Hero MotoCorp Sales Report June 2020: हीरो ने जून 2020 में बेचे 4.5 लाख टू-व्हीलर, जानें

दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बुधवार को कहा कि कंपनी ने जून 2020 में 4,50,744 दोपहिया वाहनों की बिक्री की है। मई महीने की बिक्री से तुलना की जाए तो कंपनी ने जून में बिक्री में अच्छी बढ़त हासिल की है। बता दें की मई 2020 में कंपनी ने 1,12,682 वाहनों की बिक्री की थी।

Hero MotoCorp Sales Report June 2020: हीरो ने जून 2020 में बेचे 4.5 लाख टू-व्हीलर, जानें आकड़े

हालांकि, पिछले साल की बिक्री की तुलना में हीरो ने जून 2020 में 26 प्रतिशत कम बिक्री की है। पिछले साल समान अवधि में 6.16 लाख यूनिट दोपहिया बेचे गए थे। वायरस के प्रकोप को सीमित करने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के प्रभाव के कारण वित्त वर्ष 2020-21 के पहली तिमाही में बिक्री प्रभावित हुई है।

Hero MotoCorp Sales Report June 2020: हीरो ने जून 2020 में बेचे 4.5 लाख टू-व्हीलर, जानें आकड़े

लॉकडाउन ने विनिर्माण और हीरो उत्पादों की बिक्री सहित समग्र परिचालन को प्रभावित किया। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद, कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में कुल 5,63,426 यूनिट वाहन बेचने में सफल रही।

Hero MotoCorp Sales Report June 2020: हीरो ने जून 2020 में बेचे 4.5 लाख टू-व्हीलर, जानें आकड़े

बिक्री पर टिप्पणी करते हुए हीरो मोटरकॉर्प के सीईओ डॉ पवन मुंजाल ने कहा, "बड़े पैमाने पर व्यवधान और अनिश्चितता के समय भी बिक्री पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा है। यह कंपनी के उत्तम नेतृत्व के प्रदर्शन को दर्शाता है।"

Hero MotoCorp Sales Report June 2020: हीरो ने जून 2020 में बेचे 4.5 लाख टू-व्हीलर, जानें आकड़े

जून में कंपनी ने ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म ई-शॉप को लॉन्च किया है। यह प्लेटफॉर्म ग्राहकों कोपूरी तरह से डिजिटल खरीदारी का अनुभव प्रदान करता है। खरीद से संबंधित सभी जानकारी और क्रियाएं सिस्टम में बनाई गई हैं, जिससे ग्राहक अपनी पसंदीदा मोटरसाइकिल या स्कूटर सीधे कंपनी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

Hero MotoCorp Sales Report June 2020: हीरो ने जून 2020 में बेचे 4.5 लाख टू-व्हीलर, जानें आकड़े

कंपनी ने हाल ही में हीरो एक्सट्रीम 160आर को लॉन्च किया है। इस बाइक को 99,950 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है। हीरो एक्सट्रीम 160आर को दो वैरिएंट में लाया गया है, इसमें फ्रंट डिस्क व डुअल डिस्क शामिल है।

Hero MotoCorp Sales Report June 2020: हीरो ने जून 2020 में बेचे 4.5 लाख टू-व्हीलर, जानें आकड़े

हीरो एक्सट्रीम 160आर को मार्च में ही लॉन्च किया जाना था लेकिन लॉकडाउन के कारण इसके लॉन्च में देरी की गई है। हीरो एक्सट्रीम 160आर में बीएस6 अनुसरित 160 सीसी, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजक्टेड इंजन दिया गया है जो 15 बीएचपी पॉवर तथा 14 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero sales report released sold 4.5 lakh bikes in June details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, July 1, 2020, 18:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X