Hero Motocorp Launches eShop Sales Platform: हीरो ने लाॅन्च किया ईशॉप ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म

हीरो मोटो कॉर्प ने अपने वाहनों को बेचने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की तरफ कदम बढ़ाया है। हाल ही में हीरो ने ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म ईशॉप को लॉन्च किया है जिसके तहत कंपनी बाइक की ऑनलाइन बिक्री करेगी। लॉकडाउन के दौरान लगभग सभी वाहन कंपनियों ने बिक्री को जारी रखने के लिए ऑनलाइन सेल्स प्लेटफार्म लॉन्च कर दिया है।

Hero Motocorp Launches eShop Sales Platform: हीरो ने लाॅन्च किया ईशॉप ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म

ईशॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हीरो बाइक को ऑनलाइन बुक करने के साथ पेमेंट, फाइनेंस और डोर-स्टेप डिलीवरी की भी सुविधा दी जाएगी। कंपनी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते ग्राहक शोरूम पर आने से परहेज कर रहे हैं इसलिए डिजिटल सेल्स के माध्यम से उन्हें डिलीवरी दी जाएगी।

Hero Motocorp Launches eShop Sales Platform: हीरो ने लाॅन्च किया ईशॉप ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म

हीरो ने बताया कि बाइक की डिलीवरी से पहले उसे सैनिटाइज किया जाएगा ताकि संक्रमण का खतरा ना रहे। हीरो ने मई 2020 की बिक्री रिपोर्ट जारी कर दी है जिसमे कंपनी को कारोबार में 83 प्रतिशत का घटा हुआ है।

Hero Motocorp Launches eShop Sales Platform: हीरो ने लाॅन्च किया ईशॉप ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म

कंपनी ने मई 2020 में घरेलू बाजार में 1,12,682 वाहनों की बिक्री की है। वहीं पिछले साल मई में 6,520,28 यूनिट वाहनों की बिक्री की गई थी। निर्यात की बात करें तो कंपनी ने मई 2020 में 3434 दोपहिया वाहनों को निर्यात किया है।

Hero Motocorp Launches eShop Sales Platform: हीरो ने लाॅन्च किया ईशॉप ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म

कंपनी ने मई की शुरुआत से लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद 5000 से ज्यादा शोरूम और सर्विस सेंटरों को खोल चुकी है। कंपनी ग्रीन और ऑरेंज जोन में अपना कारोबार दोबारा शुरू कर रही है।

Hero Motocorp Launches eShop Sales Platform: हीरो ने लाॅन्च किया ईशॉप ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म

सर्विस सेंटरों को खोलने के कुछ ही हफ्तों के भीतर हीरो ने 15 लाख से अधिक वाहनों की सर्विसिंग कर चुकी है। हीरो ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर मेस्ट्रो का खुलासा किया है। यह स्कूटर हीरो मेस्ट्रो 125 के डिजाइन पर आधारित है। ई-मेस्ट्रो इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकती है।

Hero Motocorp Launches eShop Sales Platform: हीरो ने लाॅन्च किया ईशॉप ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म

हीरो ने बीएस6 एचएफ डीलक्स बाइक को लॉन्च कर दिया है। बीएस6 एचएफ डीलक्स को 46,800 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। हीरो ने अपने बाइक व स्कूटरों की कीमतों में इजाफा भी किया है। कंपनी ने हीरो स्प्लेंडर, सुपर स्प्लेंडर, डेस्टिनी 125, मेस्ट्रो, पैशन प्रो, ग्लैमर, प्लेजर की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Motocorp launches eShop online sales platform. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X