हीरो मोटोकॉर्प कोरोना के समय बना 'हीरो', गरीबों की मदद के लिए किया यह काम

हीरो मोटोकॉर्प कोरोना के समय गरीबों व जरूरतमंदों के लिए 'हीरो' बनके सामने आई है तथा लॉकडाउन में लोगों की तरह-तरह से मदद कर रही है। हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में कोरोना संकट से लड़ने के लिए 100 करोड़ रुपये की सहायता का ऐलान किया था।

हीरो मोटोकॉर्प सैनिटाईजर खाना फ़ूड राशन कोरोना मदद जानकारी

इसके साथ ही हीरो मोटोकॉर्प ने ऐसे समय में स्वास्थ्य कर्मचारियों व आम जनता को को हैण्ड सैनिटाईजर बांटना शुरू कर दिया है। कंपनी सैनिटाईजर का निर्माण कर रही है तथा अभी तक 5000 लीटर अधिकारियों व जरुरतमंदों में बांट चुकी है।

हीरो मोटोकॉर्प सैनिटाईजर खाना फ़ूड राशन कोरोना मदद जानकारी

हीरो मोटोकॉर्प अपने फैक्ट्रियों में इनका निर्माण कर रही है, कंपनी ने अपना उत्पादन 22 मार्च को ही रोक दिया था। कंपनी के कुछ चुनिंदा कर्मचारी उत्पादन व बांटने के काम में पिछले तीन हफ्ते से लगे हुए है, यह सैनिटाईजर सभी नियम के तहत ही बनाये जा रहे है।

हीरो मोटोकॉर्प सैनिटाईजर खाना फ़ूड राशन कोरोना मदद जानकारी

हीरो मोटोकॉर्प ने चार लाख से अधिक फेस मास्क भी बांट दिए है। साथ ही कंपनी ने 60 बाइक अम्बुलेंस का निर्माण किया है जिसे देश में ग्रामीण इलाकों में उपयोग करने के लिए दे दिया गया है, कंपनी अब तक 2000 से अधिक बाइक मदद के लिए दे चुकी है।

हीरो मोटोकॉर्प सैनिटाईजर खाना फ़ूड राशन कोरोना मदद जानकारी

देश भर के हीरो मोटोकॉर्प के फैक्ट्रियों के किचन में खाना बनाया जा रहा है तथा बांटा जा रहा है। कंपनी ने अब तक करीब तीन लाख प्लेट खाना बांट चुकी है। हीरो प्रतिदिन 15,000 प्लेट खाना लेबर, बेघर, रोजी कमाने वाले लोगों को दे रही है।

हीरो मोटोकॉर्प सैनिटाईजर खाना फ़ूड राशन कोरोना मदद जानकारी

हीरो मोटोकॉर्प दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, गुजरात में लोगों को खाना खिला रही है। कंपनी इसके साथ ही दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र व केरल में 6000 राशन किट भी बांट चुकी है।

हीरो मोटोकॉर्प सैनिटाईजर खाना फ़ूड राशन कोरोना मदद जानकारी

हीरो मोटोकॉर्प पहले ही 100 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा कर चुकी है जिसमे से 50 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री केयर फंड में दिए गए है। बाकी 50 करोड़ से अन्य राहत के कामों में लगा रही है। इसके साथ ही 2000 बेड वाले अस्पताल भी मदद के लिए उपलब्ध कराया गया है।

हीरो मोटोकॉर्प सैनिटाईजर खाना फ़ूड राशन कोरोना मदद जानकारी

हीरो ग्रुप हर तरह से कोरोना से जंग लड़ने में मदद कर रही है। इसके साथ ही बाइक जगत की अन्य कपनियां भी सामने आई है जो इस संकट के समय में सरकार की मदद कर रहे है तथा गरीबों व जरूरतमंदों का भी ख्याल रख रहे है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero MotoCorp Doubles Covid-19 Relief Efforts.Read in Hindi.
Story first published: Monday, April 20, 2020, 12:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X