Hero Motocorp Connected Feature: हीरो के स्कूटर्स को मिला कनेक्टेड फीचर, जानें क्या है खास

इन दिनों बहुत सी वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों में कनेक्टिविटी तकनीक दे रही है। हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई मिटिओर 350 को कनेक्टेड तकनीक के साथ बाजार में उतारा है। अब इस लिस्ट में बाइक एंव स्कूटर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प का नाम भी शामिल हो गया है।

Hero Motocorp Connected Feature: हीरो के स्कूटर्स को मिला कनेक्टेड फीचर, जानें क्या है खास

जानकारी के अनुसार हीरो मॉटोकॉर्प ने अपने स्कूटर सेगमेंट को कनेक्टेड तकनीक के साथ पेश किया है। एक डेडिकेटेड ऐप के जरिए हीरो कनेक्ट राइडिंग के आंकड़ों के साथ-साथ स्पीड वार्निंग और ट्रिप एनालिसेस जैसी कई तरह की सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

Hero Motocorp Connected Feature: हीरो के स्कूटर्स को मिला कनेक्टेड फीचर, जानें क्या है खास

यह ड्राइविंग स्कोर नामक एक दिलचस्प पैरामीटर भी प्रदान करता है, जो आपकी राइडिंग बिहेवियर पैटर्न के आधार पर स्कोर देता है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें एक टॉगल अलर्ट दिया गया है, जो रजिस्टर्ड नंबर के साथ-साथ इमरजेंसी नंबरों को अलर्ट भेजता है।

Hero Motocorp Connected Feature: हीरो के स्कूटर्स को मिला कनेक्टेड फीचर, जानें क्या है खास

यह अलर्ट तब भेजा जाता है, जब सिस्टम को पता चलता है कि वाहन गिर गया है। जीपीएस की मदद से यह ऐप वास्तविक समय की ट्रैकिंग जानकारी भी प्रदर्शित करता है। इसके अलावा वाहन के साथ की जाने वाली अनाधिकारिक छेड़छाड़ के बारे में भी जानकारी देता है।

Hero Motocorp Connected Feature: हीरो के स्कूटर्स को मिला कनेक्टेड फीचर, जानें क्या है खास

इसका यह ऐप बाइक के पिछले पार्किंग स्थल के साथ-साथ जियो-फेंस अलर्ट सुविधा को सेव करने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल करता है। इसकी कीमत की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प ने 4,999 रुपये की शुरुआती कीमत में हीरो कनेक्ट तकनीक को लॉन्च किया है।

Hero Motocorp Connected Feature: हीरो के स्कूटर्स को मिला कनेक्टेड फीचर, जानें क्या है खास

जानकारी के अनुसार कुछ समय बाद इस कनेक्ट तकनीक कीमत की 6,499 रुपये कर दिया जाएगा। मौजूदा समय में कंपनी ने इस तकनीक को अपनी बाइक हीरो एक्सपल्स 200, स्कूटर हीरो डेस्टिनी 125 और हीरो प्लेजर प्लस के लिए पेश किया है।

Hero Motocorp Connected Feature: हीरो के स्कूटर्स को मिला कनेक्टेड फीचर, जानें क्या है खास

बता दें कि हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने त्योहारी सीजन में अपने दोपहिया वाहनों की बिक्री के आंकड़े जारी किए थे। कंपनी द्वारा मिले आंकड़ों के अनुसार हीरो ने कुल 32 दिनों में 14 लाख से ज्यादा दोपहिया वाहनों की बिक्री की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Motocorp Introduced Connected Technology In Its Scooter Range Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, November 27, 2020, 13:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X