हार्ले-डेविडसन भारत में लॉन्च करेगी 338 सीसी बाइक, रॉयल एनफील्ड व जावा को देगी टक्कर

हार्ले-डेविडसन अपनी कम क्षमता वाली बाइक भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 338 सीसी की इस बाइक को हार्ले-डेविडसन जून 2020 तक लॉन्च कर सकती है।

हार्ले-डेविडसन भारत में लॉन्च करेगी 338 सीसी बाइक, रॉयल एनफील्ड और जावा के होगी टक्कर

सामने आई जानकारी के अनुसार इस बाइक के उत्पादन के लिए अमेरिकी बाइक निर्माता कंपनी ने चीन की कंपनी क्वैनजिऐंग से हाथ मिलाया है। आपको बता दें कि क्वैनजिऐंग कंपनी बेनेली का ही एक भाग है।

हार्ले-डेविडसन भारत में लॉन्च करेगी 338 सीसी बाइक, रॉयल एनफील्ड और जावा के होगी टक्कर

जानकारी के अनुसार हार्ले-डेविडसन की 338 सीसी की यह बाइक एक इटली की कंपनी के साथ भी इंजन, चेचिस और अन्य उपकरण साझा करेगी। हार्ले की इस बाइक का उत्पादन चीन में किया जाएगा और इसे भारत सहित अन्य देशों में निर्यात किया जाएगा।

हार्ले-डेविडसन भारत में लॉन्च करेगी 338 सीसी बाइक, रॉयल एनफील्ड और जावा के होगी टक्कर

माना जा रहा है कि हार्ले-डेविडसन अपनी 338 सीसी की बाइक को सीकेडी यूनिट पर भारत में आयात करेगी, जिससे इसे कंपनी की गुड़गांव स्थित फेसिलिटी में बनाया जा सके।

हार्ले-डेविडसन भारत में लॉन्च करेगी 338 सीसी बाइक, रॉयल एनफील्ड और जावा के होगी टक्कर

इससे हार्ले-डेविडसन को इस बाइक की कीमत कम से कम रखने में मदद मिलेगी, जिससे यह भारत में मौजूद इस पॉवर सैगमेंट की अन्य बाइकों से मुकाबला कर पाएगी।

हार्ले-डेविडसन भारत में लॉन्च करेगी 338 सीसी बाइक, रॉयल एनफील्ड और जावा के होगी टक्कर

जैसा कि पहले हमने बताया कि यह बाइक बेनेली से पॉवर यूनिट साक्षा करेगी, इसलिए माना जा रहा है कि इस बाइक में बेनेली 302एस का इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है।

हार्ले-डेविडसन भारत में लॉन्च करेगी 338 सीसी बाइक, रॉयल एनफील्ड और जावा के होगी टक्कर

बेनेली 302एस में 300 सीसी का पैरलल-ट्विन इंजन इस्तेमाल किया जाता है। यह इंजन 11,000 आरपीएम पर 37.5 बीएचपी का पॉवर और 9,750 आरपीएम पर 25.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल होता है।

हार्ले-डेविडसन भारत में लॉन्च करेगी 338 सीसी बाइक, रॉयल एनफील्ड और जावा के होगी टक्कर

हालांकि कंपनी ने अभी इस बाइक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। कंपनी की ओर से अभी इस बाइक का नाम भी सामने नहीं आया है। लेकिन लॉन्च के बाद यह बाइक भारत में रॉयल एनफील्ड 350, जावा मोटरसाइकिल और बेनेली इम्पीरियल 400 को टक्कर देगी।

हार्ले-डेविडसन भारत में लॉन्च करेगी 338 सीसी बाइक, रॉयल एनफील्ड और जावा के होगी टक्कर

वर्तमान समय में एंट्री लेवल पर हार्ले-डेविडसन अपनी स्ट्रीट 750 की बिक्री भारत में कर रही है। इस बाइक में 749 सीसी का इंजन लगा है, जो 57 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है।

हार्ले-डेविडसन भारत में लॉन्च करेगी 338 सीसी बाइक, रॉयल एनफील्ड और जावा के होगी टक्कर

इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है। हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट 750 की शुरुआती कीमत 5.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Harley Davidson new 338cc entry level motorcycle launch details Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X