अब नहीं बिकेगी हीरो करिज्मा बाइक, कंपनी ने बंद किया प्रोडक्शन

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी वेबसाइट से कंपनी के स्पोर्ट्स बाइक करिज्मा की तस्वीरें हटा दी हैं। इसके जगह कंपनी की 200सीसी बाइक को फ्लैगशिप बाइक के रूप में दिखाया गया है।

अब नहीं बिकेगी हीरो करिजमा बाइक, कंपनी ने बंद किया प्रोडक्शन

दरअसल, हीरो की फ्लैगशिप कही जाने वाली बाइक करिज्मा को कंपनी बीएस6 में अपग्रेड नहीं कर रही है। कहा जा रहा है कि कम बिक्री के कारण कंपनी इस बाइक को बंद कर रही है।

अब नहीं बिकेगी हीरो करिजमा बाइक, कंपनी ने बंद किया प्रोडक्शन

यह बाइक दो वैरिएंट- करिज्मा और करिज्मा जेडएमआर में उपलब्ध थी। दोनों ही वैरिएंट में 223सीसी का इंजन दिया गया है जो 20 बीएचपी पॉवर और 19.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है।

अब नहीं बिकेगी हीरो करिजमा बाइक, कंपनी ने बंद किया प्रोडक्शन

हीरो करिज्मा जेडएमआर वैरिएंट में फ्यूल-इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी दी गई है जबकि करिज्मा में कार्ब्युरेटर इंजन है। करिज्मा बाइक 2003 में हीरो-होंडा के जॉइंट वेंचर में लॉन्च की गई थी।

अब नहीं बिकेगी हीरो करिजमा बाइक, कंपनी ने बंद किया प्रोडक्शन

साल 2007 में इस बाइक का अपग्रेड मॉडल को उतारा गया था। 2009 में करिज्मा जेडएमआर को लॉन्च किया गया। साल 2010 में हीरो और होंडा अलग हो गए लेकिन इसके बाद भी हीरो ने इस बाइक को बेचना जारी रखा।

अब नहीं बिकेगी हीरो करिजमा बाइक, कंपनी ने बंद किया प्रोडक्शन

रिपोर्ट्स के मुताबिक हीरो करिज्मा का आउटडेटेड मॉडल और स्टाइलिंग में कमी इस बाइक की गिरती हुई बिक्री के वजह हैं, साथ ही 220 सीसी सेगमेंट में बजाज, यामाहा और केटीएम जैसे ब्रांड से करिज्मा पिछड़ते जा रही थी।

अब नहीं बिकेगी हीरो करिजमा बाइक, कंपनी ने बंद किया प्रोडक्शन

अब हीरो की वेबसाइट पर चारों 200 सीसी बाइक फ्लैगशिप बाइक के रूप में दिखाई गई हैं। इनमे एक्सपल्स 200, एक्सपल्स 200टी, एक्सट्रीम 200एस और एक्सट्रीम 200आर शामिल हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Karizma discontinued images removed from website. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X