Hero Electric Partner With OTO Captial: हीरो इलेक्ट्रिक ने की किफायती लीज विकल्प की शुरूआत, जानें

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग के एक अग्रणी हीरो इलेक्ट्रिक ने आज ओटीओ कैपिटल के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस पार्टनरशिप के तहत हीरो इलेक्ट्रिक अपने ग्राहकों को सस्ती दरों पर फ्लेक्सिबल फाइनेंसिंग और लीजिंग के विकल्प प्रदान करेगी। कंपनी ऐसा करने वाली पहली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप कंपनी है।

Hero Electric Partner With OTO Captial: हीरो इलेक्ट्रिक ने की किफायती लीज विकल्प की शुरूआत, जानें

हीरो और ओटीओ कैपिटल के पार्टनरशिप के तहत ग्राहक हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर 30 प्रतिशत तक बचत कर सकते हैं। ओटीओ कैपिटल अन्य फाइनेंसिंग कंपनियों के मुकाबले किफायती दरों पर मासिक ईएमआई प्रदान करेगी।

Hero Electric Partner With OTO Captial: हीरो इलेक्ट्रिक ने की किफायती लीज विकल्प की शुरूआत, जानें

इस फाइनेंसिंग एवं लीज प्रोग्राम को बैंगलोर और पुणे के 16 हीरो इलेक्ट्रिक डीलरशिप में शुरू किया गया है। बाद में इसे अन्य शहरों में भी शुरू करने की योजना है।

Hero Electric Partner With OTO Captial: हीरो इलेक्ट्रिक ने की किफायती लीज विकल्प की शुरूआत, जानें

भारत इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बिलकुल नया बाजार है। देश अभी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में प्रारंभिक स्तर पर है। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए फाइनेंसिंग के विकल्प काफी कम हैं, ऐसे में ओटीओ कैपिटल इस क्षेत्र में मार्गदर्शक बन कर उभरी है।

Hero Electric Partner With OTO Captial: हीरो इलेक्ट्रिक ने की किफायती लीज विकल्प की शुरूआत, जानें

फ्लेक्सिबल लीजिंग विकल्प के तहत ग्राहक को कम से कम 12 महीनों के लोए हीरो स्कूटर लीज पर दी जाएगी, जबकि इसकी अधिकतम सीमा 36 महीनों की होगी। लीजिंग शुल्क का भुगतान प्रतिमाहिने की दर से लिए जाएगा जिसमे हर महीने 30 प्रतिशत की बचत हो सकती है।

Hero Electric Partner With OTO Captial: हीरो इलेक्ट्रिक ने की किफायती लीज विकल्प की शुरूआत, जानें

उदहारण के तौर पर, अगर ओटीओ कैपिटल से फाइनेंसिंग सेवा ली जाती है तो हीरो इलेक्ट्रिक NYX LI के लिए प्रतिमाहिने 2,478 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा, जबकि अन्य बैंक 2 साल के प्लान के लिए 3,520 रुपये प्रतिमाह का शुल्क लेते हैं।

Hero Electric Partner With OTO Captial: हीरो इलेक्ट्रिक ने की किफायती लीज विकल्प की शुरूआत, जानें

महामारी के बीच ऑटोमोबाइल उद्योग में रिकवरी के भी आसार दिख रहे हैं। उपभोक्ता सार्वजनिक परिवहन और साझा गतिशीलता का उपयोग करने की तुलना में पर्सनल वाहन खरीदने को प्राथमिकता दे रहे हैं। ओटीओ कैपिटल ने पिछले 4 महीनों में वाहन की मांग में 120 प्रतिशत की वृद्धि देखी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero electric scooter leasing options partner with OTO capital. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, August 19, 2020, 16:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X