हार्ले-डेविडसन स्पेशल एडिशन लाइववायर की होगी नीलामी, प्राप्त रकम कोविड-19 रिलीफ फंड में होगी दान

अमेरिकन बाइक निर्माता कंनपी हार्ले-डेविडसन जल्द ही एक नीलामी का आयोजन करने वाली है, जहां पर कंपनी की स्पेशल एडिशन लाइववायर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बेची जाएगी। खास बात यह है कि इस बाइक की बिक्री से जो भी रकम कंपनी के पास आएगी, उसके कोरोना वायरस रिलीफ फंड में दिया जाएगा।

हार्ले-डेविडसन स्पेशल एडिशन लाइववायर की होगी नीलामी, प्राप्त रकम कोविड-19 रिलीफ फंड में होगी दान

जानकारी के अनुसार नीलामी के बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है। हार्ले-डेविडसन लाइववायर के बारे में आपको बता दें कि इस बाइक को कंपनी ने कस्टम पेंट किया है और कई एक्ससरीज इस बाइक में कार्बन फाइबर की लगाई गई हैं।

हार्ले-डेविडसन स्पेशल एडिशन लाइववायर की होगी नीलामी, प्राप्त रकम कोविड-19 रिलीफ फंड में होगी दान

इसके अलावा इस बाइक पर डेविडसन परिवार ने हस्ताक्षर भी किए हैं। लाइववायर हार्ले-डेविडसन की सबसे पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है और इसके प्रोडक्शन वर्जन को पहली बार साल 2018 के ईआईसीएमए मोटरसाइकिल शो में पेश किया गया था।

हार्ले-डेविडसन स्पेशल एडिशन लाइववायर की होगी नीलामी, प्राप्त रकम कोविड-19 रिलीफ फंड में होगी दान

हार्ले-डेविडसन लाइववायर को जो पॉवर सिस्टम ताकत देता है, उसका नाम एच-डी रेवेलेशन है, जिसमे एक पर्मानेंट इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 78 किलोवॉट या 104.6 बीएचपी की पॉवर और 116 न्यूटन मीटर का टॉर्क देती है।

हार्ले-डेविडसन स्पेशल एडिशन लाइववायर की होगी नीलामी, प्राप्त रकम कोविड-19 रिलीफ फंड में होगी दान

एक इलेक्ट्रिक वाहन होने के चलते आपको लाइववायर का पूरा टॉर्क मिलता है, जैसे ही आप इसके थ्रॉटल को इस्तेमाल करते हो। कंपनी की दावा है कि यह बाइक 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार पर सिर्फ 3.5 सेकेंड में ही आ जाती है।

हार्ले-डेविडसन स्पेशल एडिशन लाइववायर की होगी नीलामी, प्राप्त रकम कोविड-19 रिलीफ फंड में होगी दान

इसके बाद इसे 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 128 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंचने के लिए 2 सेकेंड से भी कम वक्त लगता है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में 15.5 किलोवॉट आवर की बैटरी लगाई गई है, जो इसे शहर में 235 किलोमीटर की रेंज देती है।

हार्ले-डेविडसन स्पेशल एडिशन लाइववायर की होगी नीलामी, प्राप्त रकम कोविड-19 रिलीफ फंड में होगी दान

वहीं हाई-वे की बात करें तो यहां पर इसे 158 किलोमीटर की रेंज मिलती है। कंपनी का दावा है कि लाइववायर को एक घंटे चार्ज करने पर 21 किलोमीट की रेंज मिलती है, वहीं इसकी बैटरी को पूरा चार्ज करने के लिए पूरी रात का समय लगता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Harley-Davidson special edition Livewire autction money to be donated to Covid-19 relief fund, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X