Hero To Hike Two Wheeler Price: हीरो नए साल से करेगी दोपहिया वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी

हीरो मोटोकॉर्प ने घोषणा की है कि कंपनी नए साल से सभी टू-व्हीलर मॉडलों की कीमत में बढ़ोतरी करने जा रही है। कंपनी मॉडल के अनुसार कीमत में वृद्धि करेगी, बढ़ी हुई कीमतों को 1 जनवरी 2021 से लागू किया जाएगा। हीरो ने बताया है कि समय से साथ लागत में बढ़ोतरी के कारण कीमत में वृद्धि करने का फैसला लिया गया है।

Hero To Hike Two Wheeler Price: हीरो नए साल से करेगी दोपहिया वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी

कंपनी ने कहा कि बाइक निर्माण में लगने वाले स्टील, एल्युमीनियम, प्लास्टिक और कई अन्य उपकरणों की कीमत में बढ़ोतरी जिसके कारण लागत में इजाफा हुआ है। एक विज्ञप्ति में हीरो ने कहा कि कंपनी कोशिश कर रही है कि इसका ग्राहकों पर कीमत का ज्यादा भार न पड़े और कंपनी का मुनाफा भी बना रहे।

Hero To Hike Two Wheeler Price: हीरो नए साल से करेगी दोपहिया वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी

कंपनी ने बताया कि डीलरों को कीमत में बढ़ोतरी की संबंधित सूचना दे दी गई है। टू-व्हीलर मॉडलों में 1,500 रुपये तक की अधिकतम वृद्धि की गई है जिसे मॉडल के अनुसार निर्धारित किया गया है।

Hero To Hike Two Wheeler Price: हीरो नए साल से करेगी दोपहिया वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी

कंपनी ने रोडसाइड असिस्टेंस प्रोग्राम को 350 रुपये की वार्षिक सब्सक्रिप्शन पर लॉन्च किया है। रोड साइड असिस्टेंस का फायदा उठाने वाले ग्राहकों को 24x7 सेवा प्रदान की जाएगी।

Hero To Hike Two Wheeler Price: हीरो नए साल से करेगी दोपहिया वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी

यानि अब अगर आपकी बाइक कहीं भी खराब हो जाए तो हीरो की रोड साइड असिस्टेंस सेवा से आप अपनी बाइक ठीक करवा सकते हैं। इस सेवा का फायदा उठाने वाले ग्राहकों को टोल फ्री नंबर जारी किया जा रहा है जिसपर कॉल कर सेवा प्राप्त की जा सकती है। इस सेवा का फायदा माय हीरो मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये भी उठाया जा सकता है।

Hero To Hike Two Wheeler Price: हीरो नए साल से करेगी दोपहिया वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी

रोड साइड असिस्टेंस में ग्राहकों को कुछ विशेष सेवाएं दी जाएंगी जिसमे ऑन-कॉल सपोर्ट, रिपेयर ऑन-स्पॉट, बाइक टोइंग, फ्यूल डिलीवरी, टायर डैमेज सपोर्ट, बैटरी सपोर्ट, ऑन-डिमांड एक्सीडेंटल असिस्टेंस, की रिट्रीवल सपोर्ट जैसी सेवाएं शामिल हैं।

Hero To Hike Two Wheeler Price: हीरो नए साल से करेगी दोपहिया वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी

हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में नवंबर 2020 की बिक्री में 14.4 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है, कंपनी ने पिछले महीने 5.91 लाख यूनिट की बिक्री की गयी है। हीरो मोटोकॉर्प ने 541,437 यूनिट बाइक व 49,654 यूनिट स्कूटर की बिक्री की है। कंपनी की घरेलू की बिक्री के साथ एक्सपोर्ट में बढ़त दर्ज की गयी है।

Hero To Hike Two Wheeler Price: हीरो नए साल से करेगी दोपहिया वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी

अपने ईयर एन्ड ऑफर के तहत कंपनी ने हीरो एक्सट्रीम 200एस की खरीद पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट व ऑफर दे रही है। हीरो एक्सट्रीम 200एस बीएस6 की खरीद पर ग्राहकों को एक्सचेंज व लॉयलिटी ऑफर दिया जा रहा है जिसके तहत नई बाइक पर 4000 रुपये की बचत की जा सकती है। इस ऑफर के तहत पुरानी बाइक को एक्सचेंज करने पर नई बाइक पर 4000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा।

Hero To Hike Two Wheeler Price: हीरो नए साल से करेगी दोपहिया वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी

पुराने वाहन को एक्सचेंज किये बगैर भी लॉयलिटी बेनिफिट से इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है। हीरो एक्सट्रीम 200एस बीएस6 को पिछले महीने ही लांच किया गया है। कंपनी ने अपनी सबसे प्रीमियम बाइक को 1,15,715 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है।

Hero To Hike Two Wheeler Price: हीरो नए साल से करेगी दोपहिया वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी

बीएस6 हीरो एक्सट्रीम 200 एस बीएस4 मॉडल के मुकाबले 13,000 रुपये अधिक महंगी है। इस बाइक में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं जिसमे नया एयर कूल्ड इंजन और हीरो एक्स-सेन्स तकनीक और फ्यूल इंजेक्शन शामिल हैं।

Hero To Hike Two Wheeler Price: हीरो नए साल से करेगी दोपहिया वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी

कंपनी ने बताया है कि बाइक पहले से अधिक फ्यूल की बचत करेगी और बेहतर परफॉरमेंस भी देगी। बाइक में ओवर हीटिंग की समस्या को भी सुलझा लिया गया है साथ ही बेहतर हीट डिस्ट्रीब्यूशन भी किया गया है जिससे लंबे सफर पर भी बाइक जल्दी गर्म नहीं होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Motocorp to increase two wheeler price across all range. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, December 17, 2020, 12:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X