Hero Pleasure Plus 110 Price Hike: हीरो प्लेजर प्लस 110 बीएस6 की कीमत में पहली बार बढ़ोत्तरी

बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपने कुछ वाहनों की कीमतों में इजाफा किया है। अब इस लिस्ट में हीरो प्लेजर प्लस 110 भी शामिल हो गई है। बता दें कि कंपनी ने हीरो प्लेजर प्लस 110 की कीमत में पहली बार इजाफा किया है।

Hero Pleasure Plus 110 Price Hike: हीरो प्लेजर प्लस 110 बीएस6 की कीमत में पहली बार बढ़ोत्तरी

जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत में 800 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। इस बढ़ोत्तरी के बाद हीरो प्लेजर प्लस 110 के शीट मेटल वैरिएंट की कीमत अब 55,600 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है, वहीं इसके टॉप वैरिएंट एलॉय व्हील की कीमत 57,600 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।

Hero Pleasure Plus 110 Price Hike: हीरो प्लेजर प्लस 110 बीएस6 की कीमत में पहली बार बढ़ोत्तरी

आपको बता दें कि इसकी बढ़ोत्तरी के अलावा कंपनी ने इस स्कूटर में कोई बदलाव नहीं किया है। बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प ने प्लेजर प्लस 110 के बीएस6 वैरिएंट को जनवरी 2020 में लॉन्च किया था और इसकी लॉन्च के बाद से अब पहली बार इसकी कीमत में इफाजा हुआ है।

Hero Pleasure Plus 110 Price Hike: हीरो प्लेजर प्लस 110 बीएस6 की कीमत में पहली बार बढ़ोत्तरी

ऐसा नहीं है कि सिर्फ हीरो मोटोकॉर्प ने ही अपने दो-पहिया वाहनों की कीमत बढ़ाई है। बाकी सभी दो-पहिया वाहन निर्माता कंपनियों ने भी अपने बीएस6 रेंज की कीमत बढ़ाई है। हीरो ने प्लेजर प्लस 110 को साल 2019 में लॉन्च किया था।

Hero Pleasure Plus 110 Price Hike: हीरो प्लेजर प्लस 110 बीएस6 की कीमत में पहली बार बढ़ोत्तरी

इस स्कूटर को इसकी के पुराने वर्जन हीरो प्लेजर को रिप्लेस करने के लिए लॉन्च किया गया था। कंपनी ने नई हीरो प्लेजर प्लस 110 को एक नए और बड़े इंजन के साथ पेश किया था। इसके पुराने 99 सीसी इंजन के मुकाबले इस इंजन को बीएस6 अपडेट देना आसान हो गया था।

Hero Pleasure Plus 110 Price Hike: हीरो प्लेजर प्लस 110 बीएस6 की कीमत में पहली बार बढ़ोत्तरी

इसके साथ ही नई प्लेजर को कंपनी ने एक बेहतर डिजाइन लैंवेज, नए फीचर्स और बेहतर क्वालिटी के साथ पेश किया था। बता दें कि नई हीरो प्लेजर प्लस 110 एक मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, साइड स्टैंड इंडिकेटर, एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ आती है।

Hero Pleasure Plus 110 Price Hike: हीरो प्लेजर प्लस 110 बीएस6 की कीमत में पहली बार बढ़ोत्तरी

इसके अलावा इसमें डुअल-एग्जॉस्ट सीट, एलईडी बूट लैंप और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। नई प्लेजर प्लस 110 में 110 सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन एक्ससेंस तकनीक के साथ लगाया गया है। यह इंजन 8.04 बीएचपी की पॉवर और 8.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Pleasure Plus 110 Price Increased Across Variants By Rs 800 First Hike Post BS6 Update, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, June 10, 2020, 11:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X