Gurugram Dips 55% Traffic Fines: गुरुग्राम में ट्रैफिक चालानों में आई 55 प्रतिशत की कमी, जानें वजह

गुरुग्राम जिले में कोविड-19 प्रभाव के कारण पिछले वर्ष की तुलना में इस साल यातायात जुर्माने में लगभग 55 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने इस साल 14 दिसंबर तक काटे गए ट्रैफिक जुर्माने के आंकड़े जारी किए हैं।

Gurugram Dips 55% Traffic Fines: गुरुग्राम में ट्रैफिक चालानों में आई 55 प्रतिशत की कमी, जानें वजह

पुलिस आंकड़ों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस ने नो-एंट्री, नशे में ड्राइविंग, रेड लाइट जंप करने, गलत साइड पार्किंग, लेन बदलने, गलत पार्किंग और बिना हेलमेट के ड्राइविंग के लिए 2,16,199 चालान जारी किए हैं।

Gurugram Dips 55% Traffic Fines: गुरुग्राम में ट्रैफिक चालानों में आई 55 प्रतिशत की कमी, जानें वजह

आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर रहे लॉकडाउन के चलते इस साल गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने नशे में गाड़ी चलाने के लिए केवल 447 चालान जारी किए हैं, जबकि बीते साल 4,067 चालान जारी हुए थे।

Gurugram Dips 55% Traffic Fines: गुरुग्राम में ट्रैफिक चालानों में आई 55 प्रतिशत की कमी, जानें वजह

डीसीपी (ट्रैफिक), डी के भारद्वाज ने कहा कि "ट्रैफिक जुर्माने में भारी गिरावट के पीछे का कारण लॉकडाउन और कोविड -19 संक्रमण रहा है। सरकार ने कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए एक पूर्ण लॉकडाउन लगाया था।

Gurugram Dips 55% Traffic Fines: गुरुग्राम में ट्रैफिक चालानों में आई 55 प्रतिशत की कमी, जानें वजह

उन्होंने कहा कि "हमने गुरुग्राम में कोविड -19 मामलों में उछाल के कारण 'शराब पीकर गाड़ी चलाने' के खिलाफ अभियान बंद कर दिया है। संक्रमण के बीच, ट्रैफिक पुलिस अल्कोहल ब्रीथ एनालाइजर मशीन के उपयोग से बच रही है।"

Gurugram Dips 55% Traffic Fines: गुरुग्राम में ट्रैफिक चालानों में आई 55 प्रतिशत की कमी, जानें वजह

ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस साल 14 दिसंबर तक नो एंट्री के लगभग 2,303 मामले सामने आए और उनके चालान काटे गए हैं, वहीं साल 2019 की बात करें तो बीते साल में ऐसे कुल 5,337 मामले सामने आए थे।

Gurugram Dips 55% Traffic Fines: गुरुग्राम में ट्रैफिक चालानों में आई 55 प्रतिशत की कमी, जानें वजह

इसी तरह 2019 के दौरान 5,932 की तुलना में चालू वर्ष में रेड लाइट क्रॉस करने के लिए 1,206 जुर्माना वसूला गया। इस साल 38,000 लोगों को गलत साइड ड्राइविंग के लिए जुर्माना लगाया गया है। पिछले वर्ष यह आंकड़ा 47,594 था।

Gurugram Dips 55% Traffic Fines: गुरुग्राम में ट्रैफिक चालानों में आई 55 प्रतिशत की कमी, जानें वजह

इसी तरह, ट्रैफिक पुलिस ने इस साल लेन परिवर्तन के लिए 1,788 चालान जारी किए हैं, जबकि साल 2019 में यह आंकड़ा 25,721 का था। इस साल गलत पार्किंग के लिए पुलिस ने 35,813 चालान जारी किए हैं।

Gurugram Dips 55% Traffic Fines: गुरुग्राम में ट्रैफिक चालानों में आई 55 प्रतिशत की कमी, जानें वजह

वहीं पिछले साल यह आंकडा 88,716 चालान का था। इसके अलावा इस साल ट्रैफिक पुलिस ने 18,023 लोगों पर बिना हेलमेट के ड्राइविंग करने का जुर्माना लगाया गया है, जबकि साल 2019 में पुलिस ने 38,824 लोगों का चालान काटा था।

Gurugram Dips 55% Traffic Fines: गुरुग्राम में ट्रैफिक चालानों में आई 55 प्रतिशत की कमी, जानें वजह

डीसीपी भारद्वाज ने बताया कि "गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने नए साल की तैयारियां कर ली हैं। नए साल के जश्न से पहले हम शहर भर में विभिन्न हिस्सों और स्थानों पर नशे में अपराधियों पर नजर रखने के लिए कई यातायात कर्मियों को तैनात करेंगे।"

Gurugram Dips 55% Traffic Fines: गुरुग्राम में ट्रैफिक चालानों में आई 55 प्रतिशत की कमी, जानें वजह

उन्होंने कहा कि "मौजूदा समय में चल रही कोरोना वायरस महामारी के कारण, हम संक्रमण से बचने के लिए शराब मशीनों का उपयोग नहीं करेंगे। हालांकि अपराधियों को रोकने की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।"

Most Read Articles

Hindi
English summary
Gurugram Traffic Challan Dips 55 Percent This Year Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, December 18, 2020, 10:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X