Hero Cycles Cancels Deal With China: हीरो साइकिल ने चीन से 900 करोड़ रुपये का डील किया रद्द, जानें

हाल ही में हीरो साइकिल ने बड़ा फैसला लेते हुए चीन से 900 करोड़ रुपये का व्यापार रद्द कर दिया है। बता दें कि हीरो अपने साइकिलों के लिए आवश्यक पुर्जे चीन से आयात करती है। अब इन पुर्जों का आयात कंपनी के जर्मनी के बाजार से करेगी। कंपनी ने कहना है कि यह हमारे आत्मनिर्भर होने की तरफ पहला कदम है।

Hero Cycles Cancels Deal With China: हीरो साइकिल ने चीन से 900 करोड़ रुपये का डील किया रद्द, जानें

हीरो साइकिल लिमिटेड ग्रुप ने एमडी पंकज मुंजाल ने बताया, "हम पंजाब के लुधियाना शहर में छोटे उपकरण निर्माताओं को अपनी सप्लाई चेन से जोड़ना चाहते हैं। इसके लिए हमने उन्हें कंपनी के लिए कल-पुर्जों का निर्माण करने की पेशकश की है। हमने छोटे निर्माताओं को सभी जरूरी सहायता करने का भी भरोसा दिया है।

Hero Cycles Cancels Deal With China: हीरो साइकिल ने चीन से 900 करोड़ रुपये का डील किया रद्द, जानें

चीन से समझौता रद्द होने के बाद कंपनी जर्मनी में स्थित अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर से हाई-एन्ड साइकिलों में लगने वाले उपकरणों का आयात करेगी। इसके अलावा फ्रेम और अन्य पुर्जों का निर्माण भारत में ही किया जाएगा।

Hero Cycles Cancels Deal With China: हीरो साइकिल ने चीन से 900 करोड़ रुपये का डील किया रद्द, जानें

उन्होंने बताया कि कंपनी नीतिगत तरीके से चीन पर निर्भरता समाप्त करेगी। कंपनी ने निजीकरण के लिए बड़े पैमाने पर क्षेत्रीय उपकरण निर्माताओं से समझौता किया है। आने वाले कुछ महीनों में साइकिल के सभी पुर्जों का निर्माण भारत में ही किया जाएगा।

Hero Cycles Cancels Deal With China: हीरो साइकिल ने चीन से 900 करोड़ रुपये का डील किया रद्द, जानें

उन्होंने आगे कहा "हर संकट एक नया अवसर लेकर आती है, लॉकडाउन खत्म होने के बाद साइकिलों की मांग बढ़ी है। ऐसे मजदूर जो घर वापस लौट आए हैं उन्हें अपने काम पर लौटने में ज्यादा समय लगेगा, इसलिए साइकिलों की मांग में भारी बढ़ोत्तरी हुई है।

Hero Cycles Cancels Deal With China: हीरो साइकिल ने चीन से 900 करोड़ रुपये का डील किया रद्द, जानें

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बाद लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा जागरूक हुए हैं। ऑफिस, पार्क अथवा जिम जाने वाले लोग साइकिल से सफर करना पसंद कर रहे हैं। साइकिलिंग अब भारत में फिटनेस सिंबल बन गया है।

Hero Cycles Cancels Deal With China: हीरो साइकिल ने चीन से 900 करोड़ रुपये का डील किया रद्द, जानें

भारत में बच्चों का साइकिल मार्केट काफी बड़ा है। इस सेगमेंट में भी मांग काफी बढ़ी है। उन्होंने बताया कि भारत में हीरो का मार्केट शेयर 44 प्रतिशत है जिसे हम साल के अंत तक 50 प्रतिशत करना चाहते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Cycles cancels deal with China worth Rs 900 crore details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, July 6, 2020, 15:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X