होंडा एक्टिवा 6जी बनाम टीवीएस जुपिटर बीएस6: जानिए कौन है ज्यादा बेहतर

भारतीय बाजार में 110 सीसी और 125 सीसी स्कूटर मौजूद हैं, लेकिन 125 सीसी स्कूटर मौजूद होने के बाद भी लोग 110 सीसी स्कूटरों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं और इनमें भी होंडा एक्टिवा 6जी और टीवीएस जुपिटर बीएस6 सबसे आगे है।

होंडा एक्टिवा 6जी बनाम टीवीएस जुपिटर बीएस6ः जानिए कौन है ज्यादा बेहतर

होंडा एक्टिवा 6जी की बात करें तो इस स्कूटर की बिक्री सभी 125 सीसी स्कूटरों की कुल बिक्री से भी ज्यादा है। वहीं होंडा एक्टिवा 6जी को टीवीएस की जुपिटर 110 ने टक्कर दी है। यहां हम आपको इन दोनों स्कूटरों के फीचर्स की तुलना करके बता रहे हैं।

होंडा एक्टिवा 6जी बनाम टीवीएस जुपिटर बीएस6ः जानिए कौन है ज्यादा बेहतर

इंजन

होंडा एक्टिवा 6जी के इंजन की बात करें तो इसमें 109.5 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है। यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 7.69 बीएचपी का पॉवर और 5,250 आरपीएम पर 8.79 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

होंडा एक्टिवा 6जी बनाम टीवीएस जुपिटर बीएस6ः जानिए कौन है ज्यादा बेहतर

वहीं टीवीएस जुपिटर बीएस6 के इंजन की बात करें तो इसमें 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया गया है। जुपिटर का इंजन 7,000 आरपीएम पर 7.3 बीएचपी का पॉवर और 5,500 आरपीएम पर 8.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

होंडा एक्टिवा 6जी बनाम टीवीएस जुपिटर बीएस6ः जानिए कौन है ज्यादा बेहतर

होंडा का दावा है कि इस स्कूटर को बीएस6 अपग्रेड करने के बाद इसके माइलेज में करीब 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं टीवीएस का दावा है कि जुपिटर के बीएस6 अपग्रेड के बाद इसके माइलेज में 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

होंडा एक्टिवा 6जी बनाम टीवीएस जुपिटर बीएस6ः जानिए कौन है ज्यादा बेहतर

स्पेसिफिकेशन

होंडा एक्टिवा 6जी का कार्ब वेट 107 किलोग्राम है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 171 मिलीमीटर रखा गया है, वहीं इसके व्हीलबेस को 1,260 मिलीमीटर रखा गया है। इसमें आगे टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे मोनो शॉक दिए गए हैं।

होंडा एक्टिवा 6जी बनाम टीवीएस जुपिटर बीएस6ः जानिए कौन है ज्यादा बेहतर

वहीं जुपिटर बीएस6 की बात करें तो इसका कार्ब वेट 109 किलोग्राम है। इसका ग्राउंडक्लियरेंस एक्टिवा 6जी से कम है, जो कि 150 मिलीमीटर है। वहीं व्हीलबेस एक्टिवा 6जी से ज्यादा 1,275 मिलीमीटर रखा गया है।

होंडा एक्टिवा 6जी बनाम टीवीएस जुपिटर बीएस6ः जानिए कौन है ज्यादा बेहतर

फीचर्स

हांलाकि देखा जाए तो होंडा एक्टिवा और जुपिटर बीएस6 कंपनी की किफायती स्कूटर हैं इसलिए इनमें एक्टिवा 125 और एनटॉर्क 125 जितने फीचर्स तो नहीं दिए गए हैं, लेकिन बेसिक फीचर्स की बात करें तो वो काफी बेहतर हैं।

होंडा एक्टिवा 6जी बनाम टीवीएस जुपिटर बीएस6ः जानिए कौन है ज्यादा बेहतर

एक्टिवा 6जी और जुपिटर बीएस6 दोनों में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का इस्तेमाल किया गया है। एलईडी हेडलाइट होंडा एक्टिवा 6जी के डीएलएक्स वैरिएंट में ही दी गई है। इसके अलावा दोनों ही स्कूटरों में एलईडी हेडलाइट नहीं दी गई है।

होंडा एक्टिवा 6जी बनाम टीवीएस जुपिटर बीएस6ः जानिए कौन है ज्यादा बेहतर

एक अन्य फीचर जो इन दोनों ही स्कूटरों में मौजूद है, वह यह है कि इन दोनों में ही एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग की सुविधा दी गई है, हांलाकि जुपिटर का फ्यूल टैंक 6 लीटर का है, जो कि एक्टिवा 6जी से 0.7 लीटर बड़ा है।

होंडा एक्टिवा 6जी बनाम टीवीएस जुपिटर बीएस6ः जानिए कौन है ज्यादा बेहतर

कीमत

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने एक्टिवा 6जी को दो वैरिएंट में बाजार में उतारा है। जहां एक्टिवा 6जी के स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत 63,912 रुपये (एक्स-शोरूम) है, वहीं डीलक्स वैरिएंट की कीमत 65,415 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

होंडा एक्टिवा 6जी बनाम टीवीएस जुपिटर बीएस6ः जानिए कौन है ज्यादा बेहतर

अगर टीवीएस जुपिटर बीएस6 की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत 61,449 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। कीमत के मामले में साफ देखा जा सकता है कि टीवीएस की जुपिटर, एक्टिवा 6जी से ज्यादा किफायती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Activa 6G vs TVS Jupiter BS6 comparison details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X