Hero Xtec Name Registered: हीरो ने ‘एक्सटेक’ नाम कराया रजिस्टर, क्या आने वाली है इलेक्ट्रिक बाइक?

बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने एक नए नाम 'एक्सटेक' को ट्रेडमार्क कराया है, जिसके चलते यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक उत्पाद हो सकता है। बता दें कि एक्स रेंज की बाइक्स पहले से ही कंपनी के पोर्टफोलियो में मौजूद है।

Hero Xtec Name Registered: हीरो ने ‘एक्सटेक’ नाम कराया रजिस्टर, क्या आने वाली है इलेक्ट्रिक बाइक?

इसे देखते हुए माना जा रहा है कि एक्सटेक, एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल हो सकती है। जैसा कि पहले जानकारी सामने आई थी कि हीरो मोटोकॉर्प एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के साथ-साथ किफायती कम्यूटर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स पर भी काम कर रही है।

Hero Xtec Name Registered: हीरो ने ‘एक्सटेक’ नाम कराया रजिस्टर, क्या आने वाली है इलेक्ट्रिक बाइक?

अब माना जा रहा है कि एक्सटेक नाम का इस्तेमाल पहले लॉन्च की जाने वाली कंपनी की प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए किया जा सकता था। इस बाइक को हीरो मोटोकॉर्प टेक्नोलॉजी सेंटर, जर्मनी और आर एंड डी मुख्यालय, जयपुर, राजस्थान के संयुक्त सहयोग से बनाया जाएगा।

Hero Xtec Name Registered: हीरो ने ‘एक्सटेक’ नाम कराया रजिस्टर, क्या आने वाली है इलेक्ट्रिक बाइक?

जानकारी के अनुसार इस कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को ई-यूएस के रूप में रेफर किया गया है, जो कि इलेक्ट्रिक अल्ट्रा स्पोर्ट बाइक के लिए छोटा है। हालांकि, एक जाना-माना ब्रांड होने के चलते ग्राहकों को इसके उत्पाद को खरीदने के लिए समझाने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होगी।

Hero Xtec Name Registered: हीरो ने ‘एक्सटेक’ नाम कराया रजिस्टर, क्या आने वाली है इलेक्ट्रिक बाइक?

आपको जानकर हैरानी होगी कि देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट काफी हद तक नए स्टार्टअप्स द्वारा बनाया गया था। इसके अलावा हाल ही में बजाज और टीवीएस जैसी दिग्गज कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक उत्पादों को भारत में लॉन्च किया है।

Hero Xtec Name Registered: हीरो ने ‘एक्सटेक’ नाम कराया रजिस्टर, क्या आने वाली है इलेक्ट्रिक बाइक?

हीरो मोटोकॉर्प को केवल एक ही समस्या का सामना करना पड़ सकता है कि कंपनी को अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स को दूसरे नाम के साथ बाजार में उतारना होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि हीरो मोटोकॉर्प, जिसका नेतृत्व पवन मुंजाल कर रहे हैं, उनके साथ एक कानूनी समझौता हुआ है।

Hero Xtec Name Registered: हीरो ने ‘एक्सटेक’ नाम कराया रजिस्टर, क्या आने वाली है इलेक्ट्रिक बाइक?

इस समझौते के अनुसार कंपनी अपने इलेक्ट्रिक उत्पादों के लिए 'हीरो' ब्रांड का उपयोग नहीं कर सकती है। इसके अधिकार एक अन्य इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक के पास हैं, जो पवन मुंजाल के चचेरे भाई नवीन मुंजाल के स्वामित्व और प्रबंधन में चल रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Trademarked Xtec Name Could Be Its First Electric Bike In India Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, December 4, 2020, 18:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X