Hero XPulse 200 BS6 Spotted At Dealership: हीरो एक्सपल्स 200 बीएस6 शोरुम पर पहुंचना हुई शुरु

हीरो मोटो कॉर्प ने हाल ही में नए एक्सपल्स 200 की तस्वीरें आधिकारिक वेबसाइट पर साझा की थी। हालांकि, अब कंपनी ने नए एक्सपल्स 200 को शोरूम पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। सूत्रों के अनुसार अब इस बाइक को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। हीरो एक्सपल्स 200 बीएस6 के शोरूम में पहुंचने की तस्वीरें सामने आई हैं।

Hero XPulse 200 BS6 Spotted At Dealership: हीरो एक्सपल्स 200 बीएस6 शोरुम पर पहुंचना हुई शुरु

यूट्यूब चैनल एमआरडी व्लॉग्स ने नए हीरो एक्सपल्स 200 की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है। नए एक्सपल्स 200 में पुराने के मुकाबले ज्यादा बदलाव नहीं किया है। यह बाइक दिखने में मौजूदा मॉडल की तरह ही है, नए एक्सपल्स 200 में बीएस6 इंजन लगाया गया है। एक्सपल्स 200 बीएस6 को जुलाई के अंत में लॉन्च किया जा सकता है।

Hero XPulse 200 BS6 Spotted At Dealership: हीरो एक्सपल्स 200 बीएस6 शोरुम पर पहुंचना हुई शुरु

हीरो एक्सपल्स 200 देश की पहली 200 cc ऑफ-रोड बाइक है। कंपनी ने इसे खास तौर पर एडवेंचर राइड पसंद करने वालों के लिए डिजाइन किया है। हीरो एक्सपल्स 200 को भारत में मई 2019 को लॉन्च किया गया था। इसके साथ कंपनी ने एक्सपल्स 200टी को भी लॉन्च किया था जो एक ऑफ-रोड के साथ कम्यूटर बाइक भी है।

MOST READ: बजाज प्लसर 150 बीएस6 की कीमत में फिर से हुई वृद्धि

Hero XPulse 200 BS6 Spotted At Dealership: हीरो एक्सपल्स 200 बीएस6 शोरुम पर पहुंचना हुई शुरु

हीरो एक्सपल्स 200 बीएस6 में 199.6 cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है। यह इंजन 8000 आरपीएम पर 18.1 bhp का पॉवर व 6500 आरपीएम पर 16.4 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। बाइक के पॉवर में मामूली गिरावट की गई है।

Hero XPulse 200 BS6 Spotted At Dealership: हीरो एक्सपल्स 200 बीएस6 शोरुम पर पहुंचना हुई शुरु

बाइक के इंजन में सुधार करते हुए बीएस6 मॉडल में फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगाया गया है जिससे बाइक पहले से बेहतर माइलेज देगी। बाइक का कर्ब वेट 157 किलोग्राम है जो पहले से 3 किलो अधिक है। बाइक के ग्राउंड क्लीयरेंस और सीट की ऊंचाई में बदलाव नहीं किया गया है।

MOST READ: होंडा यूनिकॉर्न बीएस6 की कीमत में हुआ इजाफा, जानें कितनाMOST READ: होंडा यूनिकॉर्न बीएस6 की कीमत में हुआ इजाफा, जानें कितना

एक्सपल्स 200 बीएस6 में पहले की तरह ही एलईडी स्प्लिट हेडलाइट, हैलोजन टेललाइट और फेंडर दिए गए हैं। बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। ऑफ रोडिंग के लिए एग्जॉस्ट ऊपर लगाया गया है।

Hero XPulse 200 BS6 Spotted At Dealership: हीरो एक्सपल्स 200 बीएस6 शोरुम पर पहुंचना हुई शुरु

हीरो एक्सपल्स 200 के फ्रंट में 21-इंच और रियर में 18-इंच के स्पोक्ड व्हील लगाए गए है तथा सीएट के ड्यूल पर्पस टायर लगाए गए हैं। इसके मड गार्ड को थोड़ा ऊपर रखा गया है ताकि ऑफ-रोडिंग राइड के समय पहिये मडगार्ड से न टकराएं। बीएस6 मॉडलों के जैसे एग्जॉस्ट में कैटलिक कनवर्टर लगाया गया है साथ ही पहले से बड़ा इंजन गार्ड भी लगाया गया है। इसके अलावा बाइक के अन्य सभी फीचर्स मौजूदा मॉडल के जैसे ही हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero XPulse 200 BS6 spotted at dealership features specifications details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, July 13, 2020, 12:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X