Hero Sales November 2020: हीरो मोटोकॉर्प नवंबर बिक्री: कंपनी की बिक्री में 14.4 प्रतिशत की हुई बढ़त, बेचें 5.91 लाख वाहन

हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में नवंबर 2020 की बिक्री में 14.4 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है, कंपनी ने पिछले महीने 5.91 लाख यूनिट की बिक्री की गयी है। हीरो मोटोकॉर्प ने 541,437 यूनिट बाइक व 49,654 यूनिट स्कूटर की बिक्री की है। कंपनी की घरेलू की बिक्री के साथ एक्सपोर्ट में बढ़त दर्ज की गयी है।

Hero MotoCorp Sales November 2020: हीरो मोटोकॉर्प नवंबर बिक्री: कंपनी की बिक्री में 14.4 प्रतिशत की हुई बढ़त, बेचें 5.91 लाख वाहन

हीरो मोटोकॉर्प ने नवंबर 2019 में 516,775 यूनिट की बिक्री की थी, कंपनी की बिक्री प्री-कोविड स्तर के आगे चली गयी है। कंपनी की बिक्री धीरे-धीरे बेहतर हो रही है और यह लॉकडाउन खुलने के बाद पहला महीना है जब बिक्री में अच्छी बढ़त दर्ज की गयी है, यह त्योहारी सीजन की वजह से भी बेहतर रही है।

Hero MotoCorp Sales November 2020: हीरो मोटोकॉर्प नवंबर बिक्री: कंपनी की बिक्री में 14.4 प्रतिशत की हुई बढ़त, बेचें 5.91 लाख वाहन

हीरो ने त्योहारी सीजन में अपने दोपहिया वाहनों की भारी मांग को पूरा करते हुए 32 दिनों में 14 लाख से अधिक दोपहिया वाहनों को रिटेल किया था, कंपनी ने त्योहारी सीजन नवरात्रि से लेकर भाईदूज तक यह वाहन रिटेल किये थे। कंपनी ने बिक्री को बेहतर बनाने के लिए कई बदलाव किये हैं।

Hero MotoCorp Sales November 2020: हीरो मोटोकॉर्प नवंबर बिक्री: कंपनी की बिक्री में 14.4 प्रतिशत की हुई बढ़त, बेचें 5.91 लाख वाहन

कंपनी नवंबर महीने में भी सबसे अदिक दोपहिया बेचने वाली कंपनी बनी हुई है, कंपनी फेस्टिव सीजन के दौरान सबसे अधिक टू-व्हीलर कंपनी भी बन गई थी। हीरो 100 सीसी और 125 सीसी के मोटरसाइकिल सेगमेंट में अग्रणी निर्माता है। कंपनी के सबसे अधिक बिकने वाले 100 सीसी मॉडलों में हीरो स्प्लेंडर प्लस और एचएफ डीलक्स है।

Hero MotoCorp Sales November 2020: हीरो मोटोकॉर्प नवंबर बिक्री: कंपनी की बिक्री में 14.4 प्रतिशत की हुई बढ़त, बेचें 5.91 लाख वाहन

हीरो मोटोकॉर्प ने बताया कि वह उत्पादन व सप्लाई को बेहतर कर रही है ताकि बढ़ते डिमांड को पूरा किया जा सके। कंपनी का कहना है कि कोविड की वजह से पर्सनल मोबिलिटी की मांग लगातार बढ़ रही है जिस वजह से दोपहिया वाहनों की मांग में इजाफा हुआ है। कंपनी नए प्रोडक्ट व ग्राहकों को राहत देने की बात भी कर रही है।

Hero MotoCorp Sales November 2020: हीरो मोटोकॉर्प नवंबर बिक्री: कंपनी की बिक्री में 14.4 प्रतिशत की हुई बढ़त, बेचें 5.91 लाख वाहन

हीरो ने नवंबर महीने में 575,957 यूनिट घरेलू बाजार में बेचें हैं, जो कि पिछले नवंबर में 505,994 यूनिट थी। वहीं 15,134 यूनिट एक्सपोर्ट किये हैं जो कि पिछले साल 10,781 यूनिट थी। कंपनी ने त्योहारों को लेकर कुछ महीने पहले ही उत्पादन में बढ़ोतरी कर दी थी और सभी डीलरशिप पर पर्याप्त मात्रा में स्टॉक को भी बनाए रखा था।

Hero MotoCorp Sales November 2020: हीरो मोटोकॉर्प नवंबर बिक्री: कंपनी की बिक्री में 14.4 प्रतिशत की हुई बढ़त, बेचें 5.91 लाख वाहन

कंपनी ने हाल ही में हीरो मॉटोकॉर्प ने अपने स्कूटर सेगमेंट को कनेक्टेड तकनीक के साथ पेश किया है। एक डेडिकेटेड ऐप के जरिए हीरो कनेक्ट राइडिंग के आंकड़ों के साथ-साथ स्पीड वार्निंग और ट्रिप एनालिसेस जैसी कई तरह की सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

Hero MotoCorp Sales November 2020: हीरो मोटोकॉर्प नवंबर बिक्री: कंपनी की बिक्री में 14.4 प्रतिशत की हुई बढ़त, बेचें 5.91 लाख वाहन

यह ड्राइविंग स्कोर नामक एक दिलचस्प पैरामीटर भी प्रदान करता है, जो आपकी राइडिंग बिहेवियर पैटर्न के आधार पर स्कोर देता है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें एक टॉगल अलर्ट दिया गया है, जो रजिस्टर्ड नंबर के साथ-साथ इमरजेंसी नंबरों को अलर्ट भेजता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero MotoCorp Sales November 2020: Sells more than 5.91 lakh units. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, December 1, 2020, 20:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X