Hero Releases Two Wheeler Sales Report: हीरो ने जुलाई 2020 में बेचे 5.14 लाख बाइक व स्कूटर, जानें

हीरो मोटोकाॅर्प ने 14 प्रतिशत की बढ़त के साथ जुलाई में 5.14 लाख बाइक व स्कूटर की बिक्री की है। कंपनी ने जुलाई 2019 के मुकाबले इस साल जुलाई में 95 प्रतिशत बिक्री हासिल की है। जुलाई 2020 में घरेलू बाजार में कंपनी ने 5.07 लाख टू-व्हीलर की बिक्री की है जबकि जुलाई 2019 में 5.11 वाहनों की बिक्री की गई थी।

Hero Releases Two Wheeler Sales Report: हीरो ने जुलाई 2020 में बेचे 5.14 लाख बाइक व स्कूटर, जानें

निर्यात की बात करें तो जुलाई 2019 में 24,436 वाहन बेच गए थे जबकि जुलाई 2020 में 7,563 वाहनों की बिक्री की गई है। आंकड़ों की बात करें तो 4.78 लाख बाइक और 35,843 यूनिट स्कूटर बेचे गए हैं।

Hero Releases Two Wheeler Sales Report: हीरो ने जुलाई 2020 में बेचे 5.14 लाख बाइक व स्कूटर, जानें

हीरो ने बताया है कि लगभग 95 प्रतिशत के अधिक शोरूम खोल दिए गए हैं। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी शोरूम पर सोशल डिस्टेंसिंग और बचाव निर्देशों का पालन किया जा रहा है।

Hero Releases Two Wheeler Sales Report: हीरो ने जुलाई 2020 में बेचे 5.14 लाख बाइक व स्कूटर, जानें

बता दें कि हीरो ने कुछ ही हफ्तों पहले नई एक्सट्रीम 160आर और एक्सपल्स 200 बीएस6 को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस बाइक की डिलीवरी भी शुरू कर दी है। इसके साथ ही कंपनी ने नए ग्लैमर एफआई 125 को भी पेश कर दिया है। नए ग्लैमर एफआई 125 को भी जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।

Hero Releases Two Wheeler Sales Report: हीरो ने जुलाई 2020 में बेचे 5.14 लाख बाइक व स्कूटर, जानें

नए ग्लैमर एफआई बीएस6 ड्रम वैरिएंट की कीमत 69,750 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और फ्रंट डिस्क वैरिएंट की कीमत 73,250 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

Hero Releases Two Wheeler Sales Report: हीरो ने जुलाई 2020 में बेचे 5.14 लाख बाइक व स्कूटर, जानें

हीरो ने हाल ही में बीएस6 एक्सपल्स 200टी और एक्सट्रीम 200एस का टीजर अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। इन दोनों बाइक को भी लॉन्च करने की तैयार चल रही है।

Hero Releases Two Wheeler Sales Report: हीरो ने जुलाई 2020 में बेचे 5.14 लाख बाइक व स्कूटर, जानें

हीरो ने 2021 तक 10 करोड़ दोपहिया वाहन बेचने का लक्ष्य निर्धारित किया है। हीरो ने बताया है की कंपनी के पास 14,096 करोड़ रुपये का कैश रिज़र्व है जिसका उपयोग कंपनी घरेलू बाजार में उत्पादन को बढ़ाने और बाहरी बाजारों में निवेश के लिए करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Motocorp July two wheeler sales report details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, August 1, 2020, 17:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X