Hero First-Responder Vehicle: हीरो ने गुरुग्राम के अस्पताल में दान किए दो फर्स्ट-रिस्पॉन्डर व्हीकल

हीरो मोटोकॉर्प ने इस बात की घोषणा की है कि कंपनी ने दो फर्स्ट रिस्पॉन्डर व्हीकल (एफआरवी) गुरुग्राम के एक सिविल अस्पताल में दान किए हैं। दो-पहिया वाहन निर्माता कंपनी ने यह दोनों एफआरवी अपनी कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) योजना के तहत दान किए हैं।

Hero First-Responder Vehicle: हीरो ने गुरुग्राम के अस्पताल में दान किए दो फर्स्ट-रिस्पॉन्डर व्हीकल

इस वाहनों का इस्तेमाल कोरोना वायरस से हो रही जंग में किया जाएगा। इन एफआरवी वाहनों का इस्तेमाल अस्पताल द्वारा ग्रामीण इलाकों के लिए किया जाएगा, साथ ही यह अस्पताल के आस-पास मौजूद इलाकों में मरीजों को अस्पताल तक ले जाने में मद करेंगे।

Hero First-Responder Vehicle: हीरो ने गुरुग्राम के अस्पताल में दान किए दो फर्स्ट-रिस्पॉन्डर व्हीकल

इन एफआरवी को बनाने के लिए कंपनी ने अपनी हीरो एक्सट्रीम 200आर को कस्टम-बिल्ट किया है। इन एफआरवी में कंपनी ने एक फुल स्ट्रेटर लगाया है और इसके साथ ही किनारे की ओर फोल्डेबल हूड को भी लगाया गया है।

Hero First-Responder Vehicle: हीरो ने गुरुग्राम के अस्पताल में दान किए दो फर्स्ट-रिस्पॉन्डर व्हीकल

इन एफआरवी में जरूरी मेडिकल उपकरणों जैसे डिटैचेबल फर्स्ट-एड किट, ऑक्सीजन सिलेंडर, फायर एक्सटिंगुशर को लगाया गया है। इसके अलावा इनमें अन्य सुरक्षा फीचर्स जैसे एलईडी फ्लैश लाइट, फोल्डेबल बीकन लाइट, इमरजेंसी वायरलेस अनाउंसमेंट सिस्टम और सायरन भी दिया गया है।

Hero First-Responder Vehicle: हीरो ने गुरुग्राम के अस्पताल में दान किए दो फर्स्ट-रिस्पॉन्डर व्हीकल

हीरो मोटोकॉर्प के चीफ इनफॉर्मेशन ऑफिसर व चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर, हेड कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी, विजय सेठी ने इस बारे में कहा कि "कोरोना वायरस से हो रही जंग में हीरो मोटोकॉर्प ने एक पहल की है।"

Hero First-Responder Vehicle: हीरो ने गुरुग्राम के अस्पताल में दान किए दो फर्स्ट-रिस्पॉन्डर व्हीकल

उन्होंने कहा कि "इस पहल के अंतर्गत हीरो मोटोकॉर्प फर्स्ट-रिस्पॉन्डर व्हीकल दान कर रही है, जिसकी मदद से फ्रंटलाइन कर्माचारी ग्रामीण और आस-पास इलाकों में मौजूद मरीजों की मदद कर पाएंगे। इन वाहनों को हीरो की सेंटर ऑफ इनोमेशन एंड टेक्नोलॉजी द्वारा डिजाइन किया गया है।"

Hero First-Responder Vehicle: हीरो ने गुरुग्राम के अस्पताल में दान किए दो फर्स्ट-रिस्पॉन्डर व्हीकल

इसके अलावा, दुपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने इस कोरोना वायरस महामारी के दौरान पहले से ही 14 लाख खाने के पैकेट, 37,000 लीटर सैनिटाइज़र, 30 लाख फेस मास्क और 15,000 पीपीई किट सरकारी अस्पतालों, पुलिस विभाग और अन्य एजेंसियों को वितरित किए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Motocorp Donates Two First Responder Vehicle To Gurugram Civil Hospital Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, August 8, 2020, 15:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X