Hero Motorsports Team For Dakar: 2021 डकार के लिए हीरो मोटोस्पोर्ट टीम की हुई घोषणा, जानें

डकार रैली दुनिया भर में अपनी खतरनाक रैली के लिए जानी जाती है और जल्द ही इसका 43वां संस्करण सऊदी अरब में आयोजित होने वाला है, यह 3 जनवरी 2021 से शुरू होकर 15 जनवरी 2021 तक चलने वाली है। इस रैली के दौरान कुल 7646 किलोमीटर का सफर किया जाना है।

Hero Motorsports Team For Dakar: 2021 डकार के लिए हीरो मोटोस्पोर्ट टीम की हुई घोषणा, जानें

जिसमें से 4767 किलोमीटर प्रतिस्पर्धी होने वाली है जिसे12 स्टेज में बांटा गया है। इस रैली में नए रूट लाये गये हैं, जो कि पहले से अधिक खतरनाक, खुली रेगिस्तान, पहाड़ होने वाली है। ऐसे में हीरो मोटोस्पोर्ट ने 2021 डकार के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है और योजनाओं का खुलासा कर दिया है।

Hero Motorsports Team For Dakar: 2021 डकार के लिए हीरो मोटोस्पोर्ट टीम की हुई घोषणा, जानें

हीरो मोटोस्पोर्ट तीन राइडर टीम के साथ भाग लेने वाली है, इसमें 2020 एफआईएम क्रॉस कंट्री बाजा वर्ल्ड कप विजेता सेबेस्चीयन बुहलर, 2019 पैन अफ्रीका रैली विजेता रोड्रिग्ज व भारतीय राइडर सीएस संतोष शामिल है। यह रोड्रिग्ज व सीएस संतोष के लिए पांचवा साल व बुहलर के लिए दूसरा साल होने वाला है।

Hero Motorsports Team For Dakar: 2021 डकार के लिए हीरो मोटोस्पोर्ट टीम की हुई घोषणा, जानें

राइडर डकार में नई हीरो 450 रैली बाइक का उपयोग करने वाले हैं, जिसमें नया 450 सीसी इंजन व नया चेसिस लगाया गया है। इस इंजन को खासकर रैली के लिए ही तैयार किया गया है जो बेहतर टॉप स्पीड व एक्सिलरेशन प्रदान करता है। इसे सभी तरह से बेहतर किया गया ताकि राइडर को सभी तरह की मदद मिल सके।

Hero Motorsports Team For Dakar: 2021 डकार के लिए हीरो मोटोस्पोर्ट टीम की हुई घोषणा, जानें

इसमें वेट बैलेंस को सही रका गया है, राइडर अर्गोनोमिक्स को बेहतर किया गया है, बड़ा फ्यूल टैंक, बेहतर सस्पेंसन व कूलिंग सिस्टम दिया गया है, इस नई बाइक को ऊंची जगह पर लंबी दूरी तय करने के लिए बनाया गया है। वहीं टीम को नए लिवरी में देखा जाएगा जो कि एक बारकोड प्रेरित फ्यूचरिस्टिक डिजाईन है।

Hero Motorsports Team For Dakar: 2021 डकार के लिए हीरो मोटोस्पोर्ट टीम की हुई घोषणा, जानें

हीरो मोटोस्पोर्ट ने 2017 से डकार रैली में भाग लेना शुरू किया है और सिर्फ कुछ ही सालों में टॉप की टीम बन चुकी है। इस अवसर पर टीम के मैनेजर, वोल्फगैंग फिशर ने पिछले साल हुए हादसे के बाद इसे एक इमोशनल वापसी बताया है। बतातें चले कि एक राइडर की मृत्यु के मौत टीम ने रैली छोड़ने की घोषणा की थी।

Hero Motorsports Team For Dakar: 2021 डकार के लिए हीरो मोटोस्पोर्ट टीम की हुई घोषणा, जानें

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि "हम एक बेहतरीन शो के लिए तैयार है। महामारी की वजह से भले ही हम कुछ समय के लिए रेसिंग से दूर रहे लेकिन इस समय का उपयोग हमनें नई बाइक का निर्माण करने व हमारे राइडर के साथ इसे अच्छी तरह से टेस्ट करने के लिए किया, इस तरह से हमनें चुनौती भरे समय में टीम को मोटिवेट रखा।"

Hero Motorsports Team For Dakar: 2021 डकार के लिए हीरो मोटोस्पोर्ट टीम की हुई घोषणा, जानें

मुख्य रैली की शुरुआत से पहले, जेद्दा में एक ट्रायल रैली का आयोजन किया जाएगा जहां प्रतिभागी रैली का अभ्यास कर सकते हैं। इसके दौरान प्रतिभागियों को रेस के नियम व कानून समझाए जाएंगे। रेस शुरू होने से पहले प्रतिभागियों को रूट मैप की भी जानकारी दी जाएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Motorsports Team For 2021 Dakar Announced. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X