Hero Two Wheeler Sales May 2020: हीरो के कारोबार में आई 83 प्रतिशत की गिरावट, मई में बिके इतने बाइक

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने मई 2020 का बिक्री रिपोर्ट जारी किया है। कंपनी ने बताया है कि मई 2020 के कारोबार में 83 प्रतिशत की गिरावट हुई है। कंपनी ने मई में घरेलू बाजार में 1,12,682 वाहनों की बिक्री की है। वहीं पिछले साल मई में 6,520,28 यूनिट वाहनों की बिक्री की गई थी।

Hero Two Wheeler Sales May 2020: हीरो के कारोबार में आई 83 प्रतिशत की गिरावट, मई में बिके इतने बाइक

निर्यात की बात करें तो कंपनी ने मई 2020 में 3434 दोपहिया वाहनों को निर्यात किया है। कंपनी ने मई की शुरुआत से लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद 5000 से ज्यादा शोरूम और सर्विस सेंटरों को खोल चुकी है। कंपनी ग्रीन और ऑरेंज जोन में अपना कारोबार दोबारा शुरू कर रही है।

Hero Two Wheeler Sales May 2020: हीरो के कारोबार में आई 83 प्रतिशत की गिरावट, मई में बिके इतने बाइक

1 जून से लॉकडाउन हटने के बाद कंपनी कई शहरों में डीलरशिप और सर्विस सेंटरों को नीतिगत तरीके से खोलने की योजना बना रही है। कंपनी अपने सभी शोरूम पर बीएस6 मोटरसाइकिल और स्कूटरों को उपलब्ध करा रही है।

Hero Two Wheeler Sales May 2020: हीरो के कारोबार में आई 83 प्रतिशत की गिरावट, मई में बिके इतने बाइक

सर्विस सेंटरों को खोलने के कुछ ही हफ्तों के भीतर हीरो ने 15 लाख से अधिक वाहनों की सर्विसिंग कर चुकी है। हीरो ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर मेस्ट्रो का खुलासा किया है। यह स्कूटर हीरो मेस्ट्रो 125 के डिजाइन पर आधारित है। ई-मेस्ट्रो इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकती है।

Hero Two Wheeler Sales May 2020: हीरो के कारोबार में आई 83 प्रतिशत की गिरावट, मई में बिके इतने बाइक

हाल ही में हीरो ने अपने बाइक व स्कूटरों की कीमतों में इजाफा भी किया है। जिसके तहत कंपनी ने हीरो स्प्लेंडर, सुपर स्प्लेंडर, डेस्टिनी 125, मेस्ट्रो, पैशन प्रो, ग्लैमर, प्लेजर की कीमतों में इजाफा किया है।

Hero Two Wheeler Sales May 2020: हीरो के कारोबार में आई 83 प्रतिशत की गिरावट, मई में बिके इतने बाइक

इसके साथ ही हीरो मोटोकॉर्प ने 110 सीसी वाले स्कूटर मैस्ट्रो एज व डुएट को भी बंद कर दिया गया है। इसकी जगह पर कंपनी ने मैस्ट्रो एज 125 तथा डेस्टिनी 125 को लाया है।

Hero Two Wheeler Sales May 2020: हीरो के कारोबार में आई 83 प्रतिशत की गिरावट, मई में बिके इतने बाइक

देशभर में 1 अप्रैल से बीएस6 उत्सर्जन नियम लागू हो चुके हैं, जिसके तहत अब बीएस4 वाहनों का निर्माण अथवा बिक्री गैरकानूनी है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने लॉक डाउन को देखते हुए कंपनियों को बीएस4 वाहनों के 10 प्रतिशत स्टॉक को बेचने की अनुमति दी है। इसमें हीरो के 600 करोड़ रुपये के 1.5 लाख बीएस4 स्टॉक बचे हुए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Motocorp domestic sales declines 83 percent in May. Read in Hindi.
Story first published: Monday, June 1, 2020, 18:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X