Great Independence Day Ride: 5 दोस्त, 5 बॉर्डर, 5000 किलोमीटर और आजादी का जुनून, जानें

पांच दोस्त। 5 देशों की 5000 किलोमीटर की यात्रा और आजादी का जुनून। आजादी को फिर से एक नए तरीके से परिभाषित करने के लिए पांच दोस्त सड़क पर निकल पड़े और सिंगापुर से निकल कर पांच देशों की सीमा पार करते हुए पहुंचे गये भारत। उन्होंने इस बाइक राइड को 'ग्रेट इंडिपेंडेंस राइड' नाम दिया।

Great Independence Day Ride: 5 दोस्त, 5 बॉर्डर, 5000 किलोमीटर और आजादी का जूनून

निखिल कश्यप, भानु प्रताप सिंह, हरकीरत सिंह, दिव्या राघ और उनका पांच साल का बच्चा। यह भी अलग-अलग बैकग्राउंड से आते हैं और पिछले एक दशक से एक साथ यात्राएं कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस अनुभव को अब तक का सबसे अलग अनुभव बताया है।

Great Independence Day Ride: 5 दोस्त, 5 बॉर्डर, 5000 किलोमीटर और आजादी का जूनून

उन्होंने 15 अगस्त 2016 को सिंगापुर के भारतीय एम्बेसडर से अपनी सफर की शुरुआत की। लेकिन इस सफर मेंम्यांमार में अगस्त 2016 में भूकंप की वजह से उन्हें अपनी यात्रा वहीं रोकनी पड़ी। हालांकि उन्होंने अपनी यात्रा 2018 में फिर से शुरू की।

उन्होंने सिंगापुर, मलेशिया, थाईलैंड, म्यांमार जैसे देशों की यात्रा की और 21 दिन के सफर के बाद भारत पहुंच गये। उन्होंने अपने इस सफर को भारत के कलकत्ता में खत्म किया।

Great Independence Day Ride: 5 दोस्त, 5 बॉर्डर, 5000 किलोमीटर और आजादी का जूनून

इस दौरान उन्होंने कई भाषाओं, परम्पराओं, रीति-रिवाज, संस्कृति का अनुभव किया। उन्होंने अलग-अलग देशों में कई नए अनुभव भी किये जिसमें सिंगापुर में फार्मूला 1 ट्रैक पर राइड करना, मलेशिया में बिना कोई स्पीड लिमिट वाली मोटरवेज पर चलना, थाईलैंड में बाइक फेस्टिवल (बेटोंग बाइक वीक) में शामिल होना, म्यांमार में 20 लेन वाले हाईवे पर चलना आदि शामिल है।

Great Independence Day Ride: 5 दोस्त, 5 बॉर्डर, 5000 किलोमीटर और आजादी का जूनून

इसके साथ ही उन्होंने इस राइड में वर्ल्ड वार 2 के दौरान जापानी लोगों द्वारा बनाये गये 69 ब्रिज पार किये, दुनिया की सबसे महंगी हाईवे पर राइड किये, कर्क रेखा को पार किया और 1300 किलोमीटर लंबे एशियन हाईवे (जो कि टोक्यो से अफ्गानिस्तान कोरिया के रास्ते, चीन, सिंगापुर, भारत व पाकिस्तान तक फैला हुआ है) पर भी सफर किया।

Great Independence Day Ride: 5 दोस्त, 5 बॉर्डर, 5000 किलोमीटर और आजादी का जूनून

उन्होंने बताया कि देशभक्ति इस राइड का मुख्य कारण था। सभी लोग स्वतंत्रता दिवस पर हमारे महान देश के लिए कुछ करना चाहते थे इस लिए उन्होंने यह राइड की। वर्तमान में जहां हम सब कोविड-19 की वजह से अपने घरों में बंद है, ऐसे में उन्होंने यह ट्रेवललॉग घूमने की आजादी को समर्पित की है।

Great Independence Day Ride: 5 दोस्त, 5 बॉर्डर, 5000 किलोमीटर और आजादी का जूनून

उन्होंने यह राइड करने के लिए केटीएम ड्यूक 390 बाइक का चुनाव किया था और इसका कारण यह है कि इस बाइक स्पेयर, रिपेयर व उपकरण इन सभी पांच देशों में आसानी से मिल जाते हैं। ऐसे में अगर राइड के दुआरान बाइक को कुछ हो भी जाता तो किसी भी परेशानी से निपटा जा सकता था।

Great Independence Day Ride: 5 दोस्त, 5 बॉर्डर, 5000 किलोमीटर और आजादी का जूनून

ग्रेट इंडिपेंडेंस राइड का सोशल मीडिया पर ट्रेलर भी आ चुका है तथा जल्द ही यह एक मिनी सीरिज के रूप में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ सकती है। इसमें 21 दिन के सफर को 21 एपिसोड के रूप में दिखाया जाएगा। ड्राइवस्पार्क की तरफ से भी यह स्वतंत्रता दिवस 'घूमने की आजादी' के नाम!

Most Read Articles

Hindi
English summary
Great Independence Day Ride: 5 Friends 5 Borders 5000 kilometres. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X