Pawan Munjal Invests In GoMechanic: पवन मुंजाल ने स्टार्टअप कंपनी गोमकैनिक में किया निवेश

हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल ने वाहन रिपेयर और सर्विसिंग करने वाली स्टार्टअप कंपनी गोमकैनिक में निवेश किया है। बता दें कि पवन मुंजाल ने निजी निवेश किया है और इसमें हीरो मोटोकॉर्प की भागीदारी नहीं है। हालांकि, उन्होंने निवेश की गई राशि का खुलासा नहीं किया है। गोमकैनिक ने बताया है कि कंपनी के विस्तारीकरण और तकनीकी विकास के लिए निवेश का उपयोग होगा।

Pawan Munjal Invests In GoMechanic: पवन मुंजाल ने स्टार्टअप कंपनी गोमकैनिक में किया निवेश

गोमकैनिक भारत में कार और बाइक की होम पिकअप और ड्राप सर्विसिंग उपलब्ध कराती है। कंपनी ने संस्थागत निवेश के जरिये कई कंपनियों से निवेश हासिल किया है। गोमकैनिक ने बताया है कि ऑटोमोबाइल में पवन मुंजाल के अनुभव से कंपनी को फायदा होगा।

Pawan Munjal Invests In GoMechanic: पवन मुंजाल ने स्टार्टअप कंपनी गोमकैनिक में किया निवेश

इस निवेश से गोमकैनिक अपने कार्यबल में सुधार लाने के साथ तकनीकी विकास, नवीनीकरण और विस्तार पर ध्यान देगी। गोमकैनिक को 2016 में कुशाल करवा, अमित भसीन, ऋषभ करवा और नितिन राणा द्वारा स्थापित किया गया था, कंपनी प्रौद्योगिकी-सक्षम कार सेवा समाधान प्रदान करती है।

Pawan Munjal Invests In GoMechanic: पवन मुंजाल ने स्टार्टअप कंपनी गोमकैनिक में किया निवेश

गोमकैनिक दावा करती है कि यह अन्य सर्विस सेंटरों के मुकाबले 40 प्रतिशत कम कीमत पर वाहन सर्विस सेवा प्रदान करती है। कंपनी देश के कई ओरिजिनल इक्विपमेंट निर्माताओं से वाहन के पुर्जे और उपकरण खरीदती है।

Pawan Munjal Invests In GoMechanic: पवन मुंजाल ने स्टार्टअप कंपनी गोमकैनिक में किया निवेश

वर्तमान में यह दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद, पुणे और चंडीगढ़ में 280 से अधिक कार रिपेयर अथवा सर्विस सेंटरों के नेटवर्क के साथ काम कर रही है।

Pawan Munjal Invests In GoMechanic: पवन मुंजाल ने स्टार्टअप कंपनी गोमकैनिक में किया निवेश

हीरो मोटोकॉर्प की बात करें तो कंपनी ने वाहनों को बेचने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की तरफ कदम बढ़ाया है। हाल ही में हीरो ने ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म ईशॉप को लॉन्च किया है जिसके तहत कंपनी बाइक की ऑनलाइन बिक्री कर रही है।

Pawan Munjal Invests In GoMechanic: पवन मुंजाल ने स्टार्टअप कंपनी गोमकैनिक में किया निवेश

ईशॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हीरो बाइक को ऑनलाइन बुक करने के साथ पेमेंट, फाइनेंस और डोर-स्टेप डिलीवरी की भी सुविधा दी जा रही है। कोरोना महामारी के चलते ग्राहक शोरूम पर आने से परहेज कर रहे हैं इसलिए डिजिटल सेल्स के माध्यम से उन्हें डिलीवरी दी जा रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Motocorp chairman Pawan Munjal invests in gomechanic vehicle repair company. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, June 18, 2020, 20:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X