हीरो मोटोकॉर्प ने सात बाइक भारत में की बंद, जाने

हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपने सात मॉडल को बंद कर दिया गया है, कंपनी ने इन्हें अपनी वेबसाइट से हटा दिया है। कंपनी ने बीएस6 लागू होने के बाद इन्हें हटाया है।

हीरो मोटोकॉर्प सात बाइक भारत में बंद जानकारी

हीरो मोटोकॉर्प ने स्प्लेंडर आई3एस, पैशन प्रो आई3एस, पैशन एक्सप्रो, ग्लैमर, ग्लैमर एफआई मॉडलों को बंद किया है। इसमें से पैशन एक्सप्रो व ग्लैमर को हमेशा के लिए हटा दिया गया है तथा बाकी अन्य मॉडल को बीएस6 मानक में अपडेट कर दिया गया है।

हीरो मोटोकॉर्प सात बाइक भारत में बंद जानकारी

इसके साथ ही हीरो मोटोकॉर्प ने 110 सीसी वाले स्कूटर मैस्ट्रो एज व डुएट को भी बंद कर दिया गया है। इसकी जगह पर कंपनी ने मैस्ट्रो एज 125 तथा डेस्टिनी 125 को लाया है।

हीरो मोटोकॉर्प सात बाइक भारत में बंद जानकारी

इन मॉडल के अलावा कंपनी ने 200 सीसी रेंज वाली एक्सट्रीम 200 को भी वेबसाईट से हटा दिया है। इसके बदले हीरो जल्द ही एक्सट्रीम 160आर को भारत में लाने वाली है, देश में लॉकडाउन खत्म होने के बाद इसे लाया जा सकता है।

हीरो मोटोकॉर्प सात बाइक भारत में बंद जानकारी

हाल ही में हीरो एक्सट्रीम 160आर को कंपनी की वेबसाइट में शामिल किया गया है। हीरो एक्सट्रीम 160आर के टेस्ट ड्राइव के रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिया गया है, इसे पिछले महीने ही लॉन्च किया जाना था।

हीरो मोटोकॉर्प सात बाइक भारत में बंद जानकारी

देश में बीएस6 मानक लागू कर दिया गया है लेकिन हीरो मोटोकॉर्प के पास अभी भी करीब 1।5 लाख वाहन पड़े हुए है, इसकी कीमत 600 करोड़ रुपये है। इनकी बिक्री के लिए कंपनी बड़े डिस्काउंट उपलब्ध करा सकती है।

हीरो मोटोकॉर्प सात बाइक भारत में बंद जानकारी

हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में मार्च के बिक्री आकड़े जारी किये थे, कंपनी की बिक्री में 42 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। कंपनी ने बीते महीने 3,34,647 यूनिट की बिक्री की गयी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Motocorp discontinues seven models in India।Read in Hindi।
Story first published: Monday, April 6, 2020, 14:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X