होंडा एक्टिवा 6जी बनाम एक्टिवा 5जी: जानिये क्या है अंतर

होंडा मोटरसाइकिल इंडिया ने हाल ही में एक्टिवा 6जी को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को दो वैरिएंट में पेश किया गया है। एक्टिवा 6जी की शुरुआती कीमत 63,912 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है।

होंडा एक्टिवा 6जी में एक्टिवा 5जी से क्या है नया और बेहतर, जाने यहां

भारतीय बाजार में मौजूद एक्टिवा 5जी के मुकाबले नई एक्टिवा 6जी में डिजाइन के साथ ही नए फीचर्स भी जोड़े गए है। मौजूदा समय में एक्टिवा 6जी का मुकाबला हीरो प्लेजर प्लस 110 और टीवीएस जुपिटर से होगा।

होंडा एक्टिवा 6जी में एक्टिवा 5जी से क्या है नया और बेहतर, जाने यहां

आपको बता दें कि होंडा एक्टीवा का पहला वैरिएंट साल 2001 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। उसके बाद से ही इसने स्कूटर सैगमेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर के तौर पर उभर कर आई।

होंडा एक्टिवा 6जी में एक्टिवा 5जी से क्या है नया और बेहतर, जाने यहां

अब इस स्कूटर का नया वर्जन होंडा एक्टिवा 6जी लॉन्च किया गया है। आज हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि नई एक्टिवा 6जी अपने पुराने मॉडल एक्टिवा 5जी से कितनी अलग और बेहतर है।

होंडा एक्टिवा 6जी में एक्टिवा 5जी से क्या है नया और बेहतर, जाने यहां

डिजाइन

एक्टिवा 5जी से तुलना करें तो नई एक्टिवा 6जी के डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए है। इसमें नये डिजाइन का अगला एप्रॉन शामिल है, जो कि पहले से काफी स्लीक बनाया गया है। साइड पैनल को बहुत हल्के बदलावों के साथ पहले जैसा ही रखा गया है।

होंडा एक्टिवा 6जी में एक्टिवा 5जी से क्या है नया और बेहतर, जाने यहां

वहीं इसके पिछले हिस्से को एक नई बड़ी टेललाइट दी गई है। पिछले हिस्से में सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली ये है कि यहां पर एक अतिरिक्त फ्यूल फिलर कैप लगाई गई है। हालांकि देखा जाए तो ये सारी अपग्रेड बहुत महत्वपूर्ण नहीं है, लेकिन फिर भी इनसे नई एक्टिवा 6जी को और ज्यादा प्रीमियम लुक मिलता है।

होंडा एक्टिवा 6जी में एक्टिवा 5जी से क्या है नया और बेहतर, जाने यहां

आकार

नई एक्टिवा 6जी के आयामों की बात करें तो इसे अपने पुराने वर्जन से थोड़ा बड़ा बनाया गया है। नई एक्टिवा 6जी अपने पुराने वर्जन से ज्यादा लंबी, पतली और ऊंची हो गई है, वहीं इसके व्हीलबेस और ग्राउंज क्लीयरेंस में भी इजाफा हुआ है।

होंडा एक्टिवा 6जी में एक्टिवा 5जी से क्या है नया और बेहतर, जाने यहां

अगर अंकों की बात करें तो नई होंडा एक्टिवा 6जी अपने पुराने वर्जन एक्टिवा 5जी से 72 मिलीमीटर लंबी, 13 मिलीमीटर पतली और 2 मिलीमीटर ऊंची हो गई है। वहीं इसके व्हीलबेस में 22 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस में 171 मिलीमीटर की बढ़ोत्तरी हुई है।

होंडा एक्टिवा 6जी में एक्टिवा 5जी से क्या है नया और बेहतर, जाने यहां

इंजन की विशेषताएं

नई होंडा एक्टिवा 6जी में बीएस6 मानकों के साथ 109 सीसी का इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो कि एक्टिवा 5जी में लगा है। ध्यान देने वाली बात यह है कि उत्सर्जन मानकों को पूरा करने के लिए इसके नए इंजन में पॉवर की थोड़ी कमी आई है।

होंडा एक्टिवा 6जी में एक्टिवा 5जी से क्या है नया और बेहतर, जाने यहां

एक्टिवा 6जी में 109 सीसी सिंगल सिलेंडर का यह इंजन 7.8 बीएचपी की पॉवर और 8.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। पुराने बीएस4 इंजन के मुकाबले इसमें 0.2 बीएचपी और 0.2 न्यूटन मीटर टॉर्क की कमी आई है।

होंडा एक्टिवा 6जी में एक्टिवा 5जी से क्या है नया और बेहतर, जाने यहां

लेकिन होंडा का दावा है कि बीएस6 इंजन पुरानी एक्टिवा 5जी के बीएस4 इंजन के मुकाबले काफी बेहतर है और इससे 10 प्रतिशत ज्यादा माइलेज मिलेगी। एक्टिवा 5जी का औसत माइलेज 60 किमी/ली तक है, वहीं एक्टिवा 6जी का माइलेज 65-68 किमी/ली बताया जा रहा है।

होंडा एक्टिवा 6जी में एक्टिवा 5जी से क्या है नया और बेहतर, जाने यहां

फीचर्स

होंडा ने नई एक्टिवा 6जी को कुछ नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। इसमें कुछ मल्टीफंग्शन बटनों को लगाया है, जिसमें पासिंग और स्टार्ट स्टॉप बटन शामिल है। इसके अलावा एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग कैप, आगे 12 इंच के बड़े पहिये और पीछे थ्री-वे एडजस्टेबल सस्पेंशन लगाए गए है।

होंडा एक्टिवा 6जी में एक्टिवा 5जी से क्या है नया और बेहतर, जाने यहां

ये सभी फीचर्स एक्टिवा 5जी में नहीं मिलते है। इसके अलावा सीट के नीचे 18 लीटर का बड़ा बूट स्पेस और टॉप डीलक्स वैरिएंट में आगे डिस्क ब्रेक दिए गए है। इन सभी फीचर्स को छोड़कर नई एक्टिवा 6जी में कंपनी की एचईटी तकनीक का ही इस्तेमाल किया गया है।

होंडा एक्टिवा 6जी में एक्टिवा 5जी से क्या है नया और बेहतर, जाने यहां

साथ ही अगले पहिये में कॉम्बी ब्रेक, अगले सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फोक और एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप लगाए गए है।

होंडा एक्टिवा 6जी में एक्टिवा 5जी से क्या है नया और बेहतर, जाने यहां

कीमत और उपलब्धता

नई एक्टिवा 6जी की शुरुआती कीमत 63,912 रुपये तय की गई है, जो कि पुराने वर्जन से करीब 8000 रुपये ज्यादा है। एक्टिवा 5जी को 57,557 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर बेचा जा रहा है।

होंडा एक्टिवा 6जी में एक्टिवा 5जी से क्या है नया और बेहतर, जाने यहां

कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि एक्टिवा 6जी का उत्पादन शुरू हो गया है। जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी। एक्टिवा 5जी को मार्च 2020 तक खरीदा जा सकता है, जब तक डीलरों के पास स्टॉक मौजूद है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Activa 6G vs Activa 5G comparison differences features design mileage more, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X