Hero Maestro Edge 110 BS6 Launched: नई हीरो मेस्ट्रो एज 110 बीएस6 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

हीरो मोटोकॉर्प (HERO MOTOCORP) ने मेस्ट्रो एज 110 बीएस6 (MAESTRO) को भारत में लॉन्च कर दिया है। नई हीरो मेस्ट्रो एज 110 बीएस6 के ड्रम ब्रेक वीएक्स वैरिएंट को 60,950 रुपये की कीमत पर लाया गया है, इसके अलॉय व्हील मॉडल को 62,450 रुपये की कीमत पर लाया गया है।

Hero Maestro Edge 110 BS6 Launched: नई हीरो मेस्ट्रो एज 110 बीएस6 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

नई हीरो मेस्ट्रो एज 110 बीएस6 को कंपनी ने अपनी वेबसाईट पर एक हफ्ते पहले ही अपडेट कर दिया था तथा सभी जानकारी का खुलासा कर दिया था। कंपनी ने इसे लॉन्च करने के साथ इस स्कूटर का टेस्ट राइड रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया है।

Hero Maestro Edge 110 BS6 Launched: नई हीरो मेस्ट्रो एज 110 बीएस6 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

नई बीएस6 हीरो मेस्ट्रो एज 110 के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 110.9 सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है। यह इंजन 8 बीएचपी का पॉवर व 8.75 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें सीवीटी यूनिट लगाया गया है।

Hero Maestro Edge 110 BS6 Launched: नई हीरो मेस्ट्रो एज 110 बीएस6 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

कंपनी ने इस इंजन में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया, जिससे इस इंजन की परफॉर्मेंस और माइलेज बेहतर हुआ है। इसके साथ ही इस स्कूटर में एक्ससेन्स तकनीक दिया गया है। इस स्कूटर में साइड स्टैंड इंडिकेटर, यूएसबी पोर्ट, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप तथा कॉम्बिनेशन लॉक दिया गया है।

Hero Maestro Edge 110 BS6 Launched: नई हीरो मेस्ट्रो एज 110 बीएस6 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

इस स्कूटर में नए बॉडी ग्राफिक्स का इस्तेमाल इसके फ्रंट एप्रन और बॉडी पैनल पर किया गया है। इसमें हैलोजन हेडलैंप, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंटिग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम तथा सर्विस रिमाइंडर दिया गया है। हीरो मोटोकॉर्प ने इस स्कूटर को 6 रंग विकल्प में लाया गया है, इन रंग विकल्प में मिडनाइट ब्लू, सील सिल्वर, कैंडी ब्लैजिंग रेड, पर्ल फेडलेस व्हाइट, पैंथर ब्लैक और टेक्नो ब्लू कलर शामिल हैं।

Hero Maestro Edge 110 BS6 Launched: नई हीरो मेस्ट्रो एज 110 बीएस6 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

इस स्कूटर में सस्पेंशन के लिए अगले हिस्से में टेलीस्कोपिक फोक्स और पिछले हिस्से में स्प्रिंग-लोडेड हाईड्रॉलिक डैम्पर इस्तेमाल किया गया है। सामने 12 इंच के तथा 10 इंच के व्हील दिए गये हैं। इस स्कूटर के दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक इस्तेमाल किया गया है।

Hero Maestro Edge 110 BS6 Launched: नई हीरो मेस्ट्रो एज 110 बीएस6 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

नई हीरो मेस्ट्रो एज 110 का वजन 112 किलोग्राम रखा गया है तथा इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 5 लीटर है। इसकी कीमत में बड़ी वृद्धि की गयी है, कंपनी की यह स्कूटर भारतीय बाजार में टीवीएस जुपिटर व होंडा एक्टिवा 6जी को टक्कर देने वाली है।

Hero Maestro Edge 110 BS6 Launched: नई हीरो मेस्ट्रो एज 110 बीएस6 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

हाल ही में बिक्री आकड़े जारी किये हैं, कंपनी ने अगस्त 2020 में 5,84,456 दोपहिया वाहनों की बिक्री की है जो अगस्त 2019 की बिक्री के मुकाबले 7।55 प्रतिशत अधिक है। जुलाई 2020 के मुकाबले अगस्त 2020 में बिक्री में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Maestro Edge 110 BS6 Launched. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, September 10, 2020, 18:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X