हीरो मोटोकॉर्प ला सकती है नई 'फ्रीडो' स्कूटर, दायर किया ट्रेडमार्क आवेदन

भारत की सबसे बड़ी 2-व्हीलर निर्माता, हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही अपने पोर्टफोलियो में एक नए स्कूटर को शामिल कर सकती है। कंपनी ने इस स्कूटर का नाम 'फ्रीडो' रखा है।

हीरो मोटोकॉर्प ला सकती है नई 'फ्रीडो' स्कूटर, दायर किया ट्रेडमार्क आवेदन

कंपनी ने इस स्कूटर के लिए ट्रेडमार्क आवेदन दायर किया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि फ्रीडो एक इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकती है। हालांकि, इस स्कूटर से संबंधित जानकारियां अभी सामने नहीं आई हैं, इसलिए यह बताना मुश्किल है कि यह पेट्रोल स्कूटर होगी या इलेक्ट्रिक।

हीरो मोटोकॉर्प ला सकती है नई 'फ्रीडो' स्कूटर, दायर किया ट्रेडमार्क आवेदन

रशलेन के अनुसार हीरो मोटोकॉर्प ने वर्ष 2016 में हुए दिल्ली ऑटो एक्सपो में हीरो डुएट के इलेक्ट्रिक मॉडल को पेश किया था इसलिए 'फ्रीडो' को डुएट का प्रोडक्शन-स्पेक इलेक्ट्रिक स्कूटर माना जा रहा है।

हीरो मोटोकॉर्प ला सकती है नई 'फ्रीडो' स्कूटर, दायर किया ट्रेडमार्क आवेदन

फिलहाल कंपनी के पोर्टफोलियो में छह स्कूटर हैं जिनमे, डुएट, डेस्टिनी 125, मेस्ट्रो एज 125, प्लेजर और प्लेजर प्लस शामिल हैं, जबकि कंपनी 14 कम्यूटर सेगमेंट की बाइक बना रही है।

हीरो मोटोकॉर्प ला सकती है नई 'फ्रीडो' स्कूटर, दायर किया ट्रेडमार्क आवेदन

हीरो ने हमेशा से ही कम्यूटर सेगमेंट की बाइक व स्कूटर बनाने पर ज्यादा ध्यान दिया है क्योंकि भारत में इसका व्यापक बाजार है। इसको देखते हुए कंपनी अपने पोर्टफोलियो में एक और 2-व्हीलर जोड़ना चाहती है जिससे स्कूटर सेगमेंट में पकड़ और मजबूत हो सके।

हीरो मोटोकॉर्प ला सकती है नई 'फ्रीडो' स्कूटर, दायर किया ट्रेडमार्क आवेदन

बताया जाता है कि फ्रीडो को 2020 के आखरी महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। विश्व की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता होने के बावजूद, हीरो मोटोकॉर्प दिल्ली ऑटो एक्सपो 2020 में हिस्सा नहीं ले रही है।

हीरो मोटोकॉर्प ला सकती है नई 'फ्रीडो' स्कूटर, दायर किया ट्रेडमार्क आवेदन

ऑटोमोबाइल सेक्टर में छाई मंदी का असर हीरो मोटोकॉर्प पर भी पड़ा है। कंपनी ने बताया था कि नवंबर 2019 में हीरो बाइक और स्कूटर की बिक्री में 15.8 फीसदी की गिरावट आई है, वहीं दिसंबर में भी बिक्री में 6.41 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई।

हीरो मोटोकॉर्प ला सकती है नई 'फ्रीडो' स्कूटर, दायर किया ट्रेडमार्क आवेदन

नवंबर 2019 में कंपनी ने कुल 5,05,994 2-व्हीलर बेचे थे जबकि दिसंबर में 4,24,845 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई थी। इसके बावजूद पिछले साल कंपनी ने अब तक 2.5 करोड़ से ज्यादा 2-व्हीलर के निर्माण का आंकड़ा पार कर लिया है।

हीरो मोटोकॉर्प ला सकती है नई 'फ्रीडो' स्कूटर, दायर किया ट्रेडमार्क आवेदन

फिलहाल, इस स्कूटर के बारे में अधिक जानकारी के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। अगर हीरो फ्रीडो इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी तो इसका सीधा मुकाबला बजाज चेतक और ऐथर 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Motocorp files trademark for new scooter Freedo. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X