हार्ले डेविडसन आयरन 883 बीएस6 की कीमत का खुलासा, 51,000 रुपये हुई मंहगी

अमेरिका की बाइक निर्माता कंपनी हार्ले डेविडन ने अपनी आयरन 883 बीएस6 बाइक की कीमत का खुलासा कर दिया है। इस बाइक की कीमत 9.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। यह अपने मौजूदा मॉडल से 51,000 रुपये ज्यादा मंहगी है।

हार्ले डेविडसन आयरन 883 बीएस6 की कीमत का खुलासा, 51,000 रुपये हुई मंहगी

हार्ले डेविसन की इस बाइक में 883 सीसी का एयर-कूल्ड इवोल्यूशन इंजन इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन इलेक्ट्रॉनिक सिक्वेसिअल पोर्ट फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम (ईएसपीएफआई) के साथ आता है।

हार्ले डेविडसन आयरन 883 बीएस6 की कीमत का खुलासा, 51,000 रुपये हुई मंहगी

आयरन 883 का यह इंजन 50 बीएचपी का पॉवर और 70 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स देती है। इसके अलावा हार्ले ने इस बाइक में कोई बदलाव नहीं किया है।

हार्ले डेविडसन आयरन 883 बीएस6 की कीमत का खुलासा, 51,000 रुपये हुई मंहगी

इस बाइक में हैंडलबार माउंटेंड इलेक्ट्रॉनिक स्पीडोमीटर दिया गया है। इस स्पीडोमीटर में ऑडोमीटर, क्लॉक, डुअल ट्रिप मीटर, लो-फ्यूल इंडीकेटर, लो-ऑयल प्रेशर इंडीकेटर और इंजन डायग्नोस्टिक्स रीडआउट दिया गया है।

हार्ले डेविडसन आयरन 883 बीएस6 की कीमत का खुलासा, 51,000 रुपये हुई मंहगी

हार्ले की इस बाइक में दिया गया ब्लैक ट्रीटमेंट इस बाइक के लुक को बेहतरीन बना देता है। इस बाइक में लो-सीट और स्लैम्ड सस्पेंशन दिया गया है, जिससे राइडर को ज्यादा आराम मिलता है।

हार्ले डेविडसन आयरन 883 बीएस6 की कीमत का खुलासा, 51,000 रुपये हुई मंहगी

आयरन 883 बाइक सिंगल सीट विकल्प में आती है, लेकिन अब कंपनी इसमें पिलियन सीट का भी विकल्प दे रही है। इस बाइक की टक और रोल सीट डिजाइन बॉबर से ली गई है। इस बाइक में 9-स्पोक एलॉय व्हील दिए गए हैं।

हार्ले डेविडसन आयरन 883 बीएस6 की कीमत का खुलासा, 51,000 रुपये हुई मंहगी

कंपनी ने इस बाइक को चार रंग विकल्पों के साथ पेश किया है। इन रंगों में ब्लैक डेनिम, बर्राकुडा सिल्वर डेनिम, रिवर रॉक ग्रे और स्कॉर्केड ऑरेंज के साथ सिल्वर फ्लक्स रंग शामिल हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Harley Davidson Iron 883 BS6 model price revealed Rs 51,000 more expensive than BS4 models, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, March 25, 2020, 17:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X