होंडा एक्टिवा 6जी: जानिये इस नए मॉडल से जुड़ी सभी खास चीजें

होंडा मोटरसाइकिल ने 6वे जनरेशन एक्टिवा को भारतीय बाजार में उतार दिया है। नई होंडा एक्टिवा 6जी को देश में 63,912 रुपये की कीमत पर लाया गया है।

होंडा एक्टिवा 6जी: माइलेज टॉप स्पीड ऊंचाई फूल टैंक क्षमता आदि

होंडा एक्टिवा की बाजार में बिक्री 2001 से की जा रही है तथा अभी तक यह देश की सबसे अधिक बिकने वाली स्कूटर बनी हुई है। एक्टिवा के माध्यम से ही देश में स्कूटर का चलन भी बढ़ा है।

होंडा एक्टिवा 6जी: माइलेज टॉप स्पीड ऊंचाई फूल टैंक क्षमता आदि

होंडा एक्टिवा 6जी को कंपनी ने कई बदलावों के साथ लाया है जिसमें अपडेटेड इंजन, अतिरिक्त आधुनिक फीचर्स व उपकरण, बेहतर डिजाइन व आकर्षक ग्राफिक्स शामिल है।

आइये जानते है होंडा एक्टिवा 6जी के खास चीजों के बारे में:

होंडा एक्टिवा 6जी: माइलेज टॉप स्पीड ऊंचाई फूल टैंक क्षमता आदि

टॉप स्पीड

होंडा एक्टिवा 6जी भारत में बाजार को ध्याम में रखकर उतारी गयी स्कूटर है। यह परफॉर्मेंस, कम्फर्ट व माइलेज का अच्छा मिश्रण है। वैसे तो इसके आधिकारिक आकड़ों की घोषणा नहीं की गयी है लेकिन हम उम्मीद करते है कि होंडा एक्टिवा 6जी की टॉप स्पीड 85 से 90 किमी/घंटा होगी।

नोट: यह आकड़े पुराने मॉडल एक्टिवा 5जी के परफॉर्मेंस के आधार पर दिए गए है, ध्यान रहे है यह सिर्फ काल्पनिक है। जैसे ही आधिकारिक आकड़ों की घोषणा की जायेगी, हम आपको अपडेट करेंगे।

होंडा एक्टिवा 6जी: माइलेज टॉप स्पीड ऊंचाई फूल टैंक क्षमता आदि

पॉवर व टॉर्क आकड़े

होंडा एक्टिवा 6जी में उसी इंजन का अपडेटेड वर्जन लगाया गया है, जो कि एक्टिवा 5जी में उपयोग किया गया था। हालांकि इस इंजन को बीएस6 मानकों के अनुसार तैयार किया गया है, जो कि 1 अप्रैल 2020 से लागू किया जाना है।

होंडा एक्टिवा 6जी: माइलेज टॉप स्पीड ऊंचाई फूल टैंक क्षमता आदि

यह एक 109सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 8000 आरपीएम पर 7.68 बीएचपी का पॉवर तथा 5250 आरपीएम पर 8.79 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

होंडा एक्टिवा 6जी: माइलेज टॉप स्पीड ऊंचाई फूल टैंक क्षमता आदि

माइलेज व फ्यूल टैंक क्षमता

खा जा रहा है कि होंडा एक्टिवा 6जी का माइलेज पुराने मॉडल के मुकाबले 10 प्रतिशत अधिक है। यह ब्रांड के नए पीजीएम-एफआई सिस्टम व होंडा के ईएसपी का कमाल है। इन नए तकनीकों की वजह से होंडा एक्टिवा 6जी बेहतर कंबशन कर पा रहा है।

होंडा एक्टिवा 6जी: माइलेज टॉप स्पीड ऊंचाई फूल टैंक क्षमता आदि

होंडा एक्टिवा 6जी करीब 65 - 68 किमी/लीटर का माइलेज देता है, यह पुराने मॉडल से 10 प्रतिशत अधिक है। एक्टिवा 6जी 5.3 लीटर टैंक के साथ करीब 345 किलोमीटर का रेंज प्रदान करता है।

होंडा एक्टिवा 6जी: माइलेज टॉप स्पीड ऊंचाई फूल टैंक क्षमता आदि

सीट ऊंचाई, वजन तथा आकार

होंडा एक्टिवा 6जी की सीट की लंबाई 692 मिमी है, जो कि छोटी व लंबी दूसरी दोनों के लिए सही है। होंडा एक्टिवा 6जी का वजन 107 किलोग्राम है, यह पिछले मॉडल से 2 किलोग्राम है।

होंडा एक्टिवा 6जी: माइलेज टॉप स्पीड ऊंचाई फूल टैंक क्षमता आदि

इसके अलावा, होंडा एक्टिवा 6जी की लंबाई 1833 मिमी, चौड़ाई 697 मिमी तथा ऊंचाई 1156 मिमी है। इसका व्हीलबेस 1260 मिमी है तथा इसका ग्राउंड क्लियरेंस 171 मिमी का रखा गया है।

होंडा एक्टिवा 6जी: माइलेज टॉप स्पीड ऊंचाई फूल टैंक क्षमता आदि

टायर, ब्रेक व सस्पेंसन

होंडा एक्टिवा 6जी में पहले से बड़ा 12 इंच का फ्रंट टायर दिया गया है, पिछले मॉडल के टायर को 10 इंच का रखा गया था। इसमें दोनों तरफ 130 मिमी के ड्रम ब्रेक लगाए गए है, इसके साथ ही कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम स्टैंडर्ड रूप से दिया गया है।

होंडा एक्टिवा 6जी: माइलेज टॉप स्पीड ऊंचाई फूल टैंक क्षमता आदि

नई होंडा एक्टिवा 6जी में सामने में टेलिस्कोपिक फोर्क्स व पीछे में डुअल शॉक अब्जॉर्बर लगाए गए है। पिछले सस्पेंसन में 3-वे एडजस्टेबल सेटअप लगाया गया है।

होंडा एक्टिवा 6जी: माइलेज टॉप स्पीड ऊंचाई फूल टैंक क्षमता आदि

रंग

होंडा एक्टिवा 6जी में 6 रंग विकल्प लाया गया है जिसमें ब्लैटर ब्लू मेटैलिक, पर्ल स्पार्टन रेड, डैजल यलो मेटैलिक, ब्लैक, पर्ल प्रीसियस वाइट तथा मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक लगाया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Activa 6G: Top Things To Know About The Latest Iteration Of India’s Best-Selling Scooter. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X