Hero To Provide eScooters To Zypp: हीरो जैप इलेक्ट्रिक को देगी 1,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें

हीरो इलेक्ट्रिक और जैप इलेक्ट्रिक के बीच साझेदारी के तहत हीरो जैप इलेक्ट्रिक को 1000 Nyx-HX इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रदान करेगी। जैप इलेक्ट्रिक डिलीवरी सेवा लास्टमाइल कनेक्टिविटी प्रदान करने वाली ऑनलाइन डिलीवरी सेवा है। जैप इलेक्ट्रिक देश के कुछ प्रमुख मेट्रो शहरों में सेवाएं प्रदान करती है। हीरो इलेक्ट्रिक ने अपने 1000 इलेक्ट्रिक स्कूटरों को विशेष रूप से डिलीवरी के लिए तैयार किया है।

Hero To Provide eScooters To Zypp: हीरो जैप इलेक्ट्रिक को देगी 1,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें

हीरो Nyx-HX इलेक्ट्रिक स्कूटर हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं जो सिटी ट्रैफिक में चलाने के लिए उपयुक्त हैं। हीरो Nyx-HX इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 80-100 किलोमीटर की माइलेज प्रदान करते हैं। जैप इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक गुरुग्राम स्थित स्टार्टअप कंपनी है जो डिलीवरी सेवाओं के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करती है।

Hero To Provide eScooters To Zypp: हीरो जैप इलेक्ट्रिक को देगी 1,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें

हीरो इलेक्ट्रिक ने हाल ही में तीन नए स्कूटरों को लॉन्च किया है, इनमे हीरो ऑप्टिमा एचएक्स, फोटोन एचएक्स और एनवायएक्स-एचएक्स शामिल हैं। इन तीनो स्कूटरों को 57,560 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Hero To Provide eScooters To Zypp: हीरो जैप इलेक्ट्रिक को देगी 1,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें

तीनों स्कूटरों को परफॉरमेंस रेंज में उतारा गया है और इनकी स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक है। इन स्कूटरों की खासियत है कि इन्हे शहरी इलाकों में चलाने के लिए डिजाइन किया गया है। इन्हे फ्लाईओवर और चढ़ाई वाले रास्तों पर भी आसानी से चलाया जा सकता है।

Hero To Provide eScooters To Zypp: हीरो जैप इलेक्ट्रिक को देगी 1,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें

इनमे हाई रेंज, लॉन्ग लाइफ बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिन्हे लंबे समय तक सर्विस की जरूरत नहीं पड़ती। फुल चार्ज पर परफॉरमेंस रेंज की स्कूटरों की रेंज 70-200 किलोमीटर के बीच है।

Hero To Provide eScooters To Zypp: हीरो जैप इलेक्ट्रिक को देगी 1,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें

बता दें कि हीरो इलेक्ट्रिक ने ग्राहकों को सब्सक्रिप्शन आधारित प्लान देने के लिए ऑटोवर्ट टेक्नोलॉजी से साथ साझेदारी की है। हीरो की नई स्कीम के अंतर्गत स्कूटर की खरीद पर कई तरह के सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किये गए हैं। कंपनी ने 2,999 रुपये प्रतिमाह की दर से सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू किया है।

Hero To Provide eScooters To Zypp: हीरो जैप इलेक्ट्रिक को देगी 1,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें

हीरो इलेक्ट्रिक ने बताया है कि कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के पहले चार माह में कुल 3,088 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक स्कूटर निर्माण में हीरो के बाद ओकिनावा और ऐथर सबसे बड़ी कंपनी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero to provide 1000 electric scooters to Zypp electric for delivery services. Read in Hindi.
Story first published: Friday, October 30, 2020, 17:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X