Hero Motocorp Announces Price Hike: हीरो मोटोकाॅर्प ने टू-व्हीलर की कीमतों में किया इजाफा

देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में इजाफा कर रही है। कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि सभी मॉडलों के बाइक व स्कूटी की नई कीमत की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध की गई है। अब हीरो बाइक और स्कूटर की कीमत 750 रुपये से 2,800 रुपये तक महंगी होगी।

Hero Motocorp Announces Price Hike: हीरो मोटोकाॅर्प ने टू-व्हीलर की कीमतों में किया इजाफा

हालांकि, कंपनी ने एक्सपल्स 200, एक्सपल्स 200 टी और एक्सट्रीम 200 के बीएस6 मॉडलों की नई कीमत की जानकारी उपलब्ध नहीं की है। उम्मीद है कि जल्द ही इन बाइकों की भी नई कीमत का खुलासा किया जाएगा। हीरो ने हाल ही में नई बाइक एक्सट्रीम 160आर और पैशन प्रो बीएस6 का खुलासा कर चुकी है।

Hero Motocorp Announces Price Hike: हीरो मोटोकाॅर्प ने टू-व्हीलर की कीमतों में किया इजाफा

नई पैशन प्रो को लॉन्च कर दिया गया है जबकि एक्सट्रीम 160आर को लॉकडाउन समाप्त होने के बाद लांच किया जा सकता है। कंपनी ने भारत में पैशन एक्सप्रो व ग्लैमर को हमेशा के लिए बंद दिया गया है तथा बाकी अन्य मॉडल को बीएस6 मानक में अपडेट कर दिया गया है।

Models New Price Old Price
Splendor Plus Kick Start Rs 60,350 Rs 59,600
Splendor Plus Self Start Rs 62,650 Rs 61,900
Splendor Plus Self Start i3S Rs 63,860 Rs 63,110
Super Splendor Self Start/Drum Rs 68,150 Rs 67,300
Super Splendor Self Start/Disc Rs 70,800 Rs 71,650
Splendor iSmart Self Start/Disc Rs 67,900 Rs 67,100
Passion Pro Self Start/Drum Rs 65,740 Rs 64,990
Passion Pro Self Start/Disc Rs 67,940 Rs 67,190
Glamour Self Start/Drum Rs 69,750 Rs 68,900
Glamour Self Start/Disc Rs 73,250 Rs 72,400
HF Deluxe Self Start/Drum Rs 56,675 Rs 55,925
HF Deluxe Self Start/Drum i3S Rs 58,000 Rs 57,250
Destini 125 Steel Wheels/Drum Rs 65,310 Rs 64,310
Destini 125 Alloy/Drum Rs 68,100 Rs 66,800
Maestro Edge 125 Alloy/Drum Rs 69,250 Rs 67,950
Maestro Edge 125 Alloy/Disc Rs 71,450 Rs 70,150
Pleasure Self Start/Steel Wheels Rs 55,600 Rs 54,800
Pleasure Self Start/Alloy Rs 57,600 Rs 56,800
Hero Motocorp Announces Price Hike: हीरो मोटोकाॅर्प ने टू-व्हीलर की कीमतों में किया इजाफा

इसके साथ ही हीरो मोटोकॉर्प ने 110 सीसी वाले स्कूटर मैस्ट्रो एज व डुएट को भी बंद कर दिया गया है। इसकी जगह पर कंपनी ने मैस्ट्रो एज 125 तथा डेस्टिनी 125 को लाया है।

Hero Motocorp Announces Price Hike: हीरो मोटोकाॅर्प ने टू-व्हीलर की कीमतों में किया इजाफा

देशभर में 1 अप्रैल से बीएस6 उत्सर्जन नियम लागू हो चुके हैं, जिसके तहत अब बीएस4 वाहनों का निर्माण अथवा बिक्री गैरकानूनी है। देश में कई वाहन कंपनियों के लाखों बीएस4 स्टॉक बचे हुए हैं। इसमें हीरो के 600 करोड़ रुपये के 1.5 लाख बीएस4 स्टॉक बचे हुए हैं।

Hero Motocorp Announces Price Hike: हीरो मोटोकाॅर्प ने टू-व्हीलर की कीमतों में किया इजाफा

सुप्रीम कोर्ट ने फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की अपील पर वाहन कंपनियों को लॉकडाउन हटने के बाद बीएस4 वाहनों को बेचने के लिए 10 दिनों का अतिरिक्त समय दिया है। ऐसे में हीरो मोटोकॉर्प अपने बीएस4 स्टॉक को पड़ोसी देशों में बेच सकता है जहां पर कड़े उत्सर्जन मानक लागू नहीं किए गए है या फिर इनके पार्ट्स को उपयोग में लाया जा सकता है।

Hero Motocorp Announces Price Hike: हीरो मोटोकाॅर्प ने टू-व्हीलर की कीमतों में किया इजाफा

लॉकडाउन में कुछ आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ छूट मिलने के बाद कंपनी ने 6 मई से अपने सभी प्लांट में उत्पादन शुरू कर दिया है। कंपनी चरणबद्ध तरीके से गुरुग्राम, धरुहेरा, हरिद्वार, नीमराना के प्लांट में उत्पादन शुरू कर चुकी है। प्लांट में केवल चुने गए अधिकारियों और कर्मचारियों को आने की अनुमति दी गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Motocorp all models price hike list details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X