Hero Motocorp August 2020 Sales: हीरो की बाइक बिक्री अगस्त में 7.55 प्रतिशत बढ़ी, जानें आंकड़े

देश की सबसे बड़ी बाइक निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने अगस्त 2020 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी को लगातार चौथे महीने बिक्री में वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने अगस्त 2020 में 5,84,456 दोपहिया वाहनों की बिक्री की है जो अगस्त 2019 की बिक्री के मुकाबले 7.55 प्रतिशत अधिक है।

Hero Motocorp August 2020 Sales: हीरो की बाइक बिक्री अगस्त में 7.55 प्रतिशत बड़ी, जानें आंकड़े

जुलाई 2020 के मुकाबले अगस्त 2020 में बिक्री में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कंपनी ने जुलाई में 5,14,509 दोपहिया वाहन बेचे थे। कंपनी ने घरेलू बाजार में में 39,798 स्कूटर बेचे हैं जबकि 15,782 स्कूटरों को एक्सपोर्ट किया है।

Hero Motocorp August 2020 Sales: हीरो की बाइक बिक्री अगस्त में 7.55 प्रतिशत बड़ी, जानें आंकड़े

हीरो मोटोकोर्प ने हाल ही में अपने प्रीमियम मोटरसाइकिल रेंज में एक्सट्रीम 160आर को लॉन्च किया है। कंपनी ने बताया है कि इस बाइक को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

Hero Motocorp August 2020 Sales: हीरो की बाइक बिक्री अगस्त में 7.55 प्रतिशत बड़ी, जानें आंकड़े

कंपनी ने यह भी बताया है कि ग्रामीण और मध्य ग्रामीण इलाकों में बाइक की मांग बढ़ रही है। हीरो मोटोकोर्प लॉकडाउन के बाद काफी तेजी से उत्पादन में सुधार ला रही है। हीरो ने आने वाले त्योहारी महीने को देखते हुए उत्पादन को बढ़ रही है।

Hero Motocorp August 2020 Sales: हीरो की बाइक बिक्री अगस्त में 7.55 प्रतिशत बड़ी, जानें आंकड़े

कंपनी एने हाल ही में गुरुग्राम, रेवारी और हलोल में 10 बाइक एम्बुलेंस उपलब्ध कराये हैं। हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी कम्यूटर बाइक बीएस6 हीरो स्प्लेंडर प्लस की पूरी रेंज की कीमत में मामूली इजाफा किया है। कंपनी ने इस बाइक की रेंज की कीमत में 150 रुपये की बढ़ोत्तरी की है।

Hero Motocorp August 2020 Sales: हीरो की बाइक बिक्री अगस्त में 7.55 प्रतिशत बड़ी, जानें आंकड़े

बीएस6 हीरो स्प्लेंडर प्लस के किक स्टार्ट वैरिएंट की कीमत अब 60,500 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है, वहीं सेल्फ स्टार्ट वैरिएंट की कीमत अब 62,800 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।

Hero Motocorp August 2020 Sales: हीरो की बाइक बिक्री अगस्त में 7.55 प्रतिशत बड़ी, जानें आंकड़े

इसके अलावा इसके सेल्फ-स्टार्ट आई2एस वैरिएंट की बात करें तो अब इसकी कीमत 64,010 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। हीरो मोटोकॉर्प ने बीएस6 स्प्लेंडर प्लस की कीमत में मई 2020 में 750 रुपये का इजाफा किया था और अब यह दूसरी बार है जो कंपनी ने इस बाइक की कीमत में इजाफा किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Motocorp sales in August 584456 units increased by 7.55 percent details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, September 1, 2020, 20:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X