हार्ले डेविडसन लो राइडर की कीमत का कंपनी ने किया खुलासा, 13.75 लाख रुपये रखी कीमत

अमेरिकन बाइक निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन ने भारत में अपनी वेबसाइट को अपडेट किया है और 2020 हार्ले डेविडसन लो राइडर और 2020 हार्ले डेविडसन लो राइडर एस की कीमत को अपडेट किया है।

हार्ले डेविडसन लो राइडर की कीमत का कंपनी ने किया खुलासा, 13.75 लाख रुपये रखी कीमत

कंपनी ने हार्ले डेविडसन लो राइडर की कीमत 13.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है, वहीं हार्ले डेविडसन लो राइडर एस की कीमत कंपनी ने 14.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है।

हार्ले डेविडसन लो राइडर की कीमत का कंपनी ने किया खुलासा, 13.75 लाख रुपये रखी कीमत

नई 2020 हार्ले डेविडसन लो राइडर की डिजाइन और स्टाइल को इसके पुराने 1970 के मॉडल से लिया गया है। नई लो राइडर के क्रूज डिजाइन, डुअल इंस्ट्रूमेंट गूज, हेडलाइट वाइजर क्रोम एग्जॉस्ट का डिजाइन उसी से प्रेरित है।

हार्ले डेविडसन लो राइडर की कीमत का कंपनी ने किया खुलासा, 13.75 लाख रुपये रखी कीमत

हार्ले डेविडसन लो राइडर के इंजन की बात करें तो इस बाइक में 1,745 सीसी की वी-ट्विन मिलवॉकी 107 इंजन लगाया गया है। लो राइडर का यह इंजन 3,000 आरपीएम पर 144 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

हार्ले डेविडसन लो राइडर की कीमत का कंपनी ने किया खुलासा, 13.75 लाख रुपये रखी कीमत

इस इंजन के साथ कंपनी ने 6-स्पीड का गियरबॉक्स दिया है। इसके फ्रेम में अभी भी क्लासिक सॉफ्टेल लाइन का इस्तेमाल हुआ है, लेकिन साथ ही हल्के वजन के चलते इस बाइक का रिस्पॉन्स बहुत ही अच्छा है।

हार्ले डेविडसन लो राइडर की कीमत का कंपनी ने किया खुलासा, 13.75 लाख रुपये रखी कीमत

इस बाइक में बहुत आसानी एडजस्ट किया जाने वाला मोनो शॉक रियर सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए इसके अगले पहिये में 4-पिस्टन फिक्स्ड कैपिलर डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में 2-पिस्टन फ्लोटिंग कैपिलर डिस्क ब्रेक दिया गया है।

हार्ले डेविडसन लो राइडर की कीमत का कंपनी ने किया खुलासा, 13.75 लाख रुपये रखी कीमत

आपको बता दें कि हार्ले डेविडसन लो राइडर एस, लो राइडर का ब्लैक्ड-आउट वर्जन है। हार्ले डेविडसन इसे ‘परफॉर्मेंस क्रूजर' के तौर पर भी जाना जाता है। इस बाइक में रिड्यूस फ्रेम रैक, इवर्टेड फ्रंट सस्पेंशन दिए गए हैं।

हार्ले डेविडसन लो राइडर की कीमत का कंपनी ने किया खुलासा, 13.75 लाख रुपये रखी कीमत

इसके अलावा इस बाइक में उठी हुई हैंडलबार और कास्ट एल्युमिनियम का इस्तेमाल किया है। लो राइड एस में मिलवॉकी-एट 114 का 1,745 सीसी का वी-ट्विन इंजन लगाया गया है।

हार्ले डेविडसन लो राइडर की कीमत का कंपनी ने किया खुलासा, 13.75 लाख रुपये रखी कीमत

यह इंजन 3,000 आरपीएम पर 145 न्यूटन मीटर का टॉर्क और 5,020 आरपीएम पर 87 बीएचपी का पॉवर प्रदान करता है। हार्ले डेविडसन लो राइडर एस का कार्ब वेट 287 किलो ग्राम है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Harley Davidson low rider price revealed engine features details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X