Hero HF Deluxe Cheaper Variants Introduced: हीरो ने एचएफ डीलक्स की किफायती रेंज को किया पेश, जानें

हीरो ने 100 cc एचएफ डीलक्स बाइक की किफायती रेंज को उतार दिया है। इस रेंज में कंपनी ने एचएफ डीलक्स के दो मॉडलों को उतरा है जिसमे स्पोक व्हील के साथ किक स्टार्ट और अलॉय व्हील के साथ किक स्टार्ट वाला मॉडल शामिल है। इन मॉडलों की कीमत पहले उतारे गए बीएस6 मॉडलों से कम है।

Hero HF Deluxe Cheaper Variants Introduced: हीरो ने एचएफ डीलक्स के किफायती रेंज को किया पेश, जानें

कीमत की बात करें तो, स्पोक व्हील के साथ किक स्टार्ट वाले मॉडल को 48,000 रुपये और अलॉय व्हील के साथ किक स्टार्ट वाले मॉडल को 49,000 हजार में उतारा गया है। इन दोनों बाइक की कीमत एचएफ डीलक्स रेंज में सबसे कम है। बता दें कि एचएफ डीलक्स के सबसे ऊंचे वैरिएंट की कीमत 58,500 रुपये है।

Hero HF Deluxe Cheaper Variants Introduced: हीरो ने एचएफ डीलक्स के किफायती रेंज को किया पेश, जानें

इसके साथ ही कंपनी ने सेल्फ स्टार्ट और अलॉय व्हील के साथ ऑल ब्लैक कलर वैरिएंट में एचएफ डीलक्स के नए वैरिएंट को भी लॉन्च किया है। इस मॉडल की कीमत 57,300 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Hero HF Deluxe Cheaper Variants Introduced: हीरो ने एचएफ डीलक्स के किफायती रेंज को किया पेश, जानें

हीरो एचएफ डीलक्स के बीएस6 मॉडल में आई3 एस तकनीक के साथ फ्यूल इंजेक्शन इंजन के साथ उपलब्ध की गई है। नई बाइक रेंज के लॉन्च होने के साथ हीरो एचएफ डीलक्स देश में सबसे किफायती 100 cc बाइक में शामिल हो गई है।

Hero HF Deluxe Variants Latest Price (ex-showroom Delhi)
Kick start with spoke wheels (NEW) ₹48,000
Kick start with alloy wheels (NEW) ₹49,000
All-black colour variant with self start and alloy wheels (NEW) ₹57,300
Self start with alloy wheels ₹57,175 (₹500 more expensive now)
Self start with alloy wheels and i3S technology ₹58,500 (₹500 more expensive now)
Hero HF Deluxe Cheaper Variants Introduced: हीरो ने एचएफ डीलक्स के किफायती रेंज को किया पेश, जानें

हीरो एचएफ डीलक्स में 97.2cc सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 8000rpm पर 8.02 bhp पॉवर और 6000rpm पर 8.05Nm टॉर्क प्रदान करता है। एचएफ डीलक्स 4-स्पीड का सामान्य गियरबॉक्स दिया गया है।

Hero HF Deluxe Cheaper Variants Introduced: हीरो ने एचएफ डीलक्स के किफायती रेंज को किया पेश, जानें

इस बाइक में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क जबकि पीछे अडजस्टिबल ट्विन स्प्रिंग सस्पेंशन लगाए गए हैं। बाइक में डिस्क ब्रेक नहीं दिया गया है, एचएफ डीलक्स की पूरी रेंज की बाइक ड्रम ब्रेक के साथ आती है।

Hero HF Deluxe Cheaper Variants Introduced: हीरो ने एचएफ डीलक्स के किफायती रेंज को किया पेश, जानें

हीरो एचएफ डीलक्स एंट्री लेवल किफायती कम्यूटर बाइक है। इस बाइक का मुकाबला बजाज प्लेटिना, बजाज सीटी 100, टीवीएस स्टार सिटी जैसे बाइक से है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero HF Deluxe cheaper variant introduced features details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X