भारत में होंडा अफ्रीका ट्विन सीआरएफ 1100एल अप्रैल में होगी लॉन्च, देखें तस्वीरें

दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने इस बात का खुलासा किया है कि कंपनी इस साल अप्रैल माह तक भारत में नई होंडा अफ्रीका ट्विन सीआरएफ 1100एल को लॉन्च करेगी।

भारत में होंडा सीआरएफ 1100एल अप्रैल में होगी लॉन्च, देखें तस्वीरें

इस बाइक के बारे में सितंबर 2019 में खुलासा किया गया था और यह नई पीढ़ी की बाइक मौजूदा सीआरएफ 1000एल की जगह लेगी। इस नई सीआरएफ 1100एल बाइक में मौजूदा बाइक के मुकाबले ज्यादा बेहतर तकनीक और पॉवर का इस्तेमाल किया गया है।

भारत में होंडा सीआरएफ 1100एल अप्रैल में होगी लॉन्च, देखें तस्वीरें

कंपनी ने सीआरएफ 1100एल के फ्रेम को भी नया डिजाइन दिया है। नई सीआरएफ 1100एल में व्हीली कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस, रियर लिफ्ट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और कॉर्नरिंग लाइट जैसे फीचर्स दिए गए है।

भारत में होंडा सीआरएफ 1100एल अप्रैल में होगी लॉन्च, देखें तस्वीरें

इस बाइक के एडवेंचर स्पोर्ट ईएस मॉडल में ऑटोमैटिक एडजस्टेबल सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक की सबसे खास बात यह है कि इसमें 6.5 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले लगाया गया है।

भारत में होंडा सीआरएफ 1100एल अप्रैल में होगी लॉन्च, देखें तस्वीरें

इस बाइक का सिस्टम एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इस बाइक में 6-एक्सेस आईएमयू और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का भी विकल्प भी दिया गया है।

भारत में होंडा सीआरएफ 1100एल अप्रैल में होगी लॉन्च, देखें तस्वीरें

नई सीआरएफ 1100एल में आगे शोवा 45 मिलीमीटर कार्टिज टाइप इनवर्टेड टेलीस्कोपिक फोक का इस्तेमाल किया गया है, वहीं पीछे मोनोब्लॉक एल्यूमीनियम स्विंग आर्म के साथ प्रोलिंक और शोवा गैस चार्जड डंपर लगाया गया है।

भारत में होंडा सीआरएफ 1100एल अप्रैल में होगी लॉन्च, देखें तस्वीरें

इस बाइक के अगले पहिये में 310 मिलीमीटर के डुअल हाईड्रोलिक डिस्क ब्रेक लगाए गए है, वहीं पीछे 256 मिलीमीटर के एक हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक में डुअल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए है।

भारत में होंडा सीआरएफ 1100एल अप्रैल में होगी लॉन्च, देखें तस्वीरें

इसके साथ ही इस बाइक में ऑन रोड और ऑफ रोड ड्राइविंग के अनुसार एबीएस मोड चुनने का विकल्प दिया गया है। इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 1084 सीसी का दमदार इंजन लगा हुआ है।

भारत में होंडा सीआरएफ 1100एल अप्रैल में होगी लॉन्च, देखें तस्वीरें

इसका इंजन 109 बीएचपी का अधिकतम पॉवर और 105 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी का दावा है कि इस बाइक का इंजन वजन में मौजूदा सीआरएफ 1000एल से करीब 2.5 किलोग्राम हल्का है।

भारत में होंडा सीआरएफ 1100एल अप्रैल में होगी लॉन्च, देखें तस्वीरें

इस बाइक को 6 स्पीड मैन्युअल और डीसीटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। मौजूदा होंडा अफ्रीका ट्विन में 999.11 सीसी का इंजन लगा हुआ है, जो 102 बीएचपी का पॉवर और 93 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

भारत में होंडा सीआरएफ 1100एल अप्रैल में होगी लॉन्च, देखें तस्वीरें

इस बाइक की कीमत की बात करें तो मौजूदा बाइक की कीमत 13.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि नई सीआरएफ 1100एल की कीमत करीब 15.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Africa Twin CRF 1100L India launch confirmed, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X