सहित नौ बाइक व स्कूटर की कीमत में हुई वृद्धिMOST READ: होंडा एक्टिवा, शाइन सहित नौ बाइक व स्कूटर की कीमत में हुई वृद्धि

Honda CB Hornet 200R: होंडा सीबी हाॅर्नेट 200आर कल होगी लाॅन्च, उससे पहले जानें सभी जानकारियां

बताया जाता है कि इस बाइक में यूनिक एलईडी हेडलाइट और टेललाइट मिल सकता है, साथ ही बाइक का डिजाइन काफी शार्प और स्पोर्टी होगा। इस बाइक को स्पोर्ट्स कम्यूटर सेगमेंट में उतारा जाएगा। बाइक में एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिल सकता है। बाइक में आगे अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिया गया है। इस बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस भी मिल सकता है।

Honda CB Hornet 200R: होंडा सीबी हाॅर्नेट 200आर कल होगी लाॅन्च, उससे पहले जानें सभी जानकारियां

होंडा सीबी हॉर्नेट 200आर सेगमेंट में पहले से मौजूद केटीएम 200 ड्यूक, बजाज पल्सर एनएस200 और टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी से मुकाबला करेगी। हाल ही में कंपनी ने सीबीआर 125आर पर आधारित इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के डिजाइन को पेटेंट के लिए रजिस्टर करवाया है।

MOST READ: होंडा ने जुलाई में बेचे 3,21,583 वाहन, 29.32% की कमीMOST READ: होंडा ने जुलाई में बेचे 3,21,583 वाहन, 29.32% की कमी

Honda CB Hornet 200R: होंडा सीबी हाॅर्नेट 200आर कल होगी लाॅन्च, उससे पहले जानें सभी जानकारियां

इस इलेक्ट्रिक बाइक के पेटेंट की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। पेटेंट की तस्वीरों से पता चलता है कि यह बाइक काफी हद तक होंडा सीबीआर 125आर से प्रेरित है।

Honda CB Hornet 200R: होंडा सीबी हाॅर्नेट 200आर कल होगी लाॅन्च, उससे पहले जानें सभी जानकारियां

कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही एक रेट्रो स्कूटर के भी डिजाइन का पेटेंट करवाया है। होंडा ने बताया है कि यह नियो रेट्रो स्कूटर है जो आने वाले नए स्कूटर का आधार है। इसी के डिजाइन पर कंपनी नया स्कूटर तैयार करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda CB Hornet 200R India launch tomorrow specification features details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, August 26, 2020, 19:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X