GoZero Performance E-Bikes Range Launched: गोजीरो परफॉर्मेंस ई-बाइक रेंज भारत में हुई लॉन्च, जानें

ब्रिटिश इलेक्ट्रिक बाइक और लाइफस्टाइल ब्रांड गोजीरो मोबिलिटी ने भारतीय बाजार में अपनी प्रदर्शन ई-बाइसिकल की एक नई लाइन लॉन्च की है। इस लाइन अप को कंपनी ने 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर बाजार में उतारा है।

GoZero Performance E-Bikes Range Launched: गोजीरो परफॉर्मेंस ई-बाइक रेंज भारत में हुई लॉन्च, जानें

वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 34,999 रुपये गई है। ब्रिटिश इलेक्ट्रिक बाइक मेकिंग कंपनी ने भारत में तीन मॉडल पेश किए हैं, जिनमें स्केलिंग, स्केलिंग लाइट और स्केलिंग प्रो शामिल हैं। इसमें स्केलिंग की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है।

GoZero Performance E-Bikes Range Launched: गोजीरो परफॉर्मेंस ई-बाइक रेंज भारत में हुई लॉन्च, जानें

वहीं स्केलिंग लाइट की कीमत 24,999 और इसके टॉप मॉडल स्केलिंग प्रो की कीमत 34,999 रुपये रखी गई है। कंपनी का कहना है कि यह नई बाइक ग्रेट ब्रिटेन में डिजाइन की गई हैं और भारत में निर्मित हैं। यह इंडो-ब्रिटिश शिल्प कौशल का एक आदर्श मिश्रण हैं।

GoZero Performance E-Bikes Range Launched: गोजीरो परफॉर्मेंस ई-बाइक रेंज भारत में हुई लॉन्च, जानें

जानकारी के अनुसार स्केलिंग और स्केलिंग प्रो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराई जाएंगी, जबकि स्केलिंग लाइट कंपनी की वेबसाइट और अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

GoZero Performance E-Bikes Range Launched: गोजीरो परफॉर्मेंस ई-बाइक रेंज भारत में हुई लॉन्च, जानें

गोजीरो मोबिलिटी के सीईओ अंकित कुमार ने इस मौके पर कहा कि "कोरोना महामारी ने लोगों को स्वास्थ्य को गंभीरता से लेने के लिए प्रेरित किया है। हमने वैश्विक स्तर पर ई-बाइक की बिक्री में अचानक वृद्धि देखी है। गोजीरो में हमारा मुख्य उद्देश्य लगातार असाधारण उत्पादों को विकसित करना है।"

GoZero Performance E-Bikes Range Launched: गोजीरो परफॉर्मेंस ई-बाइक रेंज भारत में हुई लॉन्च, जानें

उन्होंने आगे कहा कि "इस साल कंपनी द्वारा बनाई गई स्केलिंग के प्रो वैरिएंट को लॉन्च कर रही है। एक्टिव परफॉर्मेंस के साथ फिट सीरीज और ग्राहकों के लिए नई टोल-फ्री लाइनों को जारी करने की श्रृंखला कंपनी ने शुरू की है।"

GoZero Performance E-Bikes Range Launched: गोजीरो परफॉर्मेंस ई-बाइक रेंज भारत में हुई लॉन्च, जानें

कुमार ने कहा कि "कंपनी 8 नवंबर से स्केलिंग बाइक सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर शुरू कर रही है। 12 नवंबर से अमेजन के ऑर्डर और डिलीवरी 25 नवंबर से शुरू की जाएगी। वहीं मेक फिट सीरीज 10 नवंबर से शुरू होगी और डिलीवरी 20 नवंबर से शुरू होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
GoZero Mobility Launched Performance E-Bikes Range In India Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, November 7, 2020, 16:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X