हीरो की इन बाइकों को अब कर सकेंगे स्मार्टफोन से कनेक्ट, लॉन्च हुई कनेक्टेड ऐप

इन दिनों लोगों के बीच कनेक्टेड फीचर की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है, जिसे देखते हुए कार और बाइक निर्माता कंपनियां अपने वाहनों में कनेक्टेड फीचर का विकल्प दे रही है। इन कंपनियों में नया नाम हीरो मोटोकॉर्प का भी जुड़ गया है।

हीरो मोटोकॉर्प ने पेश किया कनेक्टेड फीचर, सालाना सबस्क्रिप्शन 4,999 रुपये

भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी कनेक्टेड तकनीक "हीरो कनेक्ट" को पेश किया है। कंपनी ने इस क्लाउड और एप बेस्ड सिस्टम को अपने ग्राहकों के राइडिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए पेश किया है।

हीरो मोटोकॉर्प ने पेश किया कनेक्टेड फीचर, सालाना सबस्क्रिप्शन 4,999 रुपये

हीरो कनेक्ट दो-पहिया वाहनो के लिए नई कनेक्टेड मोबिलिटी तकनीक है, जो इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए कई स्मार्ट फीचर्स प्रदान करती है। इसके लिए एक इनबिल्ड सिम का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसे वाहन में सुरक्षित तरीके से लगाया जाएगा।

हीरो मोटोकॉर्प ने पेश किया कनेक्टेड फीचर, सालाना सबस्क्रिप्शन 4,999 रुपये

यह डिवाइस सेल्युलर नेटवर्क से जुड़ जाएगी और बहुत से डाटा को स्टोर करने के साथ-साथ उसे एक्सेस करने की भी अनुमति देगी। इस डाटा को एक्सेस करने और कनेक्टेड तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहक को कंपनी द्वारा दी गई ऐप का इस्तेमाल करना होगा।

हीरो मोटोकॉर्प ने पेश किया कनेक्टेड फीचर, सालाना सबस्क्रिप्शन 4,999 रुपये

कंपनी के अनुसार हीरो कनेक्ट की मदद से ग्राहकों की सुरक्षा को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस सिस्टम में बहुत ही आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते है, जैसे की मौजूदा समय में किया सेल्टॉस, हुंडई वेन्यू और एमजी हेक्टर जैसी कारों में मिलते हैं।

हीरो मोटोकॉर्प ने पेश किया कनेक्टेड फीचर, सालाना सबस्क्रिप्शन 4,999 रुपये

हीरो कनेक्ट के जरिए ग्राहक कुछ फीचर्स जैसे रियल-टाइम व्हीकल ट्रैकिंग, टो एवे अलर्ट, टोपल अलर्ट, स्पीड अलर्ट और जिओ फेंस अलर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। अभी तक हमने रोजाना इस्तेमाल होने वाले दो-पहिया वाहनों में कनेक्टेड तकनीक का इस्तेमाल नहीं देखा है।

हीरो मोटोकॉर्प ने पेश किया कनेक्टेड फीचर, सालाना सबस्क्रिप्शन 4,999 रुपये

लेकिन हीरो मोटोकॉर्प अपने चार डेली यूज वाहनों में इस कनेक्टेड तकनीक का विकल्प दे रही है। इन चार वाहनों में हीरो एक्सपल्स 200, प्लेजर प्लस, पैशन एक्सप्रो और एचएफ डीलक्स शामिल है। बाद में इस तकनीक को कंपनी की अन्य बाइक और स्कूटर में इस्तेमाल किया जाएगा।

हीरो मोटोकॉर्प ने पेश किया कनेक्टेड फीचर, सालाना सबस्क्रिप्शन 4,999 रुपये

हीरो कनेक्ट का एक अन्य फायदा यह भी है कि यह उपयोगकर्ता की राइडिंग को भी बेहतर बना सकता है। यह ऐप राइड डाटा को प्रोसेस करता है और चालक के राइडिंग पैटर्न और व्यवहार के आधार पर आंकलन करता है और फिर यह चालक को उसकी राइडिंग के आधार पर स्कोर देता है।

हीरो मोटोकॉर्प ने पेश किया कनेक्टेड फीचर, सालाना सबस्क्रिप्शन 4,999 रुपये

हीरो कनेक्ट को वर्तमान समय में 4,999 रुपये प्रति वर्ष के सबस्क्रिपशन पर पेश किया गया है। इसके साथ ही इसे दिल्ली, नोएडा और पुणे के चनिंदा डीलरशिप पर उपलब्ध कराया गया है। ग्राहकों की मांग के आधार पर इसे भविष्य में अन्य शहरों में भी उपलब्ध कराया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Connect App launched for RS 4999 four models now feature connected technology details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X