Hero Pleasure Plus Platinum Black Edition: हीरो प्लेजर प्लस के प्लैटिनम ब्लैक एडिशन हुई पेश

हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपनी स्कूटी प्लेजर प्लस के प्लैटिनम ब्लैक एडिशन का खुलासा कर दिया है। प्लेजर प्लस प्लैटिनम ब्लैक एडिशन प्लेजर प्लस के अन्य मॉडलों से प्रीमियम होगी, इसलिए इसकी कीमत भी अधिक हो सकती है। हीरो प्लेजर प्लस को मई 2019 में लॉन्च किया गया था। यह मॉडल कंपनी की पुरानी प्लेजर का अपडेटेड वर्जन है। कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च करने की योजना बना रही है।

Hero Pleasure Plus Platinum Black Edition: हीरो प्लेजर प्लस के प्लैटिनम ब्लैक एडिशन हुई पेश, लाॅन्च जल्द

हीरो प्लेजर प्लस ब्लैक एडिशन में काफी कॉस्मेटिक अपडेट किये गए हैं। प्लैटिनम ब्लैक एडिशन में ब्लैक पेंट के साथ क्रोम की फिनिशिंग की गई है। स्कूटर के फ्रंट एप्रन में दोनों इंडिकेटर के बीच में क्रोम का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा हेडलाइट हाउसिंग, साइड पैनल और रियर व्यू मिरर में भी क्रोम का इस्तेमाल किया गया है।

Hero Pleasure Plus Platinum Black Edition: हीरो प्लेजर प्लस के प्लैटिनम ब्लैक एडिशन हुई पेश, लाॅन्च जल्द

इस एडिशन में ब्राउन-ब्लैक डुअल टोन सीट कवर के साथ पिलियन राइडर के लिए बैक रेस्ट भी दिया गया है। स्कूटर के दोनों तरह इंजन के पैनल पर क्रोम की लाइनिंग की गई है जिससे इसका लुक काफी प्रीमियम हो गया है।

Hero Pleasure Plus Platinum Black Edition: हीरो प्लेजर प्लस के प्लैटिनम ब्लैक एडिशन हुई पेश, लाॅन्च जल्द

इसके अलावा स्कूटर के साइलेंसर में क्रोम मफलर दिया गया है। इस एडिशन में इनर पैनल में ब्राउन रंग में दिया गया है जो काफी प्रीमियम लुक देता है। इसमें प्लैटिनम एडिशन 3डी लोगो भी मिलता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें भी काफी अपडेट किये गए हैं।

Hero Pleasure Plus Platinum Black Edition: हीरो प्लेजर प्लस के प्लैटिनम ब्लैक एडिशन हुई पेश, लाॅन्च जल्द

ब्लैक एडिशन में एलईडी हेडलाइट, ट्यूबलेस फ्रंट और रियर टायर, एलईडी बूट लैंप, एलाय व्हील्स, साइड स्टैंड इंडिकेटर, इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम, एलईडी फ्यूल इंडिकेटर, मोबाइल चार्जर और यूटिलिटी बॉक्स दिया गया है।

Hero Pleasure Plus Platinum Black Edition: हीरो प्लेजर प्लस के प्लैटिनम ब्लैक एडिशन हुई पेश, लाॅन्च जल्द

इसके अलावा स्कूटर के परफॉरमेंस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। प्लेजर प्लैटिनम ब्लैक एडिशन में 110 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया आया है जो 8 बीएचपी पॉवर और 8.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है।

Hero Pleasure Plus Platinum Black Edition: हीरो प्लेजर प्लस के प्लैटिनम ब्लैक एडिशन हुई पेश, लाॅन्च जल्द

हीरो का दवा है कि प्लैटिनम एडिशन 10 प्रतिशत अधिक माइलेज और 10 प्रतिशत अधिक टॉर्क प्रदान करती है। प्लेजर प्लस के मौजूदा मॉडलों को सात रंग विकल्प- मैट रेड, मैट ग्रीन, मैट एक्सिस ग्रे, ग्लॉसी ब्लैक, ग्लॉसी ब्लू, ग्लॉसी व्हाइट और ग्लॉसी रेड में उपलब्ध किया गया है। प्लेजर प्लस 56,800 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Pleasure Plus Platinum Black Edition unveiled features specification details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, October 7, 2020, 12:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X