Hero Xtreme 200S BS6: हीरो एक्सट्रीम 200एस बीएस6 वेबसाइट पर आई, जल्द होगी लाॅन्च

हीरो मोटोकॉर्प ने एक्सट्रीम 200एस बीएस6 को कंपनी के वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने संकेत किया है कि यह बाइक अब जल्द ही लॉन्च हो सकती है। उम्मीद है कि एक्सट्रीम 200एस को इस फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले कंपनी ने अपने 200 सीसी के लाइन-अप में हीरो एक्सपल्स 200 और एक्सपल्स 200टी के बीएस6 मॉडलों को उतार दिया है।

Hero Xtreme 200S BS6: हीरो एक्सट्रीम 200एस बीएस6 वेबसाइट पर आई, जल्द होगी लाॅन्च

हीरो एक्सट्रीम 200एस बीएस6 का डिजाइन व लुक पुराने बीएस4 मॉडल के जैसा ही होने वाला है। बीएस6 मॉडल में नए ट्यून के साथ 200 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया जा सकता है, जो 18 बीएचपी पॉवर और 17.1 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

Hero Xtreme 200S BS6: हीरो एक्सट्रीम 200एस बीएस6 वेबसाइट पर आई, जल्द होगी लाॅन्च

हीरो एक्सट्रीम 200एस बीएस4 की कीमत 98,500 रुपये (एक्स-शोरूम) थी। बताया जाता है कि बीएस6 मॉडल की कीमत 10,000 रुपये अधिक हो सकती है। कंपनी इस बाइक को नए रंग विकल्प में भी उतार सकती है। हीरो एक्सट्रीम 200एस हीरो करिज़्मा के बाद पहली फुल फेयर्ड मोटरसाइकिल है। इस बाइक में सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है।

Hero Xtreme 200S BS6: हीरो एक्सट्रीम 200एस बीएस6 वेबसाइट पर आई, जल्द होगी लाॅन्च

हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में ग्राहकों के लिए रोड साइड असिस्टेंस प्रोग्राम की शुरुआत की है। कंपनी ने रोडसाइड असिस्टेंस प्रोग्राम को 350 रुपये की वार्षिक सब्सक्रिप्शन पर लॉन्च किया है। रोड साइड असिस्टेंस का फायदा उठाने वाले ग्राहकों को 24x7 सेवा प्रदान की जाएगी।

Hero Xtreme 200S BS6: हीरो एक्सट्रीम 200एस बीएस6 वेबसाइट पर आई, जल्द होगी लाॅन्च

यानि अब अगर आपकी बाइक कहीं भी खराब हो जाए तो हीरो की रोड साइड असिस्टेंस सेवा से आप अपनी बाइक ठीक करवा सकते हैं। इस सेवा का फायदा उठाने वाले ग्राहकों को टोल फ्री नंबर जारी किया जा रहा है जिसपर कॉल कर सेवा प्राप्त की जा सकती है। इस सेवा का फायदा माय हीरो मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये भी उठाया जा सकता है।

Hero Xtreme 200S BS6: हीरो एक्सट्रीम 200एस बीएस6 वेबसाइट पर आई, जल्द होगी लाॅन्च

रोड साइड असिस्टेंस में ग्राहकों को कुछ विशेष सेवाएं दी जाएंगी जिसमे ऑन-कॉल सपोर्ट, रिपेयर ऑन-स्पॉट, बाइक टोइंग, फ्यूल डिलीवरी, टायर डैमेज सपोर्ट, बैटरी सपोर्ट, ऑन-डिमांड एक्सीडेंटल असिस्टेंस, की रिट्रीवल सपोर्ट जैसी सेवाएं शामिल हैं।

Hero Xtreme 200S BS6: हीरो एक्सट्रीम 200एस बीएस6 वेबसाइट पर आई, जल्द होगी लाॅन्च

कंपनी का दावा करती है कि इस प्रोग्राम को सब्सक्राइब करने वाले ग्राहकों को देश में कहीं भी बाइक ख़राब होने पर कोई दिक्कत नहीं होगी। बाइक खराब होने पर टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सर्विस एजेंट ग्राहक द्वारा दिए गए लोकेशन पर आकर बाइक को ठीक करेगा। अगर बाइक ठीक नहीं हुई तो उसे नजदीकी सर्विस सेंटर ले जाने की जिम्मेदारी कंपनी उठाएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Xtreme 200S BS6 listed on website launch soon details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, October 29, 2020, 13:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X